Details Edit
Large TB;
Entry# 1928103-0
Details Edit
no description available
Entry# 2328738-0


11464/Jabalpur - Somnath Express (Via Itarsi) (PT)
જબલપુર - સોમનાથ એક્સપ્રેસ (ઇટારસી મારફતે)     जबलपुर - सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया इटारसी)

JBP/Jabalpur Junction --> SMNH/Somnath

Availability Calendar
Search JBP to SMNH
Return# 11463
PDF Download
Latest News
(You need to double-check/verify this info yourself)
▪️ Train departing Jabalpur on 01.08.19 will be diverted via Anand - Dakor - Godhra
Thu Aug 01, 2019 (08:07PM)
Pantry/Catering
✕ Pantry Car
✓ On-board Catering
✓ E-Catering
Updated: Jul 02 (11:20) by 12649⭐️ KSK ⭐️12650^~
Dep:
Arr:
Rating: 3.8/5 (53 votes)
cleanliness - good (9)
punctuality - good (9)
food - good (8)
ticket avbl - good (9)
u/r coach - good (6)
railfanning - good (9)
safety - good (9)
LHB Rake

Rake/Coach Position

  0
  L
  1
EOG
  2
 GS
  3
 GS
  4
 H1
  5
 A1
  6
 B1
  7
 B2
  8
 B3
  9
 B4
 10
 B5
 11
 S1
 12
 S2
 13
 S3
 14
 S4
 15
 S5
 16
 S6
 17
 S7
 18
 S8
 19
 S9
 20
S10
 21
 GS
 22
EOG
  ET
News
PNR
Forum
Time-Table
Availability
Fare Chart
Map
Arr/Dep History
Trips
Gallery
ΣChains
X/O
Timeline
Train Pics
Tips

Train News

Page#    100 News Items  next>>
  
Sep 15 (07:24) रेल यात्रियों को नहीं मिल रही शयनयान टिकट की सुविधा (naidunia.jagran.com)
IR Affairs
WCR/West Central
0 Followers
1105 views

