no description available
Entry# 4810859-0
Medium; Side View; Small TB; 3 AC; Outside of Train; Standing;
Entry# 4810859-0
Scenic; Side View; Small TB; 2nd Sitting; Outside of Train; Standing at Station;
Entry# 5097352-0

02380/Amritsar - Sealdah Jallianwala Bagh SF Special
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ - ਸਿਆਲਦਾ ਜਲ੍ਹਿਆਂਵਾਲਾ ਬਾਗ ਸੁਪਰਫਾਸਟ ਸਪੈਸ਼ਲ     अमृतसर - सियालदह जलियांवाला बाग सुपरफास्ट विशेष

ASR/Amritsar Junction --> SDAH/Sealdah

Availability Calendar
Search ASR to SDAH
Return# 02379
PDF Download
Latest News
(You need to double-check/verify this info yourself)
Running as 12380
Thu Nov 18, 2021 (01:01PM)
News History
0 Follows
Pantry/Catering
✓ Pantry Car
✓ On-board Catering
✓ E-Catering
E-Catering avbl at UMB, DLI, DDU, GAYA, DHN, ASN, DGR and...
more...
BWN
TRAIN IS CANCELLED
Dep:
Arr:
RSA - Rake Sharing
Rating: 4.6/5 (14 votes)
cleanliness - excellent (2)
punctuality - good (3)
food - good (2)
ticket avbl - excellent (3)
railfanning - excellent (2)
safety - excellent (2)
LHB Rake

Rake/Coach Position

  0
  L
  1
EOG
  2
HA1
  3
 A1
  4
 B3
  5
 B2
  6
 B1
  7
 PC
  8
S11
  9
S10
 10
 S9
 11
 S8
 12
 S7
 13
 S6
 14
 S5
 15
 S4
 16
 S3
 17
 S2
 18
 S1
 19
 D3
 20
 D2
 21
 D1
 22
EOG
News
PNR
Forum
Time-Table
Availability
Fare Chart
Map
Arr/Dep History
Trips
Gallery
ΣChains
X/O
Timeline
Train Pics
Tips

Train News

Page#    53 News Items  next>>
Sep 28 2021 (10:35) गझण्डी-कोडरमा सेक्शन पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कई घंटे तक परिचालन रहा बाधित (www.livehindustan.com)
Major Accidents/Disruptions
ECR/East Central
0 Followers
16467 views

News Entry# 466159  Blog Entry# 5078406   
  Past Edits
Sep 28 2021 (10:35)
Station Tag: Koderma Junction/KQR added by TC4D/1912644

