रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने पांच जोड़ी कोविड स्पेशल ट्रेनों की समयावधि मार्च 2021 तक बढ़ा दी है। वर्तमान समय में कोहरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। यात्रियों को बुकिग के समय कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में इन ट्रेनों के परिचालन की समयावधि में विस्तार से यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा।
बरेली, जेएनएन : रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने पांच जोड़ी कोविड स्पेशल ट्रेनों की समयावधि मार्च 2021 तक बढ़ा दी है। वर्तमान समय में कोहरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। यात्रियों को बुकिग के समय कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे...
more... हैं। ऐसे में इन ट्रेनों के परिचालन की समयावधि में विस्तार से यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि कुछ ट्रेनों की समयावधि 28 मार्च तो कुछ ट्रेनों की समयावधि में एक अप्रैल 2021 तक विस्तार किया गया है। गौरतलब है कि रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा पर इन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी। इसके बाद यात्रियों की लगातार मांग पर इन ट्रेनों के परिचालन की समय अवधि बढ़ाई गई थी। इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
नंबर - नाम त्योहार स्पेशल - कहां से कहां - इस तारीख तक
02587 - अमरनाथ एक्सप्रेस - गोरखपुर-जम्मूतवी - 22 मार्च तक
02588 - अमरनाथ एक्सप्रेस - जम्मूतवी- गोरखपुर - 27 मार्च तक
05097 - अमरनाथ एक्सप्रेस - भागलपुर-जम्मूतवी - 25 मार्च तक
05098 - अमरनाथ एक्स्प्रेस - जम्मूतवी-भागलपुर - 23 मार्च तक
05005 - राप्तीगंगा एक्सप्रेस - गोरखपुर-देहरादून - 31 मार्च तक
05006 - राप्तीगंगा एक्सप्रेस - देहरादून-गोरखपुर - एक अप्रैल तक
05001 - राप्तीगंगा एक्सप्रेस - मुजफ्फरपुर -देहरादून - 29 मार्च तक
05002 - राप्तीगंगा एक्सप्रेस - देहरादून -मुजफ्फरपुर - 27 मार्च तक
05115- लोकनायक एक्सप्रेस - छपरा-दिल्ली - 27 मार्च तक
05116 - लोकनायक एक्सप्रेस - दिल्ली-छपरा - 28 मार्च तक चार जोड़ी ट्रेनें हुई निरस्त
रेलवे ने कोहरे के चलते कई ट्रेनों के फेरों में कमी करते हुए डेटवाइज निरस्त किया है। रेलवे के मुताबिक जंक्शन पर रुकने वाली इनमें से चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। नंबर - नाम कोविड स्पेशल - कहां से कहां तक - इन तारीखों में की गई निरस्त
05933 - डिब्रूगढ़-अमृतसर - डिब्रूगढ़-अमृतसर - 22,29 दिसंबर, नौ, 12, 19 व 26 जनवरी
05934 - अमृतसर-डिब्रूगढ़ - अमृतसर-डिब्रूगढ़ - 25 दिसंबर, एक, आठ, 15, 22, 29 जनवरी
02357 - दुर्गियाना एक्सप्रेस - कोलकाता-अमृतसर - 19,22,26,29 दिसंबर, दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जनवरी
02358 - दुर्गियाना एक्सप्रेस - अमृतसर-कोलकाता - 21, 24, 28, 31 दिसंबर, चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25, 28, एक फरवरी
03307 - गंगा-सतलज - धनबाद-फिरोजपुर - 17, 24, 31 दिसंबर, सात, 14, 21, 28 जनवरी
03308 - गंगा सतलज - फिरोजपुर-धनबाद - 19,26 दिसंबर, दो, नौ, 16, 23 और 30 जनवरी
02191 - हरिद्वार-जबलपुर - हरिद्वार-जबलपुर - 30 दिसंबर तक
02192 - जबलपुर-हरिद्वार - जबलपुर-हरिद्वार - 31 दिसंबर तक