News Entry# 391069  Blog Entry# 4428361   
  Past Edits
Sep 15 2019 (07:25)
Station Tag: Jabalpur Junction/JBP added by Adittyaa Sharma^~/1421836
Stations:  Jabalpur Junction/JBP  
Posted by: Adittyaa Sharma^~ 14144 news posts
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधिआप ट्रेन के सामान्य कोच से कहीं जाना चाह रहे हैं और ट्रेन में भीड़ अत्यधिक है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आप रेलवे से अनारक्षित शयनयान टिकट लेकर उस स्टेशन तक आरक्षित डिब्बे में सफर कर सकते हैं जिसपर आपको किसी तरह का चार्ज टीटीई को नहीं देना पड़ेगा। शर्त यह रहेगी कि आपका सफर दिन में ही हो। यह नियम रेलवे द्वारा ही बनाया गया है लेकिन जानकारी के अभाव में इसका लाभ यात्री नहीं ले रहे हैं। वहीं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी ऐसे नियम की जानकारी नहीं है जिसके कारण कर्मचारी भी ऐसी कोई टिकट यात्री को देने से मना कर देते हैं।2016 में बना यह नियम कुछ जोन ने अपने स्तर पर बंद कर दिया है क्योंकि इससे आरक्षित डिब्बे में अनावश्यक रूप से भीड़ बढ़ रही थी, लेकिन अब भी कुछ ट्रेनों में यह नियम लागू है। दरअसल, पूर्व में...
more...
आरक्षित डिब्बे में सामान्य टिकटधारी यात्रियों के चढ़ने से रेलवे को राजस्व की हानि हो रही थी। यह समस्या और परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने अनारक्षित शयनयान टिकट का विकल्प ढूंढा। जिसके बाद सभी जोन को इस नियम को लागू करने दिशा निर्देश दिए गए। इस सुविधा को 2019 तक के लिए भी बढ़ाया गया था। रेलवे ने इस नियम के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं। इस संबंध में जब वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत शर्मा से जानकारी मांगनी चाही तो उन्हे इस नियम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जबकि जबलपुर रेलवे स्टेशन के उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) ने यह नियम के बारे में जानकारी दे दी। इससे साफ जाहिर होता है कि रेलवे के नियमों की जानकारी खुद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के पास ही नहीं रहती तो वे इसका पालन कैसे कराएंगे।यह हैं नियमः-शयनयान श्रेणी के लिए अनारक्षित टिकट चिन्हित ट्रेन और स्टेशनों के लिए ही जारी होते हैं। इसका समय भी निर्धारित है। इसके तहत 200 किलोमीटर के अंदर ही यह टिकट सामान्य टिकट खिड़की से ही जारी होते हैं।-अनारक्षित शयनयान टिकटधारी सीट या बर्थ के लिए दावा नहीं कर सकते। यह टीटीई और चेकिंग स्टॉफ पर निर्भर रहेगा कि वह सीट खाली होने पर ही आरक्षण शुल्क लेकर सीट उपलब्ध कराएगा।-जबलपुर जोन में यह टिकट प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे के मध्य गुजरने वाली ट्रेनों के लिए जारी किए जाते हैं।इन ट्रेनों में है सुविधाःजबलपुर रेलवे स्टेशन में कुछ यात्री अनारक्षित शयनयान (स्लीपर) टिकट लेने टिकट खिड़की पर आते तो हैं लेकिन उन्हें इस प्रकार की कोई भी सुविधा होने से मना कर दिया जाता है। जबकि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो मौजूदा ट्रेनों पर यह सुविधा दी जा रही है। जिसमें 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में जबलपुर से हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक और 12189 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकोशल एक्सप्रेस में जबलपुर से सतना तक अनारक्षित शयनयान टिकट की सुविधा है। जिसमें यात्री सामान्य टिकट की राशि के अलावा शयनयान चार्ज देकर टिकट ले सकता है और टीटीई यात्री से न तो जुर्माना वसूल सकता है और न ही किसी प्रकार का चार्ज। इसका अधिकतम किराया 150 रुपए निर्धारित किया गया है। #jabalpur news
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
आप ट्रेन के सामान्य कोच से कहीं जाना चाह रहे हैं और ट्रेन में भीड़ अत्यधिक है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आप रेलवे से अनारक्षित शयनयान टिकट लेकर उस स्टेशन तक आरक्षित डिब्बे में सफर कर सकते हैं जिसपर आपको किसी तरह का चार्ज टीटीई को नहीं देना पड़ेगा। शर्त यह रहेगी कि आपका सफर दिन में ही हो। यह नियम रेलवे द्वारा ही बनाया गया है लेकिन जानकारी के अभाव में इसका लाभ यात्री नहीं ले रहे हैं। वहीं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी ऐसे नियम की जानकारी नहीं है जिसके कारण कर्मचारी भी ऐसी कोई टिकट यात्री को देने से मना कर देते हैं।
2016 में बना यह नियम कुछ जोन ने अपने स्तर पर बंद कर दिया है क्योंकि इससे आरक्षित डिब्बे में अनावश्यक रूप से भीड़ बढ़ रही थी, लेकिन अब भी कुछ ट्रेनों में यह नियम लागू है। दरअसल, पूर्व में आरक्षित डिब्बे में सामान्य टिकटधारी यात्रियों के चढ़ने से रेलवे को राजस्व की हानि हो रही थी। यह समस्या और परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने अनारक्षित शयनयान टिकट का विकल्प ढूंढा। जिसके बाद सभी जोन को इस नियम को लागू करने दिशा निर्देश दिए गए। इस सुविधा को 2019 तक के लिए भी बढ़ाया गया था। रेलवे ने इस नियम के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं। इस संबंध में जब वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत शर्मा से जानकारी मांगनी चाही तो उन्हे इस नियम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जबकि जबलपुर रेलवे स्टेशन के उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) ने यह नियम के बारे में जानकारी दे दी। इससे साफ जाहिर होता है कि रेलवे के नियमों की जानकारी खुद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के पास ही नहीं रहती तो वे इसका पालन कैसे कराएंगे।
यह हैं नियमः
-शयनयान श्रेणी के लिए अनारक्षित टिकट चिन्हित ट्रेन और स्टेशनों के लिए ही जारी होते हैं। इसका समय भी निर्धारित है। इसके तहत 200 किलोमीटर के अंदर ही यह टिकट सामान्य टिकट खिड़की से ही जारी होते हैं।
-अनारक्षित शयनयान टिकटधारी सीट या बर्थ के लिए दावा नहीं कर सकते। यह टीटीई और चेकिंग स्टॉफ पर निर्भर रहेगा कि वह सीट खाली होने पर ही आरक्षण शुल्क लेकर सीट उपलब्ध कराएगा।
-जबलपुर जोन में यह टिकट प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे के मध्य गुजरने वाली ट्रेनों के लिए जारी किए जाते हैं।
इन ट्रेनों में है सुविधाः
जबलपुर रेलवे स्टेशन में कुछ यात्री अनारक्षित शयनयान (स्लीपर) टिकट लेने टिकट खिड़की पर आते तो हैं लेकिन उन्हें इस प्रकार की कोई भी सुविधा होने से मना कर दिया जाता है। जबकि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो मौजूदा ट्रेनों पर यह सुविधा दी जा रही है। जिसमें 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में जबलपुर से हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक और 12189 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकोशल एक्सप्रेस में जबलपुर से सतना तक अनारक्षित शयनयान टिकट की सुविधा है। जिसमें यात्री सामान्य टिकट की राशि के अलावा शयनयान चार्ज देकर टिकट ले सकता है और टीटीई यात्री से न तो जुर्माना वसूल सकता है और न ही किसी प्रकार का चार्ज। इसका अधिकतम किराया 150 रुपए निर्धारित किया गया है।
  
