जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जबलपुर से मुंबई, गोरखपुर, चेन्नई और मंडुआडीह जाने वाले यात्रियों की परेशानी आने वाले दिनों में बढ़ेगा। रेलवे ने इन रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। दरअसल उत्तर रेलवे की सीमा में आने वाली लखनऊ मंडल के इलाहाबाद- फाफामऊ खंड पर प्रयाग-फाफामऊ स्टेशन के बीच लाइन के दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इस वजह से 16 मार्च से लेकर 7 अप्रैल के बीच इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
पश्चिम...
more... मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि इस दौरान कई ट्रेनों को आंशिक रद्द भी किया है, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द :
- ट्रेन 12165 रत्नागिरी एक्सप्रेस को 26, 27, 30 मार्च और 2, 3, 6 अप्रैल को रद्द किया गया है।
- ट्रेन 12166 रत्नागिरी एक्सप्रेस डाउन को 27, 28, 31 मार्च और 3, 4, 7 अप्रैल को रद्द किया है
- ट्रेन 12670 गंगा कावेरी एक्सप्रेस को 23, 25, 30 मार्च और 1, 6 अप्रैल को रद्द किया है।
- ट्रेन 12669 गंगा कावेरी एक्सप्रेस डाउन को 21, 23, 28, 30 मार्च और 4 अप्रैल को रद्द किया है
- ट्रेन 15018 काशी के 16 ट्रिप, ट्रेन 15159-60 सारनाथ एक्सप्रेस के 24 ट्रिप रद्द किए हैं।
इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग :
- फैजाबाद एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, आजमगढ़ एक्सप्रेस, यशवंत एक्सप्रेस के मार्ग को बदला गया है।