02754/Marathwada Sampark Kranti Special
ਮਰਾਠਵਾੜਾ ਸੰਪਰਕ ਕ੍ਰਾਂਤੀ ਸਪੈਸ਼ਲ | مراٹھواڈا سمپرک کرانتی سپیشل     मराठवाड़ा संपर्क क्रांति विशेष

NZM/Hazrat Nizamuddin --> NED/Hazur Sahib Nanded

Availability Calendar
Search NZM to NED
Return# 02753
PDF Download
Latest News
(You need to double-check/verify this info yourself)
-
Sun Nov 28, 2021 (09:47PM)
News History
0 Follows
Pantry/Catering
???
TRAIN IS CANCELLED
Dep:
Arr:
RSA - Rake Sharing
No RSA ☆ PM @ NED With RBPC
Rating: NaN/5 (0 votes)
cleanliness - n/a (0)
punctuality - n/a (0)
food - n/a (0)
ticket avbl - n/a (0)
railfanning - n/a (0)
safety - n/a (0)
LHB Rake

Rake/Coach Position

  0
  L
  1
DL1
  2
 D2
  3
 S9
  4
 S8
  5
 S7
  6
 S6
  7
 S5
  8
 S4
  9
 S3
 10
 S2
 11
 S1
 12
 B3
 13
 B2
 14
 B1
 15
 A2
 16
 A1
 17
 D1
 18
EOG
News
PNR
Forum
Time-Table
Availability
Fare Chart
Map
Arr/Dep History
Trips
Gallery
ΣChains
X/O
Timeline
Train Pics
Tips

Train News

Page#    6 News Items  
खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच 25 मार्च से अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन नंदियाद, आनंद, वड़ोदरा ,भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपूर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन में एसी टू टीयर, एसी थ्री टीयर, दस स्लीपर क्लास और पांच सेकंड क्लास बोगी रहेगी। इस ट्रेन में वह यात्री ही सफर कर सकेंगे जिनका रिजर्वेशन टिकट कन्फर्म रहेगा। इसके साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करना भी जरूरी होगा।
रेलवे से प्राप्त जानकरी के अनुसार गाड़ी संख्या 09267 डाऊन विशेष 25 मार्च से अगले आदेश तक हर गुरुवार को 16.35 मिनट पर
...
more...
अहमदाबाद से रवाना होगी। जो अगले दिन 16.50 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09268 अप विशेष 26 मार्च से अगले आदेश तक हर शुक्रवार को प्रयागराज से 19 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन 19 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। रेलवे द्वारा धीरे-धीरे अतिरिक्त विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा छह अप्रैल से नांदेड़ से हजरत निजामुद्दीन व श्रीगंगानगर के बीच रेलवे ने विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 02753 डाऊन विशेष हजूर साहिब नांदेड से छह अप्रैल से अगले आदेश तक हर मंगलवार को सुबह नौ बजे शुरू होगी। जो अगले दिन सुबह दस बजकर 30 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02754 अप विशेष हजरत निजामुद्दीन से सात अप्रैल से अगले आदेश तक हर बुधवार को 22.40 बजे रवाना होगी। यह तीसरे दिन रात 12 बजकर 35 मिनट पर हजूर साहिब नांदेड पहुंचेगी। गाडी संख्या 07623 अप विशेष हजूर साहिब नांदेड से एक अप्रैल से अगले आदेश तक हर गुरुवार को 6.50 मिनट पर रवाना होगी। जो अगले दिन 19.20 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी। गाडी संख्या 07624 डाऊन विशेष श्रीगंगानगर से तीन अप्रैल से अगले आदेश तक हर शनिवार रवाना होगी। यह तीसरे दिन 2.30 मिनट पर हजूर साहिब नांदेड पहुंचेगी। इन ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति रहेगी।
खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नांदेड़ से हजरत निजामुद्दीन व श्रीगंगानगर के बीच रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए शुरू की गई है। इसमें अतिरिक्त किराये के साथ आरक्षण कराने के बाद ही यात्रा कर सकेंगे। ट्रेनों में यात्रा करते समय कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 02753 डाउन विशेष हजूर साहिब नांदेड़ से 6 अप्रैल अगले आदेश तक हर मंगलवार को सुबह नौ बजे शुरू होगी। जो अगले दिन सुबह दस बजकर 30 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02754 अप विशेष हजरत निजामुद्दीन से 7 अप्रैल से अगले आदेश तक हर बुधवार को 22ः40 बजे रवाना होगी। यह तीसरे दिन रात 12 बजकर
...
more...
35 मिनट पर हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। यह गाड़ी परभणी, जालना, औरंगाबाद, मनमाड़, जलगांव, भोपाल, झांसी, आगरा केंट के रास्ते जाएगी। इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान व द्वितीय श्रेणी बैठक वाली सीट रहेगी।
हजूर साहिब नांदेड़ और श्रीगंगानगर विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 07623 अप विशेष हजूर साहिब नांदेड़ से 1 अप्रैल से अगले आदेश तक हर गुरुवार को 6ः50 बजे रवाना होगी। अगले दिन 19ः20 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07624 डाउन विशेष श्रीगंगानगर से 3 अप्रैल से अगले आदेश तक हर शनिवार रवाना होगी। यह तीसरे दिन 2ः30 मिनट पर हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। यह ट्रेन अकोला, शेगांव, मलकापूर , भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नंदूरबार, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, नाडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपूर, आबू रोड, पिंडवारा, फालना, पालीमारवार, जोधपूर, मेरता रोड, नागौर, नोखा, बिकानेर, सूरतगढ़, रायसिंग नगर, श्रीकरणपुर होती हुई जाएगी।
Indian Railways News: भारतीय रेलवे लगातार रेलयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 12 और नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। उत्‍तर रेलवे ने इसकी जानकारी दी है। रेलयात्रियों की सुवधिा के लिए रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए निम्नलिखित स्पेशल रेलगाड़ियां का संचालन करेगी। इन नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन से नई दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी आदि राज्य के लोगों को फायदा होगा। आप भी जानिए किन रूट पर कौन सी गाड़ी कितने समय चलेगी।