पलपल संवाददाता, जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर में ट्रेनों की मरम्मत व रखरखाव में किस हददर्जे की लापरवाही बरती जा रही है, इसकी एक बानगी आज शुक्रवार 13 सितम्बर को सुबह 11.30 बजे उस समय प्लेटफार्म नंबर पर नजर आयी, जब प्लेटफार्म पर खड़े कोच के जनरल कोच में एक महिला टायलेट गई, इस टायलेट की खिड़की टूटी थी, उसमें लगा प्लाईवुड गायब था, जिसमें से प्लेटफार्म पर खड़ा एक युवक टायलेट के अंदर तांकझांक करने लगा, जिसे देख महिला ने चिल्लाया तो वह भाग खड़़ा हुआ, उसने घटना की जानकारी अन्य यात्रियों को दी, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. लोगों का कहना था कि लगता है कि रेलवे महिलाओं के आत्म-सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
घटना के
...
more...
संबंध में बताया जाता है कि गाड़़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस का रैक आज शुक्रवार 13 सितम्बर की सुबह 11 बजे के लगभग प्लेटफार्म नंबर 6 पर लाया गया. रैक के लगते ही यात्री इइसमं सवार हने लगे. लगभग 11.20 बजे इसके जनरल कोच क्रमांक 17406/सी में एक महिला यात्री टॉयलेट गई, जैसे ही वह अंदर गई, वैसे ही चीख मारकर बाहर भागी और अपने रिश्तेदारों व अन्य यात्रियों को बताया कि टायलेट के जाने के बाद प्लेटफार्म पर खड़ा एक युवक टायलेट के अंदर तांकाझांकी कर रहा था, उसके चीखते ही वह भाग निकला. खिड़की ओपन थी, उसमें लगा प्लाईवुड तक गायब था.
जबलपुर कोचिंग काम्पलेक्स में ऐसा कैसे हुआ मेंटेनेंस
बताया जाता है कि सोमनाथ एक्सप्रेस का रैक कोचिंग काम्पलेक्स में पूरी तरह से फिट करके प्लेटफार्म पर लगाया गया था, लेकिन लगातार यह बात सामने आ रही है कि जबलपुर में यात्री सुरक्षा व उसके संरक्षा के साथ तो रखरखाव में खिलवाड़ किया ही जाता है, लेकिन अब तक महिलाओं के मान सम्मान के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है. सोमनाथ एक्सप्रेस के इस कोच के टायलेट की खिड़की पूरी तरह टूटी थी, उसे क्यों नजरअंदाज किया गया, क्या उसमें कोई प्लास्टिक का टुकड़ा या प्लाईवुड नहीं लगाई जा सकती थी. पीडि़त यात्री ने घटना की शिकायत रेलमंत्री से करने की बात कही है.
  
Sep 03 (13:22) JBP SMNH to run via Chhayapuri from December (wcr.indianrailways.gov.in)
Other News
IR Press Release
0 Followers
3118 views

News Entry# 390146  Blog Entry# 4417572   
  Past Edits
Sep 03 2019 (13:22)
Station Tag: Vadodara Junction/BRC added by Montez~/1161764

Sep 03 2019 (13:22)
Station Tag: Chhayapuri/CYI added by Montez~/1161764

Sep 03 2019 (13:22)
Station Tag: Somnath/SMNH added by Montez~/1161764

Sep 03 2019 (13:22)
Station Tag: Jabalpur Junction/JBP added by Montez~/1161764

Sep 03 2019 (13:22)
Train Tag: Jabalpur - Somnath Express (via Bina)/11466 added by Montez~/1161764

Sep 03 2019 (13:22)
Train Tag: Somnath - Jabalpur Express (via Bina)/11465 added by Montez~/1161764

Sep 03 2019 (13:22)
Train Tag: Jabalpur - Somnath Express (Via Itarsi)/11464 added by Montez~/1161764

Sep 03 2019 (13:22)
Train Tag: Somnath - Jabalpur Express (Via Itarsi)/11463 added by Montez~/1161764
Posted by: Montez~ 74 news posts
JBP SMNH to run via Chhayapuri from December
  
