रेलवे ने डीएमयू ट्रेन देकर अपने वादे को पूरा कर लिया है। बड़ी सिटी की तर्ज पर यहां भी डीएमयू के परिचालन को लेकर लंबे दिनों से मांग की जा रही थी। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने दरभंगा आगमन के दौरान इस ट्रेन के परिचालन की घोषणा की थी। समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर वाया दरभंगा, समस्तीपुर-जयनगर वाया दरभंगा, समस्तीपुर-दरभंगा, दरभंगा-मुजफ्फरपुर व दरभंगा-बिरौल रेल खंड के बीच अप एंड डाउन डेमू ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसमें समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन अप 55505 व डाऊन 55506 को बदलकर अप 75207 व डाउन 75208 को बदलकर डेमू का नंबर दिया गया है। यह समस्तीपुर से 4:50 में खुलकर और दरभंगा में यह छह बजे पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह सीतामढ़ी होते मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी। वहीं मुजफ्फरपुर से आने वाली डीएमयू 12 बजे चलेगी। यह सीतामढ़ी होते हुए 16.10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद विभिन्न स्टेशनों...
more... से होते व रुकते 17.45 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं दरभंगा-बिरौल रेल खंड पर परिचालन होने वाली पैसेंजर ट्रेन अप 55279 व डाउन 55280 को बदलकर क्रमश: 75279 व 75280 कर दिया गया है। यह दरभंगा से 21.35 बजे प्रस्थान करेगी। वह काकरघाटी, बिजुली हाल्ट, तारसराय, शहीद सूरज नारायण सिंह हॉल्ट, सकरी, जगदीशपुर, बेनीपुर, नेऊरी होते हुए 23.50 में बिरौल पहुंचेगी। वहीं उधर से यह 5.20 बजे में दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी जो 7.30 बजे में दरभंगा पहुंचेगी। वहीं दरभंगा-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 55255 को बदलकर 75255 व डाउन 55256 को 75256 कर दिया गया है। यह दरभंगा से 11.30 में शिशो, मोहम्म्दपुर, टेकटार, कमतौल, मुरैठा, देवरा, जोगियारा, चंदौना, जनकपुर, बच्छरपुर, आवापुर, बाजपट्टी, परसौना, भीसा, सीतामढ़ी, भीसा, डुमरा, गरघा, रून्नीसैदपुर, बेनीपुर, परमजिवर, जुब्बा सहनी होते हुए यह 16.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसकी वापसी मुजफ्फरपुर से 16.45 बजे होगी। यह विभिन्न् स्टेशनों होते हुए 21.10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वहीं समस्तीपुर-दरभंगा पैसेंजर ट्रेन 55253 को बदलकर 75253 कर दिया गया। वहीं डाउन 55254 की जगह 75254 कर दिया गया है। यह समस्तीपुर से 8.30 बजे प्रस्थान करेगी। मुक्तापुर, किशनपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट, थलवारा, लहेरियासराय होते यह दरभंगा में 9.45 बजे पहुंचेगी। वहीं इसकी वापसी दरभंगा से 8.10 बजे होगी। विभिन्न स्टेशनों होते हुए यह 9.50 बजे समस्तीपुर पहुंच जाएगी। वहीं समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर ट्रेन 55515 को बदलकर 75209 व डाउन 55516 को 75210 कर दिया गया है। यह समस्तीपुर से 13.45 बजे प्रस्थान कर दरभंगा में 15.20 में पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद यह 15.30 बजे विभिन्न स्टेशनों होते सकरी से उगना, पंडौल, सलेमपुर, मधुबनी, मंगरपट्टी, राजनगर, ललित लक्ष्मीपुर, खजौली, कोरहिया होते यह 18 बजे पहुंच जाएगी। पुन: यह जयनगर से 20.35 बजे खुलकर दरभंगा में यह विभिन्न स्टेशनों होते हुए 23 बजे पहुंचेगी। यहां 10 मिनट हॉल्ट करने के बाद यह विभिन्न स्टेशनों होते हुए यह 00.10 बजे समस्तीपुर पहुंच जाएगी। समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन 55557 को बदलकर 75211 व डाउन 55558 को बदलकर 75212 कर दिया गया है। यह समस्तीपुर से 23.20 बजे प्रस्थान कर सोनपुर में 19.30 बजे पहुंचेगी। वहीं इन सभी डेमू ट्रेनों के परिचालन होने से समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन 55207 का दरभंगा-समस्तीपुर जंक्शन के बीच समय में अप्रत्यक्ष रुप से प्रभाव पड़ा है।