Details Edit
Large TB;
Entry# 1550740-0
Details Edit
Medium; Side View; Large TB; EOG/SLR; Outside of Train; Moving Straight;
Entry# 3128398-0


19165/Ahmedabad - Darbhanga Sabarmati Express (PT)
અમદાવાદ - દરભંગા સાબરમતી એક્સપ્રેસ     अहमदाबाद - दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस

ADI/Ahmedabad Junction --> DBG/Darbhanga Junction

Availability Calendar
Search ADI to DBG
Return# 19166
PDF Download
Latest News
(You need to double-check/verify this info yourself)
Running with SX1➡️Running with BE1, placed btwn B2 & S1.➡️Aungmented with an additional chair car coach CE1➡ JCO 31.07.19 Will be Diverted Via Barabanki - Gorakhpur - Narkatiaganj - Sikta - Raxaul - Sitamarhi - Darbhanga.
Fri Aug 02, 2019 (01:02AM)
Pantry/Catering
✕ Pantry Car
✕ On-board Catering
✓ E-Catering
Recently included in IRCTC E-Catering list
Updated: Jul 01 (15:09) by Shaurya117^~
Dep:
Arr:
Rating: 2.9/5 (79 votes)
cleanliness - average (14)
punctuality - average (14)
food - average (10)
ticket avbl - average (14)
u/r coach - average (8)
railfanning - good (14)
safety - good (13)
ICF Rake

Rake/Coach Position

  0
  L
  1
SLR
  2
 GS
  3
 GS
  4
 A1
  5
 B1
  6
 B2
  7
 S1
  8
 S2
  9
 S3
 10
 S4
 11
 S5
 12
 S6
 13
 S7
 14
 S8
 15
 S9
 16
S10
 17
S11
 18
S12
 19
S13
 20
 GS
 21
 GS
 22
SLR
 BRC
News
PNR
Forum
Time-Table
Availability
Fare Chart
Map
Arr/Dep History
Trips
Gallery
ΣChains
X/O
Timeline
Train Pics
Tips

Train News

Page#    49 News Items  <<prev  next>>
  
ग्वालियर: उत्तर मध्य रेलवे के भिंड-इटावा रेल खंड को शुरू हुए दो वर्ष से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक इस मार्ग पर यात्रिओं की सुविधा के नाम पर केवल दो ही ट्रेन चल रही हैं|
इनमे से एक तो केवल भिंड-इटावा के बीच पैसेंजर ट्रेन ही है वहीँ दूसरी ट्रेन इटावा-झाँसी इंटरसिटी है| छह ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर इस रूट से चलाने का प्रस्ताव जोनल ऑफिस इलाहाबाद से रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया, लेकिन उस पर अभी तक कोई स्वीकृति नहीं मिली है| इसके अलावा इस मार्ग दो नई ट्रेनें चलाने की भी योजना है| यह बात 21 फ़रवरी को जम्मू-दुर्ग का ठहराव के समय झाँसी मण्डल से अधिकारियों ने कही|
उन्होंने
...
more...
आगे कहा कि इस मार्ग के शुरू होने से ग्वालियर से कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद और कोलकाता जैसे शहरों तक जल्दी पहुंचा जा सकेगा, जिससे यात्रियों का पैसा और समय दोनों बचेंगें|
इन ट्रेनों के प्रस्ताव भेजे हैं
19053/54 सूरत - मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
15045/46 गोरखपुर - ओखा एक्सप्रेस
11111/12 सुशासन एक्सप्रेस
11123/24 बरौनी - ग्वालियर मेल
19165/66 अहमदाबाद - दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस
19167/68 अहमदाबाद - वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस
इस मार्ग पर प्रस्तावित नई ट्रेन
ग्वालियर/झाँसी से अगरतला
इंदौर-पटना अन्तोदय

25 Public Posts - Fri Feb 22, 2019

1 Public Posts - Tue Feb 26, 2019

  

  

  

  

  
  
Jun 30 2018 (09:31) दो से आलमनगर में भी रुकेगी लखनऊ मेल,तीन से हफ्ते में चार दिन चलेगी एसी डबल डेकरगोमती नगर में होगा बाघ एक्सप्रेस का ठहराव (epaper.jagran.com)
New/Special Trains
NER/North Eastern
0 Followers
54360 views