Sep 28 2021 (10:35)
Station Tag: Gujhandi/GJD added by TC4D/1912644
Stations:  Koderma Junction/KQR   Gujhandi/GJD  
Posted by: TC4D^~ 637 news posts
गया धनबाद रेल सेक्शन के गझण्डी-कोडरमा स्टेशनों के बीच सोमवार की सुबह बॉक्सन एमटी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना सुबह करीब 8.50 बजे की है। इसके कारण गया-धनबाद सेक्शन पर करीब दो घंटे तक ट्रेनो का परिचालन बाधित रहा। मालगाड़ी का इंजन से वैगन नम्बर-10090260925 के चक्के पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना की वजह से  अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा। परिचालन बाधित होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये गाड़ियां हुई प्रभावित
बिहार से और
02380
...
more...
अमृतसर -कोलकाता जलियांवाला बाग एक्सप्रेस गया जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक रुकी रही। गया से गोमो की ओर जा रही 02363 जनशताब्दी व 03152 कोलकाता एक्सप्रेस गुरपा-गझण्डी स्टेशन पर रुकी रही। साथ ही मालगाड़ियों का परिचालन भी काफी देर तक बाधित रहा।
जानमाल का नुकसान नही
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ़ कोडरमा इंस्पेक्टर जवाहर लाल अपने अधिकारियों और जवानों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। आरपीएफ ने तत्काल ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया और वहां मौजूद स्थानीय लोगों को घटना स्थल से दूर कर दिया। इस दुर्घटना में किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। युद्धस्तर पर काम करते हुए करीब 10:30 बजे मालगाड़ी के वैगन को रेल ट्रैक पर लाकर परिचालन को बहाल किया गया।
- एक नवंबर से आठ नवंबर तक धनबाद आनेवाली ट्रेनों में तेजी से बुकिंग
- गुजरात, मुंबई और दिल्ली की ट्रेनों में अभी से नवंबर के लिए वेटिंग
धनबाद। मुख्य संवाददाता
दीपावली और छठ पर घर लौटने के लिए परदेसियों ने चार माह पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी है। एक नवंबर से आठ नवंबर के बीच धनबाद आनेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों
...
more...
में तेजी से सीट बुक हो रहे हैं। गुजरात, मुंबई और दिल्ली की ट्रेनों में ज्यादा मारामारी है। सेकेंड सीटिंग को छोड़ ज्यादातर ट्रेनों में दूसरे श्रेणी के टिकट बुक हो गए हैं। इस साल चार नवंबर को दीपावली है, जबकि छठ पर्व सात-आठ नवंबर से शुरू हो रहा है। कोरोना की वजह से पर्व-त्योहार को लेकर लोग सशंकित तो हैं, लेकिन ट्रेन में टिकट पाने के लिए कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। लोगों का मानना है कि यदि तीसरी लहर प्रभावशाली नहीं रही, तो लोग नवंबर में अपनों के साथ पर्व मनाएंगे। छठ महापर्व के दौरान ट्रेनों में हमेशा ही भीड़ उमड़ती रही है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका के कारण माना जा रहा था कि इस वर्ष एडवांस बुकिंग पर असर पड़ेगा। हालांकि बुकिंग के ट्रेंड देखें, तो इसपर कोरोना का कोई असर नहीं दिख रहा है।
----------
दिवाली-छठ में धनबाद आनेवाली ट्रेनों की स्थिति
02312 कालका में स्‍लीपर व थर्ड व सेकेंड एसी एक नवंबर से आठ नंबर तक बुक
02382 पूर्वा में दो व पांच को सीट बुक, आठ को स्लीपर में मात्र छह टिकट खाली
02380 जालियांवाला बाग में सात नवंबर को स्‍लीपर में वेटिंग
02941 भावनगर-आसनसोल स्‍पेशल में स्‍लीपर और सेकेंड एसी में बुक, थर्ड एसी में खाली
02937 गांधीधाम-हावड़ा में छह नवंबर को सिर्फ सेकेंड सीटिंग में सीट खाली, बाकी श्रेणियों की सीट फुल
09413 अहमदाबाद-कोलकाता में सभी श्रेणियों में पर्याप्त खाली
07007 सिकंदराबाद-दरभंगा में 30, दो व छह नवंबर को सिर्फ सेकेंड सीटिंग में सीट खाली
07005 हैदराबाद-रक्‍सौल दिवाली-छठ के बीच चार नवंबर को चलेगी उस दिन थर्ड एसी में सीट खाली
02322 मुंबई-हावड़ा स्पेशल पांच नवंबर से सात नवंबर के बीच स्‍लीपर बुक, बाकी श्रेणी में तेजी से बु‍किंग
03426 सूरत-मालदा स्‍पेशल एक और आठ नवंबर को चलेगी, इन दोनों तिथियों के लिए स्‍लीपर और सेकेंड एसी बुक हो गए
----------
छठ के बाद वैवाहिक लग्न के लिए उमड़ेगी भीड़
10 नवंबर को छठ का दूसरा अर्घ्य है। 15 नवंबर से विवाह का लग्न शुरू हो रहा है, जो 13 दिसंबर तक चलेगा। छठ महापर्व के बाद वैवाहिक लग्न के लिए ट्रेनों में भीड़ उमड़ेगी। दूसरी लहर के कारण इस साल अप्रैल से जून के बीच होनेवाली ज्यादातर शादियां नवंबर-दिसंबर में शिफ्ट हो गई थीं। नवंबर में सात लग्न हैं, जबकि दिसंबर में छह तिथियां शादी के लिए शुभ हैं। शादी समारोह में शरीक होने के लिए दूसरे राज्यों से लोग अपने घर लौटेंगे। इसका असर भी ट्रेनों की बुकिंग पर देखा जा रहा है। नवंबर की तिथियों में ट्रेनों की चार माह एडवांस बुकिंग लाइन खुलते ही लोग टिकट बुक करा रहे हैं।
बिलासपुर – 24 जून, 2021
रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से एवं होकर चलने वाली पाँच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है । इन सभी गाड़ियो में कोविड -19 के सभी नियमो का पालन करना बहुत जरूरी है एवं इन गाड़ियो में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।
जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है -
क्र.
...
more...
सं.
स्पेशल ट्रेन
ट्रेन चलने की वर्तमान तिथि
विस्तार होने की तिथि
01
03288 राजेन्द्रनगर- दुर्ग स्पेशल ट्रेन
दिनांक 30 जून,2021 तक
दिनांक 31 अगस्त,2021 तक
02
03287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन
दिनांक 02 जुलाई,2021 तक
दिनांक02 सितम्बर,2021 तक
03
02389 गया-मद्रास स्पेशल ट्रेन (रविवार)
दिनांक 27 जून,2021 तक
दिनांक29 अगस्त,2021 तक
04
02380 मद्रास-गया स्पेशल ट्रेन (मंगलवार)
दिनांक 29 जून,2021 तक
दिनांक31 अगस्त,2021 तक
05
02101कुर्ला-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
दिनांक 29 जून,2021 तक
दिनांक30 अक्टूबर,2021 तक
06
02102 हावड़ा-कुर्ला स्पेशल ट्रेन
दिनांक 01 जुलाई,2021 तक
दिनांक01 नवंबर,2021 तक
07
02812 हटिया-कुर्लास्पेशल ट्रेन
दिनांक 26 जून,2021 तक
दिनांक 25सितम्बर,2021 तक
08
02811 कुर्ला- हटिया स्पेशल ट्रेन
दिनांक 28 जून,2021 तक
दिनांक 21सितम्बर,2021 तक
09
02817 सांतरागाछी-पुणेस्पेशल ट्रेन
दिनांक 28 जून,2021 तक
दिनांक 25सितम्बर,2021 तक
10
02818 पुणे- सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन
दिनांक 28 जून,2021 तक
दिनांक 27सितम्बर,2021 तक
*******
पंजाब जाने वाले यात्रियों को आज से अगले कई दिनों तक दुश्वारियां झेलनी होगी। क्योंकि पंजाब जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद रहेंगी। कुछ ट्रेनों के रूट बदल जाएंगे। साथ ही कुछ ट्रेनें गंतव्य स्टेशन तक जाने के बजाए बीच रास्ते तक ही जाएगी और वहीं से लौट जाएगी।
धनबाद, जेएनएन: Indian Railway, IRCTC,  पंजाब जाने वाले यात्रियों को आज से अगले कई दिनों तक दुश्वारियां झेलनी होगी। क्योंकि पंजाब जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद रहेंगी। कुछ ट्रेनों के रूट बदल जाएंगे। साथ ही कुछ ट्रेनें गंतव्य स्टेशन तक जाने के बजाए बीच रास्ते तक ही जाएगी और वहीं से लौट जाएगी। धनबाद से फिरोजपुर कैंट जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस 24 जून से सहारनपुर तक की जाएगी और सहारनपुर से ही धनबाद लौटेगी।
...
more...

