Details Edit
Medium; Side View; Large TB; Outside of Train; Standing at Station; Standing;
Entry# 2198814-0
Details Edit
Medium; Front-facing; Large TB; EOG/SLR;
Entry# 2292315-1


12566/Bihar Sampark Kranti Express (PT)
ਬਿਹਾਰ ਸੰਪਰਕ ਕ੍ਰਾਂਤੀ ਐਕਸਪ੍ਰੈਸ / بہار سمپرك كرانتي ایکسپریس     बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

NDLS/New Delhi --> DBG/Darbhanga Junction

Availability Calendar
Search NDLS to DBG
Return# 12565
PDF Download
Latest News
(You need to double-check/verify this info yourself)
● नई दिल्ली से 14 अक्टूबर,2019 से प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रोजा-आलमनगर-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी । ● Diverted via. Ghaziabad, Roza, Lucknow Charbagh from 01.10.2019 - 20.10.2019 due to Yard Remodelling & Interlocking work at Tundla.
Tue Oct 15, 2019 (09:43PM)
Inaugural Run
Fri Apr 01, 2005
Pantry/Catering
✓ Pantry Car
✓ On-board Catering
✓ E-Catering
Catering by IRCTC
Updated: Sep 19 (02:56) by Satyam~
Dep:
Arr:
RSA - Rake Sharing
No RSA has 3 Dedicated Rakes. (1 LHB + 2 CBC Coupling); .
Rating: 2.7/5 (454 votes)
cleanliness - average (78)
punctuality - good (78)
food - average (70)
ticket avbl - poor (80)
u/r coach - average (53)
railfanning - good (74)
safety - average (74)
ICF-CBC Rake

Rake/Coach Position

  0
  L
  1
SLR
  2
 GN
  3
 GN
  4
 S1
  5
 S2
  6
 S3
  7
 S4
  8
 S5
  9
 S6
 10
 S7
 11
 S8
 12
 S9
 13
S10
 14
S11
 15
S12
 16
S13
 17
SE1
 18
 PC
 19
 B1
 20
 A1
 21
HA1
 22
HA2
 23
 GN
 24
SLR
 SPJ
News
PNR
Forum
Time-Table
Availability
Fare Chart
Map
Arr/Dep History
Trips
Gallery
ΣChains
X/O
Timeline
Train Pics
Tips

Train News

Page#    290 News Items  next>>
  
आज से बदलेगा गोरखधाम और बिहार संपर्क क्रांति का रास्ता
गोरखपुर। गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस और दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रास्ता सोमवार से बदल जाएगा। दोनों ट्रेनें अब बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोजा के रास्ते चलाई जाएंगी। जबकि रविवार से कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस इसी रास्ते रवाना की गई।रेल प्रशासन ने बुढवल-सीतापुर-रोजा खंड चलाई जा रही इन ट्रेनों का रास्ता बदल दिया है। कटिहार से 13 अक्तूबर से चली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोजा के रास्ते चलाया गया। 14 अक्तूबर से चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस भी बदले रास्ते चलेगी। इसी तरह गोरखपुर से 14 अक्तूबर से 12555 गोरखपुर से गोरखधाम एक्सप्रेस और हिसार से 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस, दरभंगा से 12565
...
more...
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं नई दिल्ली से 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रोजा-आलमनगर-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी ।

  
  
