जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : कम दूरी के रेल यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पूसी रेल द्वारा दिसम्बर, 2020 के प्रथम सप्ताह से चार जोड़ी कम दूरी की एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। अब, दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से और तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इन स्पेशल ट्रेनों के साथ गुवाहाटी एवं सिलचर के बीच स्पेशल एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेनों की सेवा को भी 1 दिसम्बर से संशोधित समय-सूची के साथ अगली सूचना दी जाने तक आगे बढ़ा दी गई है। दिनाक 01-12-2020 से (सप्ताह में छह दिन) कम दूरी की दैनिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
ट्रेन सं. 05895 रंगिया-मुरकोंगसेलेक एक्सप्रेस स्पेशल रंगिया से शनिवार छोड़कर प्रत्येक दिन सुबह 08.50 बजे रवाना होगी एवं उसी रात 08.50...
more... बजे मुरकोंगसेलेक पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 05896 मुरकोंगसेलेक से रविवार छोड़कर प्रत्येक दिन सुबह 06.30 बजे रवाना होगी एवं उसी दिन शाम 06.10 बजे रंगिया पहुंचेगी। ट्रेन मार्ग में गोरेश्वर, टंगला, हरीसिंहा, उदलगुड़ी, रौता बागान, माजबात, ढेकियाजुली, न्यू मिसामारी, रंगापाड़ा नॉर्थ, बालीपाड़ा, धलैबिल, निजछतिया, विश्वनाथ चराली, निजबरगंग, हेलेम, गोहपुर, डुबिया, तातीबहार, हारमुती, कठालपुखुरी, सिलनीबाड़ी, नॉर्थ लखीमपुर, लीलाबाड़ी, सियाजुली, बोगीनदी, सुबनसिरी, गोगामुख, बोरडोलोनी, जियाढाल, धेमाजी, मोरीढाल, श्रीपानी, सिसिबरगा?व, सिलापाथर, अíचपाथार, दीपा, चिमेनचापड़ी, तेलम, लैमेकुरी तथा जोन करंग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 13 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 2 सामान वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी तरह सियालदह एवं सरहसा के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें ट्रेन सं. 03169 सियालदह-सरहसा स्पेशल सियालदह से सप्ताह में दो दिन (यानी मंगलवार तथा बृहस्पतिवार) को रात 08.10 बजे (दिनाक 01-12-2020 से) रवाना होगी एवं अगले दिन दोपहर 12.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 03170 सहरसा जंक्शन से सप्ताह में दो दिन (यानी बुधवार एवं शुक्रवार) अपराह्न 2.50 बजे (दिनाक 02-12-2020 से) रवाना होगी एवं अगले दिन सुबह 07.20 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह पूíणया जंक्शन होकर यात्रा करेगी एवं मार्ग में नैहाटी जंक्शन, बैण्डेल, अम्बिका कालना, नवद्वीप धाम, कटवा, सलार, खगड़ाघाट रोड, आजिमगंज जंक्शन, जंगीपुर रोड, नीमतीता, न्यू फरक्का जंक्शन, मालदा टाउन, सामसी, भालुका रोड एफ, हरीशचंद्रपुर, लाभा, कटिहार जंक्शन, पूíणया जंक्शन, बनमनखी जंक्शन, मुरलीगंज तथा दौराम मधपुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस में एक वातानुकूलित – 2 टायर, तीन वातानुकूलित -3 टायर, आठ शयनयान श्रेणी तथा चार साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा दो सामान वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।