News Entry# 343706  Blog Entry# 3588032   
  Past Edits
Jun 30 2018 (09:36)
Train Tag: Anand Vihar Terminal - Lucknow Jn. AC Double Decker Express/12584 added by ☆अलविदा गोंडा मीटरगेज ■☆*^~/206964

Jun 30 2018 (09:36)
Train Tag: Lucknow Jn. - Anand Vihar Terminal AC Double Decker Express/12583 added by ☆अलविदा गोंडा मीटरगेज ■☆*^~/206964

Jun 30 2018 (09:32)
Station Tag: Alamnagar/AMG added by ☆अलविदा गोंडा मीटरगेज ■☆*^~/206964

Jun 30 2018 (09:31)
Station Tag: Gomti Nagar/GTNR added by ☆अलविदा गोंडा मीटरगेज ■☆*^~/206964

Jun 30 2018 (09:31)
Station Tag: Lucknow Junction NER/LJN added by ☆अलविदा गोंडा मीटरगेज ■☆*^~/206964

Jun 30 2018 (09:31)
Station Tag: Lucknow Charbagh NR/LKO added by ☆अलविदा गोंडा मीटरगेज ■☆*^~/206964
Posted by: ♤The Silent Traveller ♧♤*^~ 10185 news posts
समय पर चलना भूली गोमती एक्सप्रेस1लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस का संचालन लगातार बिगड़ रहा है। यह ट्रेन रात ढाई से तीन बजे के बीच लखनऊ आ रही है। जबकि लखनऊ से गोमती एक्सप्रेस सुबह नौ से 10 बजे के बीच रवाना हो रही है। चारबाग स्टेशन पर यात्री टेन के लिए परेशान हो रहे हैं। यात्रियों ने इसकी शिकायत दर्ज करायी है। उधर रेलवे ट्रेनों के देरी से आने पर भी सिस्टम में गलत फीडिंग कर रहा है। जिससे यात्रियों को रिफंड न मिल सके। शुक्रवार को ट्रेन 14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नई दिल्ली से 5:15 घंटे की देरी से लखनऊ के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को रिफंड इसलिए नहीं मिल सका।तीन से हफ्ते में चार दिन चलेगी एसी डबल डेकरगोमती नगर में होगा बाघ एक्सप्रेस का ठहरावजासं, लखनऊ : गोमती एक्सप्रेस की लेट लतीफी से परेशान यात्रियों को...
more...
रेलवे का यह निर्णय राहत दे सकता है। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से आनंद विहार के बीच चलने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन का संचालन सप्ताह में चार दिन करने का निर्णय लिया है। तीन जुलाई से एसी डबल डेकर ट्रेन मंगलवार व गुरुवार को भी चलेगी। अभी यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को ही चलती है। 1पूवरेत्तर रेलवे प्रशासन ने एसी डबल डेकर का संचालन सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर पांच दिन करने का प्रस्ताव जोनल मुख्यालय को भेजा था। जोनल ने इसे रेलवे बोर्ड को सौंप दिया। बोर्ड ने शुक्रवार को एसी डबल डेकर का संचालन सप्ताह में चार दिन करने का आदेश दे दिया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि इस ट्रेन के चार दिन चलने से यात्रियों के लिए एक और विकल्प उपलब्ध होगा। 1दो को मऊ तक जाएगी कृषक: रेलवे प्रशासन जखनिया और सादात स्टेशनों के बीच ब्लॉक लेकर निर्माण कार्य करेगा। इस कारण एक जुलाई को लखनऊ से रवाना होने वाली ट्रेन 15008 कृषक एक्सप्रेस दो को मऊ स्टेशन पहुंचकर निरस्त हो जाएगी। जबकि ट्रेन 15007 कृषक एक्सप्रेस दो जुलाई को मऊ से ही लखनऊ वापस रवाना कर दी जाएगी।जागरण संवाददाता, लखनऊ : नई दिल्ली से लखनऊ आने वाले राजाजीपुरम और आसपास के लोगों को दो जुलाई से बड़ी राहत मिलेगी। लखनऊ मेल का ठहराव दो जुलाई से आलमनगर स्टेशन पर भी होगा। जबकि बाघ एक्सप्रेस भी दो जुलाई से गोमती नगर रुकेगी। हालांकि यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए ही लागू किया गया है। इसे परीक्षण के बाद स्थायी किया जाएगा। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल में यह ठहराव अभी नहीं दिया जाएगा। 1लखनऊ मेल दो जुलाई से आलमनगर स्टेशन पर सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी। जबकि 6:26 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन के ठहराव से राजाजीपुरम, पारा सहित कई इलाकों में लोगों को राहत मिलेगी। राजाजीपुरम के निवासी कई साल से लखनऊ मेल और चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के ठहराव की मांग करते आ रहे हैं।प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस आज निरस्त1रेलवे ने प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस के कई दिनों से लगातार देरी से चलने के कारण इसे एक फेरे के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहेगी। जबकि ट्रेन 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस भी शुक्रवार को लखनऊ के लिए रवाना नहीं हो सकी। 1देर से आईं यह ट्रेनें 1शुक्रवार को कई ट्रेनें देरी से पहुंची। ट्रेन 15652 18:30 घंटे देरी से आई। इसके अलावा 14523 हरिहरनाथ एक्सप्रेस नौ घंटे, 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 7:30 घंटे, 19165 साबरमती एक्सप्रेस 6:30 घंटे, 15057 गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 12:30 घंटे, 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 10:30 घंटे, 14674 शहीद एक्सप्रेस छह घंटे, 12369 कुंभ एक्सप्रेस पांच घंटे, 04414 आनंद विहार लखनऊ स्पेशल 5:30 घंटे की देरी से आई।रेलवे बोर्ड ने पांच की जगह चार दिन चलाने की मंजूरी दी
  