अगले कई दिनों तक सहारनपुर से फिरोजपुर कैंट तक ये ट्रेन नहीं चलेगी। यानी यात्रियों को सहारनपुर से आगे के सफर के लिए दूसरा विकल्प तलाशना होगा। इतना ही नहीं रेलवे ने इस पूरे महीने पंजाब और हरियाणा जाने वाली कई ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद भी कर दिया है।
इस वजह से भी यात्रियों को सफर के दौरान परेशानियों से जूझना होगा। रेलवे ने बताया है यह सरहिंद स्टेशन पर पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इस वजह से 30 जून तक इस रूट की लगभग सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों के साथ साथ हावड़ा और सियालदह से आसनसोल, जसीडीह होकर चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।
- 03307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस 24 जून से 28 जून तक सहारनपुर तक जाएगी।
- 03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 26 जून से 30 जून तक सहारनपुर से लौटेगी।
- 02325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस 24 जून को वाया चंडीगढ़-मोरिंडा होकर चलेगी।
- 02326 नांगलडैम - कोलकाता एक्सप्रेस 26 जून को मोरिंडा-चंडीगढ़ होकर चलेगी।
- 02317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़- साहनेवाल चलेगी।
इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें
- 02379 सियालदह-अमृतसर जालियां वाला बाग एक्सप्रेस 25 जून
- 02380 अमृतसर-सियालदह जालियां वाला बाग एक्सप्रेस 27 जून
- 02357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 26 व 29 जून
- 02358 अमृतसर -कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 28 जून व एक जुलाई
- 02917 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 27 जून
- 02918 अमृतसर - कोलकाता एक्सप्रेस 29 जून
- 03005 हावड़ा -अमृतसर पंजाब मेल 25 से 29 जून
- 03006 अमृतसर-कोलकाता पंजाब मेल 26 से 30 जून
- 02331 हावड़ा -जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 25 व 26 जून
- 02332 जम्मूतवी- हावड़ा एक्सप्रेस 27 व 28 जून
Jun 18 2021 (22:16) Indian railways: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 26 से ज्यादा ट्रेनों को कर दिया रद्द, कई ट्रेनों के रुट्स में किया बदलाव, चेक करें लिस्ट (www.google.com)
0 Followers
133997 views

