02326/Gurumukhi Prakashotsav Festival Special
ਗੁਰਮੁਖੀ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਓਤਸਵ ਫੈਸਟੀਵਲ ਸਪੈਸ਼ਲ     गुरुमुखी प्रकाशोत्सव त्योहार विशेष

NLDM/Nangal Dam --> KOAA/Kolkata

Availability Calendar
Search NLDM to KOAA
Return# 02325
PDF Download
Pantry/Catering
???
Latest News
(You need to double-check/verify this info yourself)
TRAIN IS CANCELLED
Dep:
Arr:
RSA - Rake Sharing
Rating: NaN/5 (0 votes)
cleanliness - n/a (0)
punctuality - n/a (0)
food - n/a (0)
ticket avbl - n/a (0)
railfanning - n/a (0)
safety - n/a (0)
Loco
ICF Rake

Rake/Coach Position

First Departure: Sat Jan 23, 2021fromNLDM/Nangal Dam
Last Arrival: Sun Jan 24, 2021atKOAA/Kolkata
News
PNR
Forum
Time-Table
Availability
Fare Chart
Map
Arr/Dep History
Trips
Gallery
ΣChains
X/O
Timeline
Train Pics
Tips

Train News

Page#    9 News Items  
भारतीय रेलवे ने त्‍याेहारों को देखते हुए पंजाब एवं हरियाणा के लिए स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को काफी सुविधा होगी। ये ट्रेनें हरिद्वार से अमृतसर कोलकता से अमृतसर तथा कोलकता से नंगलडैम के बीच शुरू की गई हैं।यमुनानगर,
...
more...
जेएनएन।  Indian Railways: रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए पंजाब और हरियाणा के लिए त्‍योहारी स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे द्वारा हरिद्वार से अमृतसर, कोलकता से अमृतसर तथा कोलकता से नंगलडैम के बीच फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया रहा है।

रेलवे ने अमृतसर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी (ट्रेन नंबर 03006)  20 जनवरी से 22 जनवरी तक रोजाना अमृतसर से शाम से छह बजकर 25 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन साढ़े सात बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में यह ट्रेन वर्धमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, मोकामा, बख्ती्यारपुर, पटना साहेब, पटना, दानापुर, आरा, डुमरान, बक्सबर, दिलदारनगर, जमनियां, पंडित दीन दयाल उपाध्यापय जं, काशी, वाराणसी, भदोही, जंघई, से गुजरेगी।

यह ट्रेन बादशाहपुर, परतापगढ़, अमैठी, गौरीगंज, जैस, रायबरेली, बछरांवा, लखनऊ, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सअर, रूडकी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फिल्लौेर, फगवाड़ा, जलंधर छावनी, जलंधर सिटी तथा ब्याबस स्टेशनों पर भी दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा 21 जनवरी को कोलकता-अमृतसर-कोलकता (ट्रेन नंबर 02317/02318) फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी चलेगी। यह ट्रेन कोलकता से सुबह सात बजकर 40 मिनट पर चलेगी। यह अगले दिन शाम को पांच बजकर 20 मिनट पर अमतृसर पहुंचेगी। वापसी में अमृतसर-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी 22 जनवरी को अमृतसर से सुबह 05 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर को दो बजकर 45 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, मधूपुर, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याबय जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, सहारनपुर, अंबाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।इसी तरह से 21 जनवरी को कोलकता-नंगलडैम फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी (ट्रेन नंबर 02325) कोलकता से सुबह सात बजकर 40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम तीन बजकर 55 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। वापसी में  नंगलडैम-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी (ट्रेन नंबर 02326) 23 जनवरी को नंगलडैम से सुबह छह बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर कोलकता पहुंचेगी।

रास्ते में यह रेलगाड़ी आसनसोल, जेसीडी, झाजा, क्यिूल, पटना, पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला छावनी, सरहिंद, रूपनगर तथा आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
पत्रिका न्यूज नेटवर्कसहारनपुर ( Saharanpur ) रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. लॉक डाउन की वजह से पिछले 10 माह से बंद चल रही छह ट्रेनों (train ) को रेलवे ने हरी झंडी दिखा दी है. सोमवार से यह सभी ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं. इन ट्रेनाें के संचालन से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। कोरोना वायरस के बाद देशभर में लगे लॉक डाउन को देखते हुए रेलवे ने सभी ट्रेनों के पहियों पर ब्रेक लगा दी थी. इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ लेकिन अभी तक भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द चल रही हैं. अब रेलवे ने 6 और ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने बताया कि हावड़ा अमृतसर 18 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगी इसी तरह से कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस 20 जनवरी से 22 जनवरी तक...
more...
शुरू की गई है. कोलकाता 21 जनवरी सहारनपुर से होकर जाएगी। इन तीनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इंटरव्यू के दोबारा से पटरी पर आने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।
इन ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू
ट्रेन संख्या 03054 ट्रेन संख्या 03006 हावड़ा अमृतसर स्पेशल ट्रेन सोमवार फिर पटरी पर लौट आई है।
ट्रेन संख्या 02317 व 02318 कोलकाता अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस भी सोमवार से पटरी पर लौट आई है
ट्रेन संख्या 02325 ट्रेन संख्या 02326 कोलकाता नागल डैम स्पेशल एक्सप्रेस भी सोमवार से पटरी पर लौट आई है।
अमृतसर (जशन): दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव व हरिद्वार में कुंभ के मेले में जाने के लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्पैशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार-अमृतसर, कोलकाता-अमृतसर व कोलकाता-नंगल डैम के बीच फैस्टीवल स्पैशल गाडिय़ों का संचालन होगा। 