यात्रियों को नहीं मिल रही राहत
गर्मी में ट्रेनों में एसी खराब और पानी न होने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर रेलवे अधिकारियों से यात्री शिकायत हो रही हैं, लेकिन समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, समस्याओं से जूझ रहे यात्री ट्रेनों में चेन पुलिंग करने पर मजबूर है, जिससे ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं।
शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से लेकर नियमित ट्रेनों में यात्रियों ने गंदगी, कॉक्रोच, बदबू, लेटलतीफी और पानी की समस्या की शिकायतें दर्ज हुई। इसमें ट्रेन 19305 इंदौर-गोवाहटी एक्सप्रेस
...
more...
के यात्री एसपी सिंह ने पानी न होने की शिकायत की। चारबाग में भी ट्रेन देरी से पहुंची थी, इसके चलते ट्रेन को सिग्नल जल्दी मिल गया और ट्रेन चलने लगी। तभी यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन खड़ी कर दी और स्टेशन पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया।
ट्रेन में पानी भरने के बाद यात्रियों ने ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया। वहीं, ट्रेन 18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में भी यात्री करन कुमार ने और ट्रेन 15203 बरौनी-लखनऊ के एसी कोच में सफर करने वाले एके पांडेय ने पानी की कमी को लेकर शिकायत की।
कॉक्रोच और गंदगी से जूझ रहे यात्री
पटरियों की मरम्मत ने इन दिनों ट्रेनों की रफ्तार थाम रखी है। इसके चलते ट्रेनें आये दिन देरी से अपने गंतव्य पहुंच रही है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, लेटलतीफी के चलते ट्रेनों की साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है। शुक्रवार ट्रेन 15058 आनंद विहार-गोरखपुर के एसी कोच में कॉक्रोच और खटमल यात्रियों की परेशानी का सबब बन गए। ट्रेन 13050 डुप्लीकेट पंजाब मेल में सिंक का पानी टपकने से पूरे कोच में गंदगी का माहौल था। स्टेशनों पर शिकायत के बाद भी ट्रेन की सफाई नहीं हुई। लेटलतीफी को लेकर भी यात्रियों ने टिवटर पर शिकायतें की।
----------------------------------
लोहित समेत दर्जनों ट्रेनें प्रभावित, गोमती देरी से हुई रवाना, हंगामा
लखनऊ। ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिये परेशानी बनी हुई है। यात्रियों की तमाम शिकायतों के बाद भी ट्रेनें अपने ओरिजनेटिंग स्टेशन से ही लेट चल रही है। शुक्रवार को लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस फिर देरी से रवाना हुई। अधिकारियों ने बताया कि नईदिल्ली से देरी से आने के चलते गोमती की साफ-सफाई और मरम्मत समय पर नहीं हो पाई थी, जिसके चलते ट्रेन को देरी से रवाना किया गया। ट्रेन 12419 गोमती एक्सप्रेस लखनऊ से सुबह के छह बजे की जगह 9.30 बजे रवाना हुई।
इन ट्रेनों का संचालन बिगड़ा
शुक्रवार को चारबाग रेलवे स्टेशन देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों में 15652 लोहित एक्सप्रेस 18.15 घंटे, 01683 भोपाल-लखनऊ जंक्शन 16.30 घंटे, 15705 चंपारन हमसफर एक्सप्रेस 14 घंटे, 15057 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 12.30 घंटे, 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस 10.15 घंटे, 14523 मुजफ्फरपुर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 9 घंटे, 12180 आगरा कैंट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी 8 घंटे, 12558 जम्मू-गोरखपुर एक्सप्रेस 7.15 घंटे, 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस व 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 7 घंटे एवं 19165 साबरमती एक्सप्रेस 6.15 घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा कई अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें देरी से पहुंची, जिनमें 04414 आनंद विहार-लखनऊ स्पेशल ट्रेन, 12369 कुंभ एक्सप्रेस, 14674 शहीद एक्सप्रेस आदि शामिल रहीं।
  
