रतलाम। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल ट्रेन और गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया जा रहा है। अब ये ट्रेनें अप्रैल 2021 तक चलेंगी।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि 09017 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 03 फरवरी से 28 अप्रैल तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति बुधवार को दोपहर 1ः05 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (रात 10ः55/11ः05 बुधवार) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 3ः50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 04 फरवरी से 29 अप्रैल तक हरिद्वार से प्रति गुरुवार को शाम 6ः30 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (सुबह 10ः40/10ः50 शुक्रवार) होते हुए ट्रेन चलने...
more... के दूसरे दिन रात 10ः00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, वलसाड़, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर जंक्शन, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी व रूड़की स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम त्योहार स्पेशल ट्रेन
09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 05 फरवरी से 30 अप्रैल तक गांधीधाम से प्रति शुक्रवार को शाम 5ः40 बजे चलकर दाहोद (तड़के 04ः05/04ः07) व रतलाम जंक्शन (06ः00/06ः05) होते हुए ट्रेन चलने के तीसरे दिन रात 8ः15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 08 फरवरी से 03 मई तक भागलपुर से प्रति सोमवार को सुबह 05ः00 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (शाम 7ः50/7ः55) व दाहोद (9ः38/9ः40) होते हुए ट्रेन चलने के तीसरे दिन सुबह 08ः00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नड़ियाड, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर जंक्शन, अछनेरा मथुरा, कासगंज, फारुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पनिअहवा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बैगुसराय, मुगेर, रतनपुर व सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इंदौर-पटना-इंदौर स्स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार
इंदौर से चलने वाली 09313/09314 व 09321/09322 इंदौर-पटना-इंदौर त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरों में पुनः विस्तार किया जा रहा है। अब यह ट्रेन अप्रैल 2021 तक चलेंगी। 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 01 फरवरी से 28 अप्रैल तक इंदौर से प्रति सोमवार, बुधवार को दोपहर 1ः55 बजे चलकर देवास (दोपहर 2ः26/2ः28), उज्जैन (3ः20/3ः35) वं शुजालपुर (4ः57/4ः59) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 3ः00 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार 09314 पटना-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 03 फरवरी से 30 अप्रैल 2021 तक पटना से प्रति बुधवार, शुक्रवार को सुबह 11ः25 बजे चलकर शुजालपुर (10ः29/10ः31), उज्जैन (12ः15/12ः30), देवास (1ः33/1ः35) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 2ः40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, ललितपुर, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर वाराणसी व पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 09321 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 06 फरवरी से 24 अप्रैल तक इंदौर से प्रति शनिवार को दोपहर 1ः55 बजे चलकर देवास (2ः26/2ः28), उज्जैन (3ः20/3ः35) व शुजालपुर (4ः57/4ः59) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 3ः50 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार 09322 पटना-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 08 फरवरी से 26 अप्रैल तक पटना से प्रति सोमवार को सुबह 11ः25 बजे चलकर शुजालपुर (10ः29/10ः31), उज्जैन (12ः15/12ः30), देवास (1ः33/1ः35) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 2ः40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, अकबरपुर, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी व पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।