रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर-हिसार, डेगाना-हिसार और हिसार-बीकानेर ट्रेनें चलाई जाएंगी। उधर, एक मार्च से सामान्य टिकट खिड़की भी खोलने के आदेश जारी हो चुके हैं।विज्ञापनऐसे में इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट रिजर्वेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्री सामान्य खिड़की से टिकट लेकर इन ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। वहीं यात्रियों को किराया भी पुराना ही देना होगा। इस बारे में यातायात निरीक्षक अजय गौतम ने बताया कि एक मार्च से सामान्य टिकट खिड़की खोल दी जाएगी। वहीं चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर दीपचंद का कहना है कि इन तीनों ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को पुराना ही किराया देना होगा।गाड़ी संख्या 04891, डेगाना-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक मार्च से अग्रिम आदेशों तक डेगाना से दोपहर 12:35 बजे रवाना होकर रात 9:25 बजे हिसार पहुंचेंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04892, हिसार-डेगाना प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 3 मार्च से...
more... अग्रिम आदेशों तक हिसार से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे डेगाना पहुंचेंगी। इस रेलसेवा मार्ग में कुचामन सिटी, खाटू, छोटी खाटू, पिडवा, खुनखुना, मारवाड बालिया, डीडवाना, सांवराद, बालसमंद, लाडनूं, सुजानगढ़, तालछापर, पडिहारा, लोहा, रतनगढ़, मोलिसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा, देपालसर, चूरू, आसलू, सिरसला, दुधवाखारा, हडयाल, डोकवा, सादुलपुर, सूरतपुरा, झुंपा, सिवानी व चड़ोद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04898, हिसार-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 2 मार्च से अग्रिम आदेशों तक हिसार से रात को 2:50 बजे रवाना होकर सुबह 9:20 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा मार्ग में चडोद, सिवानी, सादुलपुर, डोकवा, हडयाल, दुधवाखारा, सिरसला, आसलू, चूरू, देपालसर, जुहारपुरा, श्रीमकड़ीनाथ नगर, मोलीसर, रतनगढ़, पायली, राजलदेसर, परसनेऊ, शीतलनगर, बिग्गा बास रामसरा, बिग्गा, श्रीडूंगरगढ़, बेनीसर, सूडसर, बेलासर, नापासर एवं गाढ़वाला स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04897, बीकानेर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 2 मार्च से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से शाम 6:30 बजे रवाना होकर रात 12:50 बजे हिसार पहुंचेंगी। यह रेलसेवा मार्ग में गाढवाला, नापासर, बेलासर, सूडसर, बेनीसर, श्रीडूंगरगढ़, बिग्गा, बिग्गा बास रामसरा, शीतलनगर, परसनेऊ, राजलदेसर, पायली, रतनगढ़, मोलीसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा, देपालसर, चूरू, आसलू, सिरसला, दुधवाखारा, हड़याल, डोकवा, सादुलपुर, झुंपा, सिवानी व चडोद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 09791, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से सुबह 5:15 बजे रवाना होकर दोपहर 1:40 बजे हिसार पहुंचेंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09792, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से अग्रिम आदेशों तक हिसार से दोपहर 2:20 बजे रवाना होकर रात को 10:55 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, बांसखो, दौसा, कोलाग्राम, अरनिया, बांदीकुई, गोलना, बसवा, सुरेरगोठ, राजगढ़, ढिगावड़ा, मालाखेडा, महवा, अलवर, पडीसल, घटला, खैरथल, हरसौली, खानपुर अहिर, अजरका, मजरी नांगल, बावल, रेवाड़ी, किशनगढ़, बालावास, जाटुसना, नांगल पठानी, कोसली, सुधराना, झाडली, चरखी दादरी, मनहेरू, भिवानी, बवानी खेड़ा, जीताखेड़ी, औरंग नगर, हांसी व सातरोड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।