News Entry# 456460  Blog Entry# 4989178   
  Past Edits
This is a new feature showing past edits to this News Post.
Trains:  Darbhanga - Jalandhar City Antyodaya Festival Special/05251   Jalandhar City - Darbhanga Antyodaya Festival Special/05252   Amritsar - Sealdah Jallianwala Bagh SF Special/02380   Durgiana SF Special/02358   Durgiana SF Special/02357   New Jalpaiguri - Amritsar Karmabhoomi SF Special/02407   Amritsar - New Jalpaiguri Karmabhoomi SF Special/02408   Shaheed Express Special/04673   Shaheed Express Special/04674   Saryu Yamuna Special/04649   Saryu Yamuna Special/04650   Ganga Sutlej Special/03307   Ganga Sutlej Special/03308   Amritsar - Jaynagar Clone Special/04652   Jaynagar - Amritsar Clone Special/04651   New Jalpaiguri - Amritsar Clone SF Special/04653   Amritsar - New Jalpaiguri Clone SF Special/04654   Himgiri SF Special/02331   Himgiri SF Special Fare Special/02332   Archana SF Special/02355   Archana SF Special/02356   Bhagalpur - Jammu Tawi Amarnath Special Fare Special/05097   Jammu Tawi - Bhagalpur Amarnath Special Fare Special/05098   Jan Nayak Special/05211XX   Jan Nayak Special/05212X   Sealdah - Amritsar Jallianwala Bagh SF Special/02379   Akal Takht Special/02317   Akal Takht Special/02318   Howrah - Amritsar Mail Special/03005xx   Amritsar - Howrah Mail Special/03006xx   Gurumukhi SF Special/02326   Gurumukhi SF Special/02325  
Posted by: mannunrw1976~ 6548 news posts
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 26 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रुट्स में भी बदलाव किया है. अगर आपका सफर करने का प्लान है तो उससे पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें, जिससे आपको कोई परेशानी न हो. कोरोना महामारी में रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Trains List) कर दिया था, लेकिन अब उनको फिर से बहाल किया जा रहा है. इसके अलावा रेलवे इन समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है, जिसकी वजह से ट्रेन की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.
आपको बता दें ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Eastern Dedicated Freight Corridor) प्रोजेक्ट में नॉन-इंटरलॉक का काम चल रहा है, जिसकी वजह से इन सभी
...
more...
ट्रेनों को रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. आपको बता दें ये ट्रेनें जलपाईगुड़ी, अमृतसर, भागलपुर, जम्मूतवी, दरभंगा, जयनगर, जालन्धर सिटी, कोलकाता, हावड़ा, सियालदह रुट्स पर चल रही हैं.

