उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल रेल खंड पर दोहरीकरण का काम होगा। इस वजह से झांसी कानपुर के रास्ते लखनऊ आने वाली स्पेशल ट्रेनों को आठ से 17 मार्च तक रद्द करने निर्णय लिया गया है। वहीं कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी।ये ट्रेनें रद्द रद्द रहेंगी-लखनऊ-झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 17 मार्च को-ट्रेन नंबर 02032 गोरखपुर से आठ से 15 मार्च तक नहीं चलेगी-ट्रेन नंबर 02031 पुणे से 10, 14 व 17 मार्च को नहीं चलेगी।-ट्रेन 09465 अहमदाबाद से 13 मार्च को व 09466 दरभंगा से 15 मार्च को रद्द रहेगीये ट्रेन बदले मार्ग से चलेगी-झांसी से कानपुर के बीच 17 मार्च को चेन्नई लखनऊ बदले मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा·-कानपुर होकर लखनऊ आएगी। वहीं आठ से 17 मार्च तक· ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलेगी। नौ से 17 मार्च तक बरौनी-ग्वालियर ट्रेन इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर जाएगी।-एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट नौ, 11, 14 व 16 मार्च को झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर होकर आएगी। इसी तरह 11 मार्च को...
more... लखनऊ-पुणे कानुपर-टुंडला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलेगी।-गोरखपुर-सिकंदराबाद, पनवेल गोरखपुर 11, 13, 14 व 16 मार्च को और गोरखपुर पनवेल 11, 12, 14 व 16 मार्च को कानपुर-टुंडला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलेगी।राजस्थान की ट्रेनें भी बाधित रहेगीउत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 18 व 19 मार्च को पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मारवाड़ जंक्शन, जोधपुर, फुलेरा के रास्ते चलेगी। वहीं 20 मार्च को उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस आदर्शनगर-मदार होकर और 22 मार्च को 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर भी इसी रूट से चलेगी।