ट्रेन संख्या 04321/04322 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी (सप्ताह में
...
more...
04 दिन): ट्रेन संख्या 04321 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 01 मार्च 2021 से आगामी सूचना तक बरेली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे भुज पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04322 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 01 मार्च 2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार, वीरवार, शनिवार और रविवार को भुज से सांय 06.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी। यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्‍ली जं., दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं., खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई जं., दौसा, गेटोर जगतपुरा, (04322 का एक तरफा ठहराव) गाँधीनगर जयपुर, जयपुर जं., फुलेरा जं., नारायणा, किशनगढ़, मदार जं., अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबुरोड, पालनपुर ज., दीशा, भिलड़ी, दियोदार, राधानपुर, शांतलपुर, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
ट्रेन संख्या 04311/04312 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी (सप्ताह में 03 दिन): ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 02 मार्च 2021 से अग्रिम सूचना तक बरेली से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे भुज पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 02 मार्च 2021 से आगामी सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को भुज से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी। यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मीलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्‍ली जं., दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं., खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, (04311 का एक तरफा ठहराव) राजगढ़, बांदीकुई जं., दौसा, गिटोर जगतपुरा, (04312 का एक तरफा ठहराव) गाँधीनगर जयपुर, जयपुर जं., फुलेरा जं., नारायणा, किशनगढ़, मदार जं., ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं., फालना, आबुरोड, पालनपुर ज., महेशाणा, चांदलोडिया, (04311 का एक तरफा ठहराव) अम्बली रोड, वीरमगांव जं., धरंगधरा, हालवाड, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
ट्रेन संख्या 02753/02754 नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल: 02753 नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 06 अप्रैल 2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को नांदेड से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02754 हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 07.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार को हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 10.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 00.35 बजे नांदेड पहुंचेगी । मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी प्रभनी, जालना, औरंगाबाद, अंकई, मनमाड, जलगाँव, भोपाल, बीना, झाँसी तथा आगरा छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
ट्रेन संख्या 02049/02050 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फ़ैजाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल: ट्रेन संख्या 02049-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फ़ैजाबाद सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल तत्काल प्रभाव से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 01.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.30 बजे फ़ैजाबाद पहुँचेगी। वापसी दिशा में 02050 फ़ैजाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल तत्काल प्रभाव से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को फ़ैजाबाद से रात्रि 10.45 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी मार्ग में अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, जंघई, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, ईटारसी, भुसावल जं0, जलगांव, नासिक रोड और कल्याण स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
ट्रेन संख्या 01801/01802 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखुपर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल: ट्रेन संख्या 01802 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 05.03.2021 से अग्रिम सूचना तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को सांय 04.05 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी । वापसी दिशा में 01801 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 03.03.2021 से प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सांय 04.40 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 02.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी मार्ग में देवरिया सदर, भटनी, मऊ, औरनिहार, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छियोकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिहंपुर, पिपरिया, इटारसी (01802 का एक तरफा ठहराव) खंडवा, भुसावल जं0, नासिक रोड और कल्याण स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
ट्रेन संख्या 04101/04102 प्रयागराज संगम-कानपुर प्रयागराज संगम दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी: ट्रेन संख्या 04101 प्रयागराज संगम-कानपुर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.02.2021 से 30.04.2021 तक प्रयागराज संगम से सांय 04.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.05 बजे कानपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04102 कानपुर- प्रयागराज संगम दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 26 फरवरी 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक कानपुर से सुबह 09.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 02.45 बजे प्रयागराज संगम पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी उन्नाव, बीघापुर, रघुराज सिंह, लालगंज, डलमऊ, जलालपुर धई, ऊँचाहार, गढी मानिकपुर, कुंडा हरनामगंज, लाल गोपालगंज, फाफामऊ और प्रयाग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