छपरा-गोरखपुर रेलखंड के स्थानीय जंक्शन पर गुरुवार की देर रात एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। मालगाड़ी के इंजन साइड से बारहवां व तेरहवां डब्बा क्रमशः डब्लूसीआर 40244, डब्लूसीआर 39538 का चार-चार पहिया डिरेल हो गया। इससे लगभग छह घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया जबकि कई को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे जब मालगाड़ी गोदाम नंबर दो से अनलोड होकर जंक्शन के लाइन नंबर चार पर आ रही थी तभी जंक्शन के पूर्वी केबिन सिसवन ढाला के समीप उसके दो डब्बों के आठ पहिए बेपटरी हो गए। इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गयी। इसके बाद घटनास्थल पर अधिकारियों व संबंधित कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी। कई रेल कर्मचारी रेलवे ट्रैक को ठीक करने में जुट गए। आखिरकार छह...
more...
घंटे की मशक्क्त के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो सकी।
खराब मेटेंनेंस रहा मालगाड़ी डिरेल का कारण
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी पर भरोसा करें तो गुरुवार की देर रात मालगाड़ी डिरेल का मुख्य कारण पटरियों के खराब रखरखाव ही है। सही तरह से पटरियों का रखरखाव न होने के कारण घटनास्थल पर पटरी जमीन में घंसी हुई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। जबकि रेलवे की ओर से पटरियों की देखभाल के लिए काफी संख्या में ट्रेकमैनों की नियुक्त की गयी है।
पिछली घटना से सबक नहीं
यदि रेलवे प्रबंधन पिछली घटनाओं से सबक लिया होता तो शायद गुरुवार की देर रात हुई मालगाड़ी डिरेल व रूट का लगभग छह घंटे तक बाधित होने की घटना नहीं हुई होती। लगभग एक माह पूर्व भी सीवान-थावे रेलखंड पर स्थानीय कचहरी स्टेशन के पास पटरी के खराब रखरखाव के कारण मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए थे। जिसके कारण काफी मशक्कत के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका था। लेकिन, लगातार हो रही इन घटनाओं से सबक नहीं लिया जाता है।
कई ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित
गुरुवार को हुई मालगाड़ी डिरेल के कारण कई ट्रेनें देर से चल रही हैं तो कई का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमृतसर से बनमखी को जाने वाली 14618 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस, बरौनी से ग्वालियर को जाने वाली 11123 अप झांसी एक्सप्रेस, ग्वालियर से बरौनी जाने वाली 11124 डाउन झांसी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर गोरखपुर से ही कप्तानगंज होते हुए मुजफ्फरपुर चलाया जा रहा है तो नयी दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली 12566 डाउन बिहार सप्तक्रांति, अमृतसर से कटिहार को जाने वाली 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस, लालगढ़ जंक्शन से डिब्रूगढ़ तक जाने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस, छपरा से भटनी को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन, आनंद बिहार से नाहरलगुन को जाने वाली 22412 डाउन अरुणाचल एक्सप्रेस लगभग चार से पांच घंटे देरी से चल रही हैं।
  
बड़ी खबर!! पटरी धंसने से समस्तीपुर-दरभंगा के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद,कई ट्रेनें रद्द -
click here
  
समस्तीपुर । पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के समस्तीपु-दरभंगा रेलखंड के अलग-अलग स्टेशनों पर शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक उड़नदस्ता ने सघन जांच अभियान चलाया। इसमें बेटिकट यात्रियों और अनबुक मामलों में 463 यात्रियों से 86 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। नेतृत्व समस्तीपुर मंडल के एसीएम नरेंद्र कुमार ने किया। मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिरेंद्र कुमार के निर्देश पर टीम ने स्टेशन परिसर और गुजरने वाली ट्रेनों में छापेमारी की। टीम ने बस रेड के दौरान समस्तीपुर, किशनपुर, हायाघाट, लहेरियासराय और दरभंगा स्टेशन पर जांच की गई। इसमें जयनगर से कटिहार के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15284 जानकी एक्सप्रेस, कटिहार से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15283 जानकी एक्सप्रेस, जयनगर से पटना के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13225 इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस, दरभंगा से नई दिल्ली...
more...
के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12566 बिहार संपर्क क्रांति, दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 11062 एक्सप्रेस, जयनगर से नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में जांच की गई।
इससे बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों, एमएसटी की तिथि समाप्त रहने वालों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 296 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनसे जुर्माना के रूप में 76,960 रुपये वसूल की गई। जबकि, ट्रेनों में अनबुक 167 मामले पकड़े गए। जिनसे 10,020 रुपये की वसूली की गई। उड़नदस्ता के जांच से बेटिकट यात्रियों पर लगाम लगेगी। साथ ही अनारक्षित टिकट काउंटर से टिकट बिक्री में बढ़ोतरी होगी। वाणिज्य विभाग के नन-टिकट चेकिग कर्मचारियों को डीआरएम उड़नदस्ता के रूप में कार्य करने के लिए शामिल किया है। रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने का उपाय कर रही है। इसलिए रेल प्रशासन ने बेटिकट यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इससे एक तरफ जहां रेलवे का राजस्व बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर वैध टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी। अक्सर बेटिकट यात्री आरक्षित कोच में सवार हो जाते हैं, जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा होती है। टीम में कपिलेश्वर राम, गणेश कुमार भगत, धर्मवीर, राज कुमार, अर्जुन, पप्पू, रामनरेश, घनश्याम, टुनटुन आदि शामिल रहे।
  