रेल प्रशासन उलझा, ग्रामीण कह रहे ट्रैक पर रखा गया पेड़, डिरेल होने परेशान हुए यात्री, आठ घंटे तक गांव में खड़ी रही ट्रेन
एनबीटी, बाराबंकी/लखनऊ
डिरेल होने की वजह से पटना कोटा एक्सप्रेस रविवार को लगभग आठ घंटे लेट लखनऊ पहुंची। शनिवार रात 11.20 बजे ट्रेन के पहुंचने समय है लेकिन यह ट्रेन रविवार सुबह आठ बजे चारबाग आई। इस दौरान नाराज यात्रियों ने हंगामा किया। ट्रेन फैजाबाद और बाराबंकी के बीच पतुलकी गांव में रुकी रही। यहां लोगों को न खाने को कुछ मिल रहा था न पीने के लिए पानी।
...
more...
ट्रेन में मौजूद सभी यात्री खासे परेशान हुए।
रेलखंड डिरेल होने की वजह से सियालदाह, फरक्का, जनता एक्सप्रेस, वाराणसी पटना सहित आधा दर्जन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा रखना पड़ा। अब अधिकारियों में संशय है कि यह कोई सामान्य घटना है या साजिश? हालांकि अधिकारी इसे महज हादसा मान रहे हैं। शनिवार की रात करीब पौने बारह बजे पटना कोटा एक्सप्रेस के सामने अचानक एक पेड़ की शाखा गिर गई। चालक ने रात करीब डेढ़ बजे मौके पर पहुंचे एएसपी शशिकांत तिवारी को बताया कि वह ट्रेन को 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से लेकर आ रहा था। अचानक इंजन के सामने से कोई वस्तु तेजी से आ फंसी और फिर करीब दो सौ मीटर के बाद इंजन का डीजल टैंक टूट कर गिर गया। इस पर उसने ट्रेन पलटने की आशंका पर इमर्जेंसी ब्रेक लगा दिया। इस इंजन के अगले दो पहिए ही ट्रैक से नीचे उतरे और ट्रेन रुक गई। एएसपी ने बताया कि रात में आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के साथ उन्होंने लकड़ी की मोटी डाल ट्रैक पर आने की वजह जानने की कोशिश की।
इस दौरान करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर एक सूखा शीशम का पेड़ ट्रैक के किनारे जड़ सहित उखड़ा हुआ था। आशंका है कि वही पेड़ ट्रैक पर गिरा है। इससे यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि फिलहाल साजिश की बात सामने नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने पेड़ के गिर कर सीधे ट्रैक पर आ जाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया। इन ग्रामीणों का कहना था कि ऐसा लगता है कि इस पेड़ को गिराकर उसके एक हिस्से को ट्रैक पर रखा गया है। इधर कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के बाद रात करीब तीन बजे रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची। उसने इंजन को उठाकर ट्रैक पर रखा और क्षतिग्रस्त ट्रैक को ठीक करने का प्रयास तेज किया।
नार्दर्न रेलवे के डीआरएम सतीश कुमार भी मौके पर पहुंचे और अपने सामने ही राहत व बचाव का काम शुरू करवाया। इसके बाद रेल यातायात को सुगम किया जा सका।
करीब दौ सौ मीटर तक उखड़ गया था ट्रैक दूर पड़ी थी चाबियां
जिस स्थल पर यह घटना हुई, वहां से पहले करीब दो सौ मीटर की दूरी तक रेल ट्रैक की चाबियां टूट कर दूर जा गिरी थी। ट्रैक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया था। ट्रैक के आसपास काफी दूर तक करीब दो सौ चाबियां (स्लीपर से पटरी को जोड़े रखने के लिए लगाई जाने वाला विशेष आकार का शिकंजा) पड़ी थी। इसे जीआरपी व आरपीएफ ने कब्जे में ले लिया ।
''प्रथम दृष्टया सूखे शीशम के पेड़ के ट्रैक पर गिरने से इंजन को नुकसान की बात सामने आई है। रेलवे प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है। यदि कोई तहरीर आएगी तो मामला दर्ज किया जाएगा।'' वीपी श्रीवास्तव, एसपी, बाराबंकी
--------------------------------------------------------
लगा ट्रेन पलटने वाली है
रात के समय अपने डिब्बे के गेट के पास ही खड़ा था। अचानक तेज आवाज आई और झटका लगा। मैं डिब्बे में ही गिर गया।
नत्थी लाल, पटना से मथुरा
रात पौने बारह बजे के आसपास इंजन की तरफ से कुछ टकराने की आवाज आई। मुझे लगा कि अब ट्रेªन पलटने वाली है, पर ट्रेªन रुक गई।
विक्की कुमार, पटना से कोटा
सीट पर सो रहे थे। अचानक डिब्बा लड़खड़ाया तो नींद खुली। आवाज से दुर्घटना की आशंका हुई तो अपने डिब्बे की बर्थ को ही पकड़ लिया।
खुर्शीदा खातून, पटना से मथुरा
झटके के साथ ट्रेन रुक गई। ट्रेन में बैठे हुए सभी लोग डरे हुए थे। खाने पीने की की कोई व्यवस्था नहीं थी। किसी तरह बस समय बीता।
- रूपेश कुमार, पटना से मथुरा
बदला गया ट्रेनों का रूट
मरुधर एक्सप्रेस(14853), उत्सर्ग एक्सप्रेस(18191 ), कामाख्या-भगत की कोठी(15624), वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस(14235 ), सियाल्दह एक्सप्रेस(13151 ), लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस(
15054), उत्सर्ग एक्सप्रेस(18192 ), द्वारका एक्सप्रेस(15635 ), बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस(14236 ), साबरमती एक्सप्रेस(19165)
  