रेलवे ने दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर कुल 3 जोड़ी स्पैशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन नंबर-03005 हावड़ा से अमृतसर, स्पैशल ट्रेन 18 से 20 जनवरी तक
...
more...
चलाई जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर-03006 अमृतसर हावड़ा स्पैशल ट्रेन 20 से 22 जनवरी तक रोजाना चलेगी। इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर-02325 कोलकाता-नंगल डैम स्पैशल ट्रेन कोलकाता से 21 जनवरी तथा ट्रेन नंबर-02326 नंगल डैम कोलकाता स्पैशल ट्रेन नंगल से 23 जनवरी को चलेगी।

ट्रेन नंबर-02317 कोलकाता से अमृतसर 20 जनवरी, ट्रेन नंबर-02318 अमृतसर से कोलकाता 22 जनवरी को रवाना होगी। वहीं अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल स्पैशल ट्रेन शुरू की गई है, जिसमें ट्रेन नंबर 03005 पंजाब मेल हावड़ा से 18 जनवरी, 19 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगातार तीनों दिन रवाना होगी व ट्रेन नंबर-03006 अमृतसर से 20, 21 व 22 जनवरी को तीनों दिन रवाना होगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03304 रांची–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रांची से 19:05 बजे खुलेगी व 23:10 बजे धनबाद पहुंचेगी.

कोरोना लॉकडाउन के कारण पिछले साल अचानक थम गई भारतीय रेल (Indian Railways) अब तक पूरी तरह सुचारू नहीं हो पाई है. हालांकि धीरे-धीरे काफी हद तक ट्रेन सेवाओं ने गति पकड़ी है और जरूरत के अनुसार, रेलवे के लगभग सभी जोन में कई सारी ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है. अब इंटरसिटी ट्रेनें (Intercity Trains ) भी शुरू की
...
more...
जा रही है.

कई चरणों में लाए गए अनलॉक के दौरान ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से विभिन्न रूटों पर मांग के अनुरूप ट्रेनें चलानी शुरू की गई. मांग के मुताबिक ही धीरे-धीरे ट्रेन सेवाओं का विस्तार हो रहा है. देश के कई रूटों में कुछ दिनों के अंतराल पर लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है.

पिछले दिनों हरिद्वार कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया. फिर गुरुगोविंद सिंह के 354वें प्रकाशपर्व को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया. और अब एक बार फिर स्पेशल ट्रेनों (Special Train List) की सेवा बढ़ाई है. इस बार रेलवे ने इंटरसिटी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. यात्रा के दौरान कोविड-19 से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा.

बिहार: पटना और भभुआ के बीच 15 से चलेगी इंटरसिटी

पटना (Patna) और भभुआ रोड (Bhabhua Road) के बीच 03249/03250 इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन अगले आदेश तक नियमित रूप से चलेगी. 03249 स्पेशल पटना जंक्शन से सुबह 05:25 बजे खुलकर यह ट्रेन दानापुर, बिहटा, आरा, बिक्रमगंज, सासाराम, कुदरा होते हुए 10:00 बजे भभुआ रोड पहुंचेगी. वापसी में 03250 इंटरसिटी स्पेशल भभुआ रोड से 11:30 बजे खुलेगी और शाम 16:18 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

15 जनवरी 2021 से अगले आदेश तक के लिए आरा और बिक्रमगंज के रास्ते पटना तथा भभुआ रोड के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने जा रहा है । pic.twitter.com/fbwJlgmkyw

— East Central Railway (@ECRlyHJP) January 13, 2021झारखंड: धनबाद और रांची के बीच 15 से चलेगी इंटरसिटी

यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद व रांची के बीच 15 जनवरी से इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल (Intercity Special) ट्रेन चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03304 रांची–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रांची से 19:05 बजे खुलेगी व 23:10 बजे धनबाद पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03303 धनबाद–रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन धनबाद से 05.40 बजे खुलकर 09.40 बजे रांची पहुंचेगी.