Sep 22 (11:32) पटरी मरम्मत के नाम पर 30 ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें (navbharattimes.indiatimes.com)
Major Accidents/Disruptions
NR/Northern
0 Followers
23612 views

News Entry# 391661  Blog Entry# 4434827   
  Past Edits
Sep 23 2019 (13:08)
Station Tag: Lucknow Charbagh NR/LKO added by Saurabh®^~/1294142
Trains:  Amrapali Express/15707   Amrapali Express/15708   Lucknow Jn - Barauni Express/15204   Bihar Sampark Kranti Express/12565   Bihar Sampark Kranti Express/12566   Gomti Express/12419   Gomti Express/12420   Barabanki - Aishbagh MEMU/64271   Lucknow Jn - Barabanki MEMU/64274   Barabanki - Lucknow Jn. MEMU/64275   Kanpur Central - Lucknow Charbagh MEMU/64208   Kanpur Central - Lucknow Jn. MEMU/64210   Kanpur Central - Lucknow Jn. MEMU/64212   Kanpur Central - Lucknow Jn. MEMU/64254   Lucknow Charbagh - Kanpur Central MEMU/64207   Lucknow Charbagh - Kanpur Central MEMU/64209   Lucknow Jn. - Kanpur Central MEMU/64213   Lucknow Jn. - Barabanki MEMU/64232   Lucknow Jn. - Barabanki MEMU/64234   Lucknow Jn. - Kanpur Central MEMU/64205   Gorakhpur - Deoghar Shravani Mela Special/05010   Kanpur Central - Barabanki MEMU/64236   Barabanki - Kanpur Central MEMU/64235   Lucknow - Pratapgarh DEMU/74202   Pratapgarh - Lucknow DEMU/74201   Lucknow - Shahjahanpur MEMU/64221   Shahjahanpur - Lucknow MEMU/64222   Gorakhpur - Anand Vihar Terminal Humsafar Express (Via Basti)/12595   Anand Vihar Terminal - Gorakhpur Humsafar Express (Via Basti)/12596   Arunachal AC SF Express/22412   Gorakhpur - Anand Vihar Terminal Humsafar Express (Via Barhni)/12571   Anand Vihar Terminal - Gorakhpur Humsafar Express (Via Barhni)/12572   Chhapra - Delhi Weekly Puja Special/05101   Delhi - Chhapra Weekly Puja Special/05102  
Stations:  Lucknow Charbagh NR/LKO  
Posted by: Saurabh®^~ 1741 news posts
नवभारत टाइम्स
पटरियों की मरम्मत के नाम पर उत्तर रेलवे ने कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनें रद्द कर दी हैं। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से भी कई ट्रेनों के कैंसिल किए जाने की सूचना जारी की गई है। ऐसे में मुश्किल बढ़ने से यात्रियों ने नाराजगी जताई है।
हाइलाइट्स:
उत्तर रेलवे ने फिर पटरियों की मरम्मत के लिए 30 पैसेंजर ट्रेनें 21 से
...
more...
30 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी, यात्रियों को बढ़ीं मुश्किलें
12419/12420 गोमती एक्सप्रेस 21 से 20 अक्टूबर तक रद्द, 12595/12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल हमसफर भी कैंसिल
पूर्वोत्तर रेलवे मल्हौर-डालीगंज रूट पर 23 से 30 सितंबर तक पटरियों की मरम्मत करवाएगा, इस रूट पर कई ट्रेनें रद्द व डायवर्ट
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप
लखनऊ
उत्तर रेलवे ने फिर पटरियों की मरम्मत के लिए 30 पैसेंजर ट्रेनें 21 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी हैं। इससे हजारों यात्रियों को मुश्किल होगी। इस पर फैजाबाद-लखनऊ दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने नाराजगी भी जाहिर की है। उत्तर रेलवे ने 12419/12420 गोमती एक्सप्रेस को अचानक 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है। इससे इस ट्रेन में आरक्षण कराने वाले हजारों लोगों को परेशानी उठानी होगी, हालांकि इस बीच तेजस एक्सप्रेस चलने से गाजियाबाद और नई दिल्ली जाने वालों को राहत मिल सकती है।
30 से रद्द रहेगी गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर
टूंडला यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण 12595/12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 30 सितंबर से 19 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह 12596/12572 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर 1 से 20 अक्टूबर तक नहीं चलेगी।
डायवर्ट रहेंगी आम्रपाली, दरभंगा एक्सप्रेस
एनईआर के पीआरओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 सितंबर से 19 अक्टूबर तक ऐशबाग के बजाय बुढ़वल-सीतापुर-रोजा रूट से चलेगी। 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस भी 1 से 20 अक्टूबर तक इसी रास्ते चलेगी। वहीं, 15707/15708 आम्रपाली 1 से 20 अक्टूबर तक बाराबंकी-मल्हौर-डालीगंज-सीतापुर-रोजा होकर चलाई जाएगी।
