इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस के ठहराव के बाद अब यमुनानगर-जगाधरी से होकर रनथ्रू गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग जोर पकड़ने लगी है। यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर अभी भी दो दर्जन ट्रेनों का ठहराव नहीं है। जिनमें सफर के लिए मुसाफिरों को अंबाला या फिर सहारनपुर का रुख करना पड़ता है। जिससे शहरवासियों को अतिरिक्त टाइम और खर्च वहन करना पड़ता है। साथ ही लंबी दूरी के यात्रियों को सीट मिलने में मुश्किल आती है।विज्ञापनदैनिक यात्री संघ की तरफ से कई महत्वपूर्ण गाड़ियों के ठहराव को लेकर सांसद रतनलाल कटारिया और केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल के साथ प्रधानमंत्री तक को चिट्ठी भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बाद यात्रियों को उम्मीद है कि एक दो ट्रेनों का और ठहराव यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर हो सकता है। 20 हजार यात्री करते हैं सफर : इस वक्त रोजाना 20 हजार...
more... से ज्यादा यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। अगर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया जाएं तो यात्रियों की संख्या दोगुना तक हो सकती है। क्योंकि शहर की मेटल और प्लाइवुड इंडस्ट्री में 40 से 50 हजार प्रवासी लोग काम करते हैं। जो देशभर के अलग अलग हिस्सों से आकर यहां रह रहे हैं और लगातार अपने मूल निवास स्थान पर जाते हैं। इनमें सबसे ज्यादा यूपी, बिहार और बंगाल से हैं।
ये ट्रेन निकलती है रनथ्रू-
12491-92 मोरध्वज एक्सप्रेस
-12355-36 अर्चना सुपर फास्ट एक्सप्रेस
-12469-70 कानपुर-सेंट्रल जम्मू सुपरफास्ट
-15531-32 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण वीकली एक्सप्रेस।
-15903-04 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
-22431-32 इलाहाबाद-उद्यमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
-12317-18 अकाल तख्त एक्सप्रेस
-12325-26 गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
-12357-58 दुर्गियाना एक्सप्रेस
-14717-18 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस
-22551-52 दरभंगा-जालंधर अंत्योदय एक्सप्रेस
-15655:56 कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस
-12407-08 न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस
-14611-12 गाजीपुर सिटी-कटरा वीकली एक्सप्रेस
-22317-18 सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस।
-22445-46 कानपुर-अमृतसर वीकली सुपर फास्ट।
-22423-24 अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस
-12527-28 चंडीगढ़-रामनगर इंटरसिटी वीकली
-14604-05 सहरसा-जम्मूतवी जनसाधारण वीकली।
-15933-34 अमृतसर-डिब्रूगढ़ वीकली एक्सप्रेस।
-12237-38 बेगमपुरा एक्सप्रेस।
-22355-56 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
इन गाड़ियों के ठहराव से ज्यादा फायदा
12237-38 बेगमपुरा एक्सप्रेस।
22317-18 सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस।12317-18 अकाल तख्त एक्सप्रेस
12355-36 अर्चना सुपर फास्ट एक्सप्रेस
22355-56 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस।14717-18 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस
22423-24 अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस
22551-52 दरभंगा-जालंधर अंत्योदय एक्सप्रेस
15655-56 कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस
12407-08 न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस
16 घंटे में दिल्ली तक कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं : दैनिक यात्री पंकज, अनिल, शंभू गुप्ता, रामेश्वर, शबनम, सिराजुदीन आदि का कहना है कि सबसे ज्यादा मुश्किल दिल्ली जाने के लिए आती है। सुबह 8:34 बजे के बाद आधी रात तक एक भी एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली तक नहीं है। रात को 11:36 बजे छत्तीसगढ़-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस है। इन 16 घंटों के बीच में केवल दो पैसेंजर ट्रेन हैं। इनमें एक 10:45 बजे कालका-दिल्ली पैसेंजर और शाम 4:30 बजे अंबाला कैंट-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर हैं। जिनमें दिल्ली जाने के लिए एक साइड आठ घंटे का समय लगता है।
एक दर्जन ट्रेनों के ठहराव की मांग, पूरी हुई एक : दैनिक यात्री संघ के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह का कहना है कि कई साल से यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर दर्जन ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है। अब जाकर रेलवे ने इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया है। अगर अन्य गाड़ियों का ठहराव भी कर दिया जाएं तो हजारों की संख्या में यात्रियों को फायदा होगा।-रेलमंत्री पीयूष गोयल को मांग भेजी गई है कि यमुनानगर में डिमांड के अनुसार ट्रेनों का ठहराव किया जाएं। एक ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। जल्द ही अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी शुरू करवा दिया जाएगा।- रतनलाल कटारिया, सांसद व केंद्रीय मंत्री.