बिहार: दरभंगा-हरनगर के बीच चलेगी डेमू ट्रेन भी

दरभंगा व इसके आसपास के यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार से अगले आदेश तक दरभंगा व हरनगर के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 05591 दरभंगा–हरनगर स्पेशल प्रतिदिन दरभंगा से 9:35 बजे प्रस्थान कर 12:15 बजे हरनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05592 हरनगर–दरभंगा स्पेशल हरनगर से प्रतिदिन 15:15 बजे खुलकर 18:20 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

प्रकाश पर्व को लेकर भी चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गुरुगोविंद सिंह के 354वें प्रकाश पर्व पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 18 से 20 जनवरी तक चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 20 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगी.

इसके अलावा गाड़ी संख्या 02325 कोलकाता-नांगलडैम स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 21 जनवरी व गाड़ी संख्या 02326 नांगलडैम-कोलकाता स्पेशल ट्रेन नांगलडैम से 23 जनवरी को चलेगी. गाड़ी संख्या 02317 कोलकाता-अमृतसर 20 जनवरी और गाड़ी संख्या 02318 अमृतसर-कोलकाता 22 जनवरी को चलेगी.

अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल स्पेशल

ट्रेन संख्या 03005 पंजाब मेल हावड़ा से 18, 19 और 20 जनवरी को लगातार तीन दिन चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03006 बन के अमृतसर से 20, 21 और 22 जनवरी को चलेगी. राजेश कुमार ने कहा, खासकर पंजाब से जो लोग बिहार आना चाहते हैं, वो IRCTC की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं और टिकट बुक करके यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

गुरुमुखी प्रकाशोत्सव फेस्टिवल और अकालतख्त स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02325 फेस्टिवल स्पेशल 21 जनवरी को कोलकाता से नांगलडैम को जाएगी. जबकि वापसी में 02326 नंबर से यह ट्रेन 23 जनवरी को नांगल डैम, आनंदपुर साहिब, अंबाला कैंट से पटना होते हुए कोलकाता चली जाएगी. आप चाहें तो इसका टिकट भी बुक कर सकते हैं.

ट्रेन संख्या 02317 अकालतख्त एक्सप्रेस 20 जनवरी को कोलकाता से चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 02318 अमृतसर से 22 जनवरी को चलेगी. इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए भी यात्री टिकट बुक कर सकते हैं.
Punjab Festival Special Trains पंजाब में शुरू होने वाली फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियों में 03005/03006 हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल 02317/02318 कोलकता-अमृतसर-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल व 02325/02326 कोलकता-नंगल डैम-कोलकता ट्रेनें शामिल हैं। यह जानकारी फिरोजपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल ने दी है।फिरोजपुर,
...
more...
जेएनएन। Punjab Festival Special Trains त्योहारों पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए कोलकता-अमृतसर तथा कोलकता-नंगलडैम के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। यह जानकारी फिरोजपुर रेल मंडल के महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल ने दी है।

इन गाड़ियों में 03005/03006 हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से प्रतिदिन हावड़ा से सायं 07.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 08.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 03006 अमृतसर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल 20 जनवरी से अमृतसर से सायं 06.25 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

मार्ग में यह विशेष ट्रेन वर्धमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीदीह, झाजा, क्यूल, मोकामा, बख्तीयारपुर, पटना साहिब, पटना, दानापुर, आरा, डुमरान, बक्सर, दिलदारनगर, जमनियां, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, काशी, वाराणसी, भदोही, जंघई, बादशाहपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज, जैस, रायबरेली, बछरांवा, लखनऊ, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर छावनी, जालंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। कोलकता-अमृतसर-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल 20 जनवरी से शुरू02317/02318 कोलकता-अमृतसर-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी को कोलकाता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सायं 05.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 02318 अमृतसर-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 22 जनवरी को अमृतसर से सुबह 05.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकता पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन आसनसोल, मधुपुर, जसीदीह, झाजा, क्यूल, मोकामा, पटना साहिब, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, सहारनपुर अंबाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, जालंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। कोलकता-नंगल डैम-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से शुरूवहीं, 02325/02326 कोलकता-नंगल डैम-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को कोलकाता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सायं 03.55 बजे नंगल डैम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 23 जनवरी को नंगल डैम से सुबह 06.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकता पहुंचेगी। मार्ग में यह आसनसोल, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला छावनी, सरहिंद, रूपनगर तथा आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
Page#    9 News Items  

Go to Full Mobile site