मल्हौर-डालीगंज के बीच ट्रैक मेनटेनेंस
पूर्वोत्तर रेलवे मल्हौर-डालीगंज रूट पर 23 से 30 सितंबर तक पटरियों की मरम्मत करवाएगा। इस दौरान बाराबंकी से ऐशबाग आने-जाने वाली मेमू दोनों स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी। वहीं, मंगलवार को छोड़कर बाकी दिन 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ से 45 मिनट लेट चलेगी ।
एनईआर के सीपीआरओ पीके सिंह ने बताया कि 23 से 30 सितंबर तक 64232 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू डालीगंज में शॉर्ट-टर्मिनेट की जाएगी। वहीं, 64271 बाराबंकी-ऐशबाग मेमू, डालीगंज से ऐशबाग तक चलेगी। 64234 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू भी डालीगंज में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।
6 से बदल जाएगा नाहरलागुन एक्सप्रेस का टाइम
रेलवे ने 6 अक्टूबर से आनंद विहार से नाहरलागुन तक चलने वाली ट्रेन (22412) के समय में बदलाव का फैसला किया है। यह ट्रेन आनंद विहार से दोपहर 15:45 की जगह 16:45 बजे रवाना होकर लखनऊ रात 22:15 की जगह 21:30 बजे आएगी और यहां से रात 22:30 की जगह 21:35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 6:55 बजे नाहरलागुन पहुंचेगी।
छपरा-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन
रेलवे दिवाली व छठ के मौके पर छपरा से दिल्ली के बीच छह ट्रिप 05101/05102 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 05101 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल 06, 13, 20, 27 अक्टूबर, 03 एवं 10 नवम्बर को चलेगी। एनईआर के पीआरओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 05010 स्पेशल छपरा से शाम 16.00 बजे छूटकर बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद व बाराबंकी होते हुए रात 03.03 बजे चारबाग स्टेशन आएगी।
यह ट्रेन दिल्ली दोपहर 12.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05102 दिल्ली-छपरा स्पेशल 07, 14, 21, 28 अक्टूबर, 04 एवं 11 नवम्बर को दिल्ली से 15.05 बजे छूटेगी। यह ट्रेन लखनऊ रात 23.45 बजे और छपरा अगली सुबह 10.55 बजे पहुंचेगी।
नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
74201 प्रतापगढ़-लखनऊ डीएमयू
74202 लखनऊ-प्रतापगढ़ डीएमयू
मेमू ट्रेनें
64207 लखनऊ-कानपुर मेमू
64209 लखनऊ-कानपुर मेमू
64208 कानपुर-लखनऊ मेमू
64205 लखनऊ-कानपुर मेमू
64235 बाराबंकी-कानपुर मेमू
64236 कानपुर-बाराबंकी मेमू
64274 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी
64275 बाराबंकी-लखनऊ जंक्शन
64221 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू
64222 शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू
64213 लखनऊ जंक्शन-कानुपर
64212 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ जं.
64210 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ जं.
64254 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ जं.
पैसेंजर ट्रेनें
54293 प्रतापगढ़-लखनऊ
54294 लखनऊ-प्रतापगढ़
54201 लखनऊ-रहीमाबाद
54255 वाराणसी-लखनऊ
54256 लखनऊ-वाराणसी
54251 लखनऊ-सहारनपुर
54232 लखनऊ-फैजाबाद
54233 फैजाबाद-लखनऊ
54281 सुलतानपुर-लखनऊ
54282 लखनऊ-सुलतानपुर
54284 लखनऊ-सुलतानपुर
54283 सुलतानपुर-लखनऊ
54110 फैजाबाद-दीनदयाल उपाध्याय
54109 दीनदयाल उपाध्याय-फैजाबाद
कॉमेंट लिखें
बिजली-सड़क-पानी : इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ें
navbharat times
विद्युत कर्मचारी अब रीडिंग के आधार पर भरेंगे बिल...
navbharat times
एलडीए से पास नक्शा देखने के बाद ही बिजली कनेक्शन...
navbharat times
कई इलाकों में रहा बिजली संकट, 15 हजार से ज्‍यादा परेशान...
navbharat times
यूपी: सितंबर से महंगी हो जाएगी आपके घर की बिजली!...
navbharat times
आईआईएम के सहयोग से यात्रियों को बेहतर सेवाएं...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
भारतीय रेलपूर्वोत्तर रेलवेपटरियों की मरम्मततेजस एक्सप्रेसट्रेन रदआईआरसीटीसीTrains cancelledNorth East Railwaymaintenance railway tracksIndian RailwayMetro NewsMetro News in HindiLatest Metro NewsMetro Headlinesमेट्रो समाचार
रहें हर खबर से अपडेट नवभारत टाइम्स के साथ
फ़ेसबुक पेज लाइक करें।