रेलवे ने किया ट्वीट

पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि कृपया ध्यान दें! उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

चेक करें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (Check Cancelled Trains List)-
1. न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 25 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
2. न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 04654 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
3. भागलपुर से चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 24 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
4. जम्मूतवी से चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
5. दरभंगा से चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 24, 26 और 28 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
6. अमृतसर से चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 26, 28 और 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
7. जयनगर से चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 25, 27 और 29 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
8. अमृतसर से चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 26, 28 और 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
9. जयनगर से चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 26, 28 और 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
10. अमृतसर से चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 25, 27 और 29 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
11. जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 25, 27, 29 जून और 02 जुलाई, 2021 को रद्द रहेगी.
12. अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 23, 25, 27 और 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
13. दरभंगा से चलने वाली 05251 दरभंगा-जालन्धर सिटी विशेष गाड़ी 26 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
14. जालन्धर सिटी से चलने वाली 05252 जालन्धर सिटी-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
15. कोलकाता से चलने वाली 02317 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
16. अमृतसर से चलने वाली 02318 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
17. हावड़ा से चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 25 और 26 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
18. जम्मूतवी से चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 27 और 28 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
19. पटना से चलने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी विशेष गाड़ी 26 और 29 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
20. जम्मूतवी से चलने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन 27 और 30 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
21. कोलकाता से चलने वाली 02357 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 26 और 29 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
22. अमृतसर से चलने वाली 02358 अमृतसर- कोलकाता स्पेशल ट्रेन 28 जून और 01 जुलाई, 2021 को रद्द रहेगी.
23. सियालदह से चलने वाली 02379 सियालदह-अमृतसर विशेष गाड़ी 25 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
24. अमृतसर से चलने वाली 02380 अमृतसर-सियालदह विशेष गाड़ी 27 जून, 2021 को रद्द रहेगी.
25. हावड़ा से चलने वाली 03005 हावड़ा-अमृतसर विशेष गाड़ी 25 से 29 जून, 2021 तक रद्द रहेगी.
26. अमृतसर से चलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा विशेष गाड़ी 26 से 30 जून, 2021 तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के रूट्स में किया गया बदलाव
1. अमृतसर से 25 जून, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गिल-धुरी जं.-राजपुरा जं. के रास्ते चलाई जाएगी.
2. न्यू जलपाईगुड़ी से 16 जून, 2021 को चलने वाली 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़, सानेहवाल के रास्ते जाएगी.
3. अमृतसर से 25 जून, 2021 को चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेहवाल, चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी.
4. अमृतसर से 11, 13 और 25 जून, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग धीरू जं. और राजपुरा जं. के रास्ते चलाई जाएगी.
5. कोलकाता से 24 जून, 2021 को चलने वाली 02325 कोलकाता-नांगलडेम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़ और मोरिंडा जं. के रास्ते चलाई जाएगी.
6. नांगलडेम से 26 जून, 2021 को चलने वाली 02326 नांगलडेम-कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मोरिंडा जं. और चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी.
7. कोलकाता से 16 जून, 2021 को चलने वाली 02317 कोलकाता-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़, सानेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी.
आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
1. 24 जून 2021 से 28 जून 2021 तक धनबाद से चलने वाली 03307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट विशेष गाड़ी सहारनपुर तक ही जाएगी.
2. 26 जून 2021 से 30 जून 2021 तक फिरोजपुर कैंट से चलने वाली 03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद विशेष गाड़ी फिरोजपुर कैंट के बदले सहारनपुर से धनबाद के लिए खुलेगी.
Page#    53 News Items  next>>

Go to Full Mobile site