गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है और कई ट्रेनों का मार्ग बदला है। कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। कुछ ट्रेनों का रास्ते में ही निरस्त करने का भी निर्णय लिया है।
गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस निरस्त
मुंबई में भारी बारिश के चलते एकबार फिर कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित हो गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार छह सितंबर को गोरखपुर से बनकर चलने वाली 11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। चार को एलटीटी से चलने वाली 11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस भी...
more... निरस्त थी।
सीतापुर-बुढ़वल-सीतापुर पैसेंजर ट्रेन भी नहीं चलेगी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तहत बुढ़वल-सीतापुर मार्ग पर इंजीनियरिंगकार्य चल रहा है। इसके चलते कुछ पैसेंजर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। 54324-54323 सीतापुर-बुढ़वल-सीतापुर पैसेंजर पांच, 11 व 18 सितंबर को तथा 55038 सीतापुर-बुढ़वल पैसेंजर ट्रेन पांच, छह, आठ, नौ, 11, 12, 13, 15 व 18 सितंबर को निरस्त रहेगी। 55033 गोंडा-सीतापुर पैसेंजर पांच, छह, आठ, नौ, 11, 12, 13, 15 व 18 सितंबर को बुढ़वल में टर्मिनेट हो जाएगी।
पूर्व रेलवे में मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी गाडिय़ां
पूर्व रेलवे के देवीपुर-रसूलपुर के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते कुछ गाडिय़ां मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 13 से 17 सितंबर तक दानकुनी के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 व 17 को तथा 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 सितंबर को दानकुनी के रास्ते चलेंगी।
दादर और पनवेल एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने मुंबई रूट पर चलने वाली दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार छह सितंबर को 15018 गोरखपुर-एलटीटी दादर एक्सप्र्रेस तथा 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में गोरखपुर से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
रास्ते में टर्मिनेट हो जाएगी ग्वालियर बरौनी, पनियहवा के रास्ते चलेगी बिहार संपर्क क्रांति
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर निर्माण कार्य के चलते विद्युत ब्लाक लिया गया है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ गाडिय़ों का संचलन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पांच सितंबर को ग्वालियर से चलने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस छपरा में शार्ट टर्मिनेट हो जाएगी। दूसरे दिन छह सिंतबर को बरौनी से चलने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस छपरा से चलाई जाएगी।
यह ट्रेनें भी हुई हैं प्रभावित
इसके अलावा पांच सितंबर को 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस बरौनी-शाहपुर पटोरी के रास्ते चलेगी। छह सितंबर को 12553 वैशाली एक्सप्रेस शाहपुर पटोरी व 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। छह को 15028 मौर्य एक्सप्रेस छपरा से हाजीपुर के बीच 20 मिनट नियंत्रित होगी।