शुक्रवार रात पटरंगा और दरियाबाद के बीच किलोमीटर संख्या 1024/5-6 फैजाबाद-बाराबंकी रूट पर पटना से कोटा जा रही 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस के डिरेल हो जाने से दर्जनों ट्रेनों का संचालन रविवार सुबह तक प्रभावित रहा। इस बीच दर्जन भर ट्रेनें बदले हुए रूट से रवाना होकर देरी से पहुंचीं।
बताते चलें कि ट्रेन 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस शनिवार देर रात जब फैजाबाद-बाराबंकी रूट से गुजर रही थी, तभी दरियाबाद रेलवे स्टेशन से पहले एक पेड़ ट्रैक पर गिर गया। करीब 11.26 बजे लोको पायलट ने जैसे ही ट्रैक पर पेड़ देखा तो इमरेजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को टकराने से बचाना चाहा, लेकिन ट्रेन ट्रैक पर गिरे पेड़ से टकरा कर गई। इसके चलते ट्रेन का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए
...
more...
और ट्रैक में खराबी आ गई।
दरअसल, बाराबंकी से लेकर फैजाबाद तक 99 किलोमीटर एक ही रेल लाइन जाती है। इस रूट पर अभी तक दोहरीकरण कार्य नहीं हुआ है। जबकि, सुलतापुर रूट दोहरीकरण कर डबल रूट किया जा चुका है। इसके चलते पटना कोटा एक्सप्रेस के डिरेल होने के चलते बाराबंकी-फैजाबाद रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। इस बीच ट्रेनों से सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
---------------------------
बड़ा हादसा होने से टला
दरियाबाद स्टेशन के पास हादसे की जगह से पहले कॉसन लगा हुआ था। जिससे ट्रेन पहले से धीमी स्पीड से आ रही थी। मसलन, ट्रेन अपनी स्पीड में होती तो तेजी से टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, जिस जगह ट्रेन पेड़ से टकराई वहां पर पहले से ही रेल पटरी से जॉगर प्लेट से जोड़ा गया था। ट्रेन डिरेल होने के बाद रेल फ्रैक्चर भी हो गया, जिसके चलते देर रात तक फ्रैक्चर को भी मौके पर दुरुस्त किया गया।
---------------------------
फरक्का इंजन भेज ट्रेन हुई रवाना
ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना के बाद मौके पर सोहावल में ट्रेन 13483 फरक्का एक्सप्रेस के इंजन 11260 को अलग कर मौके पर भेजा गया। मध्यरात्रि के बाद करीब 01.16 बजे इंजन मौके पर पहुंचा। ट्रैक होने के बाद पटना-कोटा एक्सप्रेस करीब आठ घंटे 40 मिनट की देरी से सुबह 08 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची।
---------------------------
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
ट्रेन दुर्घटना में रेलवे अधिकारियों ने किसी के भी हताहत होने की सूचना से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में अचानक ब्रेक लगाये जाने से सोते हुए यात्रियों को मामूली चोटें जरूर आई हैं, लेकिन किसी के गंभीर घायल होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
---------------------------
आतंकी साजिश से किया इंकार
उत्तर रेलवे डीआरएम सतीश कुमार ने बताया कि यह घटना कोई आतंकी साजिश नहीं है। तेज हवा के चलते सूखा पेड़ ट्रैक पर गिर गया था। ट्रैक के किनारे पेड़ काटने का काम किया जा रहा है। इसे रेलवे और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर किया जाता है। इस काम और तेजी लाई जायेगी।
