लखनऊ, जेएनएन। रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों के बाद अब इंटरसिटी और पैसेंजर सर्विस को भी चलाने की तैयारी कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। वहीं, लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनों के रैक को भी तैयार किया जा रहा है।
लॉकडाउन के बाद से मेमू और इंटरसिटी ट्रेनों का संचालन बंद है। पिछले महीने ही ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बिहार में पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने ट्रेन संख्या 05069/05070 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने के आदेश दिए हैं। हालांकि, इस ट्रेन में भी जनरल क्लास के टिकट नही मिलेंगे। यात्रियों को सेकेंड सीटिग क्लास का रिजर्वेशन कराना होगा।...
more... यात्रियों को गोरखपुर जाने के लिए आसानी से छठ पर्व और दीपावली में रिजर्वेशन भी मिल सकेगा। यह ट्रेन 13 नवंबर से ऐशबाग से, जबकि 14 नवंबर से गोरखपुर से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 05070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ऐशबाग से प्रतिदिन शाम 4:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बादशाहनगर से शाम 4:55 बजे होते हुए बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर, पचपेड़वा, बढ़नी, शोहरतगढ़, नौगढ़ और आनंदनगर होकर रात 11:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर से तड़के 3:45 बजे चलकर सुबह 10:07 बजे बादशाहनगर और 10:40 ऐशबाग पहुंचेगी।
इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेजयान की दो बोगियों के साथ, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान की सात, साधारण द्वितीय श्रेणी की चार, एसी थर्ड की दो और एसी चेयरकार की दो बोगियां होंगी।