उपरोक्त सभी रेलगाड़ियां पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ियां हैं। सिर्फ आरक्षित टिकट लेकर ही यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली इन ट्रेनों में यात्रा के लिए पैसेंजर्स को पहले से अपनी सीट रिजर्व करवानी होगी और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। हजरत निजामुद्दीन से नांदेड़ के बीच चलने वाली मराठवाड़ा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (02753/02754) भी पटरी पर लौट रही है। इसे छह अप्रैल से विशेष ट्रेन के तौर पर चलाने का फैसला किया गया है। सिर्फ आरक्षित टिकट लेकर ही यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

यह होगी टाइमिंग 

छह
...
more...
अप्रैल से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को नांदेड से सुबह नौ बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्न साढ़े दस बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंंचेगी। वापसी दिशा में सात अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को हजरत निजामुद्दीन से रात 10.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 00.35 बजे नांदेड पहुंंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव परभणी, जालना, औरंगाबाद, अंकाई, मनमाड़, जलगांंव, भोपाल, बीना, झांसी तथा आगरा छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

बरेली-भुज एक्सप्रेस (04321/04322)बरेली-भुज विशेष ट्रेन एक मार्च से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे भुज पहुंंचेगी। वापसी दिशा में एक मार्च से ही प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को भुज से शाम 06.05 बजे चलकर अगले दिन देर शाम 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी।

बरेली-भुज एक्सप्रेस (04311/04312)

यह विशेष ट्रेन दो मार्च से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को बरेली से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11 बजे भुज पहुंचेगी। वापसी दिशा में दो मार्च से ही प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को भुज से दोपहर 03.50 बजे रवाना होकर अगले दिन देर शाम 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी।
नई दिल्ली: रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 6 जोड़ी (यानी कुल 12 ट्रेनें) नई स्पेशन ट्रेनों को शुरू करने का ऐलान (New Special Trains announced) किया है। उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चंडीगढ-लखनऊ, लखनऊ-छपरा, फर्रूखाबाद-छपरा, दिल्ली-जोधपुर, श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद और हजरत निजामुद्दीन-हजूर साहिब नांदेड़ मार्ग पर अगली सूचना तक के लिए नई स्पेशन ट्रेनें चलाई जाने वाली हैं। इसके साथ ही उत्तर रेलवे ने इंफोग्राफिक्स के जरिए, इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल भी बताया।

क्या है ट्रेनों का पूरा शेड्यूल?
...
more...

