यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए शालीमार से उदयपुर शहर के बीच फिर से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है। उदयपुर सिटी से यह ट्रेन 10 अप्रैल को जबकि शालीमार से 11 अप्रैल को शुरू होगी।
जासं, जमशेदपुर : यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए शालीमार से उदयपुर शहर के बीच फिर से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है। उदयपुर सिटी से यह ट्रेन 10 अप्रैल को जबकि शालीमार से 11 अप्रैल को शुरू होगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी निर्देश के तहत 09659 शालीमार-उदयपुर...
more... शहर स्पेशल शालीमार से प्रत्येक रविवार को रात आठ बजकर 20 बजे रवाना होगी और मंगलवार को सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी। वहीं, विपरीत दिशा में 09660 उदयपुर सिटी-शालीमार स्पेशल उदयपुर से प्रत्येक शनिवार को रात एक बजे से चलकर रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे शालीमार पहुंचेगी। यह एक एसी 2 टियर, तीन एसी 3 टियर, सात स्लीपर क्लास और चार जनरल सेकेंड क्लास डिब्बों वाली ट्रेन होगी।
इस ट्रेन का ठहराव संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर में होगा। वहीं, शालीमार उदयपुर सिटी के बीच शहडोल, कटनी, मुरवारा, दमोह, सौगोर, बीना, मालखेड़ी, गुना, बारां, कोटा, चंदेरिया, मावली और राणा प्रतापनगर में रूकेगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा नियमों का सख्ती से अनुपालन करें।
टाटा छपरा ट्रेन में मिला महबूब का शव
छपरा से टाटानगर को आने वाली 08182 टाटानगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से टाटानगर लौटने के क्रम में रविवार को मो. महबूब अंसारी (59 वर्ष) का शव मिला है। झाझा जीआरपी के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित एकता नगर एसएम हाई स्कूल के निकट रहने वाले मो. महबूब ट्रेन में अचेत अव्यवस्था में मिले। झाझा स्टेशन पर डाक्टरों ने जब उनकी जांच की गई तो वे मृत पाए गए। डाक्टरों के अनुसार मो. महबूब मधुमेह के मरीज थे। झाझा स्टेशन की जीआरपी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
टाटानगर स्टेशन से अर्जुन साहू का मोबाइल फोन की चोरी
जासं, जमशेदपुर : खड़गपुर के गोपालपुर निवासी अर्जुन साहू पांच मार्च को अपने परिवार के साथ बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी में यात्रा के लिए स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान टाटानगर स्टेशन से अज्ञात ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। इस मामले में अर्जुन ने इसकी लिखित शिकायत खड़गपुर स्टेशन पहुंचकर जीआरपी से की थी। इस मामले में शून्य एफआइआर के तहत टाटानगर जीआरपी में भी रविवार को मामला दर्ज किया गया है।
उत्कल एक्सप्रेस से सामान की चोरी
उत्कल एक्सप्रेस से 11 मार्च की सुबह मथुरा के खानपुर निवासी ओम प्रकाश पांडेय की डायरी, पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित 4000 रुपये की चोरी हो गई है। इस मामले में ओम प्रकाश ने मथुरा स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। शून्य प्राथमिकी में टाटानगर जीआरपी में भी मामला दर्ज किया गया है।