चित्रकूट/मानिकपुर। कई दिनों से जिले के जंगलों में फैली आग विकराल रूप धारण करती जा रही है। वन विभाग से लेकर संबधित अधिकारी, कर्मचारी आग पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे। अब तो स्थिति यह हो गई है कि आग की लपटे रेलवे ट्रैक तक आ गई है। उत्तर मध्य रेलवे के ओहन से लेकर बांसा पहाड़ स्टेशन तक के रेलवे ट्रैक की कई केबिन जल गई है।विज्ञापनजिसके चलते सुबह 11: 45 से लेकर शाम 3:30 बजे रेलवे ट्रैक प्रभावित रहा। बांदा मानिकपुर रेलमार्ग ओहन रेलवे स्टेशन के पास आग लगने से चार घंटे तक प्रभावित रहा। इस दौरान ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन मास्टर आरसी यादव ने बताया कि ओहन रेलवे स्टेशन के पास जंगल में आग लगने से सिग्नल के बाक्सों में सुबह 11:45 बजे आग लग गई। इससे संचालन बंद हो गया। जिस कारण ट्रेनों का आवागमन भी बंद हो गया। आग की घटना...
more... के बाद सबसे पहले झांसी प्रयागराज पैसेंजर दोपहर 1:52 बजे आई, जो 3:15 बजे तक खड़ी रही। इसी तरह से चंबल एक्सप्रेस दोपहर 2:02 बजे आई जो 3:30 बजे तक खड़ी रही। इसी तरह से कानपुर पैसेंजर चार घंटे खड़ी रही। मानिकपुर से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई। इस घटना से लगभग चार घंटे तक चित्रकूट धाम से मानिकपुर रेलवे लाइन में ट्रेनों का आवागमन बंद रहा।स्टेशन में यात्री घूमते नजर आएचित्रकूट। ट्रेनों के खड़े होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाएं व बच्चे समय काटने के लिए चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन व मानिकपुर रेलवे स्टेशन में इधर- उधर घूमते रहेे। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें आवश्यक काम से पहुंचना था पर नहीं पहुंच सके।कई पहाड़ों सहित जंगलों में लगी आगचित्रकूट। जिले के जंगलों और पहाड़ों में आग बढ़ती जा रही है। जिसमें देवांगना घाटी से लेकर मानिकपुर, बरगढ़, मऊ सहित जिले की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के जंगलों के पहाड़ों में आग लगी है। कुल 20 किमी के दायरे में आग लगी है। जो दूर-दूर से दिखाई दे रही है। शहर से सटे देवागंना घाटी में हवाई पट्टी के पास मंगलवार (30 मार्च) की सुबह आग लग गई थी। जो धीरे- धीरे अन्य स्थानों पर फैल गई। इसी तरह से मारकुंडी क्षेत्र के टिकरिया, जमुनिहाई, ऐलहा, कैंदला सहित कर्वी रेंज के बनाड़ी, मरजादपुर, खोह के जंगल में आग लग गई। इसी तरह से बरगढ़, खंडेहा, मऊ क्षेत्र के जंगलों में भी आग लगी हुई है। उधर, जिले के अनैला, औंझर, चूल्ही, झरी व खदरा के जंगल में आग लगने से अब आग का दायरा बढ़ गया है। वन विभाग के डीएफओ कैलाश प्रकाश व एसडीओ आरके दीक्षित का कहना है कि कई स्थानों पर आग पर काबू पा लिया गया है। पर कुछ स्थानों पर पेड़-पौधे जल रहे हैं। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि 24 घंटे के अंदर आग पर नियंत्रण न हो पाया तो यह बस्ती की ओर बढ़ सकती है।----------------------डीएम ने लिया जायजामऊ। इसके अलावा आग औंझर, रामनगर के अनैला जंगल में भी लग गई। चार ब्लाक रामनगर, मऊ, मानिकपुर व सदर ब्लाक क्षेत्र के जंगलों में आग से भयावह स्थिति बन रही है। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल गुरुवार को देवांगना हवाई पटटी से लेकर कोलगदिया व मप्र के सटे जंगल की ओर आग की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने वन विभाग के अलावा राजस्वकर्मियों को भी इस आग को बुझाने में ग्रामीणों के साथ मिलकर काम करने को कहा है।-----------