ऐप डाउनलोड करें
डाउनलोड
लखनऊः दशहरा-दिवाली पर तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग फुल, ढाई गुना बढ़ा किराया अगला लेख
Web Title : many trains cancelled due to mantainance of railway tracks (hi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get Lucknow News, Breaking news headlines about Lucknow crime, Lucknow politics and live updates on local Lucknow news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.
Hindi NewsMetrolucknowDevelopmentmany trains cancelled due to mantainance of railway tracks
अगला लेख
लखनऊः दशहरा-दिवाली पर तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग फुल, ढाई गुना बढ़ा किराया
नवभारत टाइम्स | Updated: 22 Sep 2019, 08:53 AM
दशहरा-दिवाली को लेकर तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग लगभग फुल हो गई है। बची सीटों में एसी चेयरकार का किराया 2695 रुपये तक पहुंच गया है तो एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3525 तक है।

navbharat timesसांकेतिक तस्वीर
लखनऊ
आरक्षण खुलने के 24 घंटे के भीतर तेजस एक्सप्रेस में दशहरा और दिवाली के लिए बुकिंग लगभग फुल हो गई। दशहरा, दिवाली के आसपास की तारीखों में इस ट्रेन में अब काफी कम सीटें बची हैं। बची सीटों में एसी चेयरकार का किराया 2695 रुपये तक पहुंच गया है तो एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3525 तक है, हालांकि त्योहारों के अलावा दूसरे दिनों के लिए औसतन 1250 रुपये में एसी चेयरकार की सीट बुक हो रही है।
डॉयनमिक फेयर की वजह से बढ़ा किराया
दशहरा और दिवाली पर नई दिल्ली से लखनऊ आने-जाने वाले अरसे से तेजस की बुकिंग खुलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही आरक्षण खुला, लोगों ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी। आईआरसीटीसी ने बुकिंग के समय तो सामान्य किराया ही तय किया, लेकिन डॉयनमिक फेयर की वजह से धीरे-धीरे किराया ढाई गुना तक पहुंच गया। तेजस में टिकट लेने के लिए महीने भर से इंतजार कर रहे अभिषेक वर्मा ने बताया कि कंफर्म टिकट मिल गया।
आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस का शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर तक ट्रायल किया था। इस दौरान ट्रेन 110 किमी की रफ्तार से दौड़ाई गई था। चार अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन (00501) के रूप में एक बार फिर ट्रायल रन होगा। इसके लिए शुक्रवार से ही बुकिंग भी शुरू हो गई है।

  
Page#    290 News Items  next>>

Go to Full Mobile site