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधिजबलपुर से सोमनाथ के बीच चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस में एक और बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन बड़ोदरा नहीं जाएगी। दरअसल कुछ दिन पूर्व ही रेलवे ने इस ट्रेन के शुक्रवार और शनिवार के तय फेरे को बदला दिया था, जिससे अभी तक यात्री परेशान हैं। रेलवे के मुताबिक 17 दिसंबर से जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 11464-63 को बड़ोदरा नहीं ले जाया जाएगा। वहीं सोमनाथ एक्सप्रेस 11466 ट्रेन 20 दिसंबर से और 11465 ट्रेन 21 दिसंबर से बड़ोदरा नहीं जाएगी। इस ट्रेना को भी छायापुर स्टेशन तक ही ले जाया जाएगा। यह स्टेशन आणंद और देरोल स्टेशन के बीच आता है। दरअसल 4 माह पूर्व होने वाले रेलवे रिजर्वेशन को देखते हुए रेलवे ने अभी से यह जानकारी जारी कर दी है। #jabalpur news
जबलपुर।
...
more...
नईदुनिया प्रतिनिधि
जबलपुर से सोमनाथ के बीच चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस में एक और बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन बड़ोदरा नहीं जाएगी। दरअसल कुछ दिन पूर्व ही रेलवे ने इस ट्रेन के शुक्रवार और शनिवार के तय फेरे को बदला दिया था, जिससे अभी तक यात्री परेशान हैं।
रेलवे के मुताबिक 17 दिसंबर से जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 11464-63 को बड़ोदरा नहीं ले जाया जाएगा। वहीं सोमनाथ एक्सप्रेस 11466 ट्रेन 20 दिसंबर से और 11465 ट्रेन 21 दिसंबर से बड़ोदरा नहीं जाएगी। इस ट्रेना को भी छायापुर स्टेशन तक ही ले जाया जाएगा। यह स्टेशन आणंद और देरोल स्टेशन के बीच आता है। दरअसल 4 माह पूर्व होने वाले रेलवे रिजर्वेशन को देखते हुए रेलवे ने अभी से यह जानकारी जारी कर दी है।
  
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस दिसंबर से छायापुरी स्टेशन से होकर चलेगी। यह ट्रेन बड़ोदरा स्टेशन नहीं जाएगी। छायापुरी स्टेशन आनंद जंक्शन और देरोल स्टेशन के बीच पड़ता है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर से जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (11464/11463) व 20 दिसंबर से सोमनाथ एक्सप्रेस (11466) और 21 दिसंबर से सोमनाथ एक्सप्रेस (11465) छायापुरी स्टेशन से होकर चलेगी। इसके कारण उक्त ट्रेन के समय में कुछ स्टेशनों पर मामूली बदलाव किया है। सोमनाथ-जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (11463/11465) अहमदाबाद स्टेशन पर शाम 6.30 बजे, मेहमदावाद खेड़ा रोड़ पर शाम 7.39 बजे, नाडियाड में शाम 7.55 बजे, आनंद जंक्शन पर रात 8.15 बजे, छायापुरी में रात 9.08 बजे व दरोल स्टेशन पर रात 9.51 बजे रुकेगी। इसी तरह जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (11464/11466) छायापुरी में तड़के 5.05 बजे, देरोल स्टेशन पर तड़के 4.29 बजे रुकेगी। बाकी के स्टेशनों पर उक्त ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।...
more...
 #fsda fsda f
भोपाल।
भोपाल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस दिसंबर से छायापुरी स्टेशन से होकर चलेगी। यह ट्रेन बड़ोदरा स्टेशन नहीं जाएगी। छायापुरी स्टेशन आनंद जंक्शन और देरोल स्टेशन के बीच पड़ता है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर से जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (11464/11463) व 20 दिसंबर से सोमनाथ एक्सप्रेस (11466) और 21 दिसंबर से सोमनाथ एक्सप्रेस (11465) छायापुरी स्टेशन से होकर चलेगी। इसके कारण उक्त ट्रेन के समय में कुछ स्टेशनों पर मामूली बदलाव किया है। सोमनाथ-जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (11463/11465) अहमदाबाद स्टेशन पर शाम 6.30 बजे, मेहमदावाद खेड़ा रोड़ पर शाम 7.39 बजे, नाडियाड में शाम 7.55 बजे, आनंद जंक्शन पर रात 8.15 बजे, छायापुरी में रात 9.08 बजे व दरोल स्टेशन पर रात 9.51 बजे रुकेगी। इसी तरह जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (11464/11466) छायापुरी में तड़के 5.05 बजे, देरोल स्टेशन पर तड़के 4.29 बजे रुकेगी। बाकी के स्टेशनों पर उक्त ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Page#    100 News Items  next>>

Go to Full Mobile site