किउल में एनआई (ननइंटर लॉकिंग) कार्य के लिए कई ट्रेनों को रद किया गया है, तो कई के मार्ग परिवर्तन किये गए हैं। वहीं कही ट्रेनों का आंशिक समापन भी किया गया है। पूर्व मध्य रेल की सूची के अनुसार प्रतिदिन चलने वाली हावड़ा-रक्सौल गाड़ी संख्या 13021 को 18 मार्च से एक अप्रैल तक व रक्सौल से हावड़ा गाड़ी संख्या 13022 को 19 मार्च से दो अप्रैल तक रद किया गया है। इसके अलावा सियालदह-सीतामढ़ी गाड़ी संख्या 13123 को 18 मार्च से एक अप्रैल तक व सीतामढ़ी-सियालदह गाड़ी संख्या 13124 को 19 मार्च से दो अप्रैल तक रद किया गया है। इसके अलावा मंगलवार को चलने वाली कोलकाता -मुजफ्फरपुर गाड़ी संख्या 13157 को 24 मार्च सो 31 मार्च व मुजफ्फरपुर -कोलकाता गाड़ी 13158 को जो बुधवार को चलती है, वह 25 मार्च से एक अप्रैल तक रद रहेगी है। भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस भी रद : भागलपुर-मुजफ्फरपुर गाड़ी संख्या 13419 को 18 मार्च...
more... से दो अप्रैल व मुजफ्फरपुर-भागलपुर गाड़ी संख्या 13420 को 18 मार्च से दो अप्रैल तक रद किया गया है। इसके अलावा आसनसोल-गोण्डा गाड़ी संख्या 13509 को 17 मार्च, 24 मार्च व 31 मार्च को रद किया गया है जबकि गोण्डा से आसनसोल गाड़ी संख्या 13510 को 18 मार्च, 25 मार्च व एक अप्रैल को रद किया गया है। वहीं भागलपुर-जम्मुतवी गाड़ी संख्या 15097 को 19 मार्च, 26 मार्च व दो अप्रैल को रद किया गया है जबकि जम्मुतवी-भागलपुर गाड़ी संख्या 15098 को 17 मार्च, 24मार्च व 31 मार्च को रद किया गया है। हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की भी सेवा नहीं : गाड़ी सांख्या 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर को 18 मार्च, 25 मार्च व एक अप्रैल को रद किया गया है जबकि गाड़ी संख्या 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा को 17 मार्च, 24 मार्चा व 31 मार्च को रद किया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल को 19 व 26 मार्च को रद किया गया है जबकि 17006 रक्सौल -हैदराबाद को 22 व 29 मार्च को रद किया गया है। वहीं टाटा -छपरा गाड़ी संख्या 18181 को 18 मार्च व एक अप्रैल को रद किया गया है जबकि 18182 छपरा -टाटा को 19 मार्च व दो अप्रैल को रद किया गया है। वहीं गाड़ीसंख्या 13124 सीतामढ़ी सियालदह जो प्रतिदिन चलती है उसका समय 5 बजकर 30 मिनट की बजाये सात बजे निर्धारित किया गया है।