बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद बोधसिंह भगत ने रेल मंत्री से मुलाकात कर रात्रि में गोंदिया से कटंगी तक ट्रेन का फेरा बढ़ाए जाने की मांग रखी थी। जिनके प्रयास से रेल विभाग ने 31 दिसम्बर की रात से गोंदिया से वारसिवनी होते हुए कटंगी तक फेरा बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र आहूजा ने बताया कि
वारासिवनी(बालाघाट)ब्यूरो।
बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद बोधसिंह भगत ने रेल मंत्री से मुलाकात कर रात्रि में गोंदिया से कटंगी तक ट्रेन का फेरा बढ़ाए जाने की मांग रखी थी। जिनके प्रयास से रेल...
more... विभाग ने 31 दिसम्बर की रात से गोंदिया से वारसिवनी होते हुए कटंगी तक फेरा बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है।
सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र आहूजा ने बताया कि रेलवे विभाग ने गोंदिया से वारासिवनी होते हुए कटंगी रात्रि फेरे को प्रारंभ करने का निर्णय ले लिया है। जिसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी को प्राप्त हो चुकी है। यह रेल वारासिवनी में रात्रि 12 बजकर नौ मिनट और कटंगी में 12 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। गोंदिया से वारासिवनी और कटंगी के 6 फेरे के बावजूद अतिरिक्त एक डेमो रेल की मांग रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात में की है। जिससे रेल के चार फेरे अतिशीघ्र और बढ़ने के संकेत भी मिल चुके है।
व्यापार जगत से जुड़ा है महाराष्ट्र
सांसद बोधसिंह भगत ने बताया कि गोंदिया महाराष्ट्र से व्यापार जगत सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। व्यापारी वर्ग और जनमानस की गोंदिया से शाम 6 बजे के बाद रात्रि में वारासिवनी कटंगी के लिए रेल के फेरे की मांग की जा रही थी। क्षेत्र के लोग नागपुर से महाराष्ट्र एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, गीतांजली एक्सप्रेस और बिलासपुर रायपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस से रात्रि में गोंदिया पहुंचते है तो उनके लिए बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी आने के लिए कोई साधन नहीं होता है। जिसके कारण उन्हें रात में गोंदिया में विश्राम करना पड़ता था, लेकिन इस रेल सेवा के प्रारंभ होने से अब सीधे रात्रि में ही यात्रीगण अपने घर पहुंच पाएंगे। वहीं, रेलवे ने सुबह 4 बजे गोंदिया से चलने वाली डेमो ट्रेन को बंद कर दिया गया है। क्योंकि यह ट्रेन कटंगी पहुंचकर सुबह वहां से गोंदिया के लिए चलती थी, रात वाली टे्रन कटंगी में हाल्ट करेंगी और सुबह वहां से चलेगी।
कटंगी से तिरोड़ी रेल मार्ग चालू करने की मांग
कटंगी से तिरोड़ी तक 15 किमी नया रेल मार्ग का कार्य तेजी से प्रारंभ करने की मांग सांसद बोधसिंह भगत ने रेल मंत्री से की है। रेल परियोजना में रेलवे के द्वारा किसानों की निजी भूमि, वन विस्थापन के मुआवजा राशि व राजस्व राशि का भुगतान कर रेलवे ने वन व पर्यावरण मंत्रालय के साथ सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली है।
जल्द होगा निविदा प्रक्रिया
अब रेलवे तत्काल मिट्टीकरण, गिट्टी एकत्रितकरण, पुलिया व छोटे पुलिया, स्लीपर पात व व पटरियों और बीच में पड़ने वाले चार स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक के भवन निर्माण की तत्काल निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ करें। जिससे उक्त कार्य छह माह के भीतर पूर्ण हो सकें।