---------------------------
बाक्स
जिम्मेदारी नहीं हो रही तय
ट्रैक पर निश्चित अवधि में पीडब्ल्यूआई के गैंगमैन कर्मियों की ओर पेट्रोलिंग करनी होती है। दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर अगर पेट्रोलिंग हो रही होती, तो समय रहते ट्रेन के लोको पायलट को सूचना देकर रोका जा सकता था। लेकिन, पेट्रोलिंग कर्मियों की लापरवाही के चलते ट्रैक पर पेड़ गिरे होने की सूचना नहीं मिल सकी, जिसके चलते पटना से कोटा जा रही ट्रेन 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई।
---------------------------
ये ट्रेनें बदले हुए रूट से हुई रवाना
ट्रेन नंबर वास्तिवक रूट बदला हुआ रूट
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अप ट्रेनें
14853 मरुधर एक्सप्रेस फैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ-कानुपर फैजाबाद-सुलतानपुर-लखनऊ-कानपुर
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
18191 उत्सर्ग एक्सप्रेस शाहगंज-फैजाबाद-बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन फैजाबाद-सुलतानपुर-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-कानपुर
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
15624 कामाख्या-भगत की कोठी जाफराबाद-शाहगंज-फैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर जाफराबाद-सुलतानपुर-उतरेठिया-लखनऊ-आलमनगर
साप्ताहिक एक्सप्रेस
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस जाफराबाद-फैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर जाफराबाद-सुलतानपुर-उतरेठिया-लखनऊ-आलमनगर
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
13151 सियाल्दह एक्सप्रेस वाराणसी-जाफराबाद-शाहगंज-फैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर वाराणसी-जाफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ-आलमनगर
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
डाउन ट्रेनें
15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस बाराबंकी-फैजाबाद-फैजाबाद-जाफराबाद-वाराणसी बाराबंकी-गोण्डा
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस बाराबंकी-फैजाबाद-शाहगंज बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
15635 द्वारका एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-फैजाबाद-जाफराबाद-वाराणसी-मुगलसराय लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी-मुगलसराय
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-फैजाबाद-शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी लखनऊ-सुलतानपुर-जाफराबाद-वाराणसी
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
19165 साबरमती एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-फैजाबाद-शाहगंज लखनऊ-सुलतानपुर-फैजाबाद-शाहगंज
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Page#    49 News Items  <<prev  next>>

Go to Full Mobile site