02753/02754 हजूर साहिब नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन-हजूर साहिब नांदेड़ सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी (साप्ताहिक): 02753 हजूर साहिब नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी (साप्ताहिक) दिनांक 06.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार हजूर साहिब नांदेड़ से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान कर रात 12.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी। वापसी में 02754 हजरत निजामुद्दीन-हजूर साहिब नांदेड़ सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी (साप्ताहिक) दिनांक 07.04.2021 से प्रत्येक बुधवार हजरत निजामुद्दीन से रात 10.40 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी परभाणी जं0, जालना, औरंगाबाद, मनमाड़ जं0, भोपाल जं0, झांसी और आगरा कैंट स्टेशन पर दोनों ओर से ठहरा करेगी।
09415/09416 अहमदाबाद-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी (साप्ताहिक): 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी (साप्ताहिक) दिनांक 03.02.2021 से अग्रिम सूचना तक अहमदाबाद से प्रत्‍येक रविवार को रात 08.20 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे सवेरे 06.35 बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुँचेगी। वापसी में 09416 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी (साप्ताहिक) दिनांक 09.03.2021 से अग्रिम सूचना तक श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा से प्रत्‍येक मंगलवार को सुबह 10.40 बजे प्रस्‍थान करके दूसरे दिन रात 10.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, बठिंडा, फिरोजपुर, जलंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 03 दिन): 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 03 दिन) दिनांक 02.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को छपरा से शाम 06.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12.20 बजे फर्रूखाबाद पहुँचेगी। वापसी में 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 03 दिन) दिनांक 03.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार, वीरवार और रविवार को फर्रूखाबाद से दोपहर 02.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08.35 बजे छपरा पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गौतमस्थान, मांझी, सुरेमनपुर, रेवती, सहतवारपुर, बलिया, चिलकाहार, रासरा, रतनपुरा, इन्द्रा जं0, मऊ जं0, मोहम्मदाबाद, साथियों, आज़मगढ़, सरायमीर,खोरसन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, फैजाबाद, रूदौली, दरयाबाद, बाराबंकी, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, एैशबाग, उन्नाव, कानपुर सेन्ट्रल, कानपुर अनवरगंज और कन्नौज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
05011/05012 लखनऊ-चंडीगढ-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (दैनिक): 05011 लखनऊ-चंडीगढ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.03.2021 से अग्रिम सूचना तक लखनऊ से रात 11.55 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 03.00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 05012 चंडीगढ-लखनऊ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.03.2021 से अग्रिम सूचना तक चंडीगढ़ से शाम 05.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09.10 बजे लखनऊ पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, मौजम्मपुर नारायण, बासी किरतपुर, बिजनौर, हलदौर, चांद सियाऊ, मंडी धनौरा, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 04 दिन): 05054 लखनऊ-छपरा विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) दिनांक 01.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ से रात 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.20 बजे छपरा पहुँचेगी। वापसी में 05053 छपरा-लखनऊ विशेष रेलगाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) दिनांक 04.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार, वीरवार, शुक्रवार और रविवार को छपरा से शाम 07.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सबुह 08.45 बजे लखनऊ पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बादशाहनगर, गोमती नगर, फ़ैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, औनरीहार, ग़ाज़ीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
09457/09458 जोधुपर-दिल्ली-जोधपुर सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (दैनिक): 09457 जोधुपर-दिल्ली दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन जोधपुर से रात 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे दिल्ली पहुँचेगी। वापसी में 09458 दिल्ली-जोधपुर दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन दिल्ली से रात 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोधपुर पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू तथा गुडगाँव स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
Page#    6 News Items  

Go to Full Mobile site