झांसी। कोरोना काल के कारण 60 से 70 फीसदी ही गाड़ियों का संचालन हो रहा है। अगर आप भी होली के त्योहार पर कहीं घूमने या दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो अभी से रिजर्वेशन करवा लें। वरना होली के त्योहार में आपको ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिलेगी। कोरोना का असर कम होते ही होली पर तीन दिनों की छुट्टी पर बड़ी संख्या में लोग धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर घूमने जाने का प्लान बनाए बैठे हैं। इस वजह से होली से पांच दिन पहले और एक हफ्ते बाद तक कुछ ही ट्रेनों में कंफर्म आरक्षण मिल रहा है। अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। कोरोना काल में 23 मार्च से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। मगर अब 60 से 70 फीसदी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। नियमित ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म...
more... टिकट वाले मुसाफिरों को ही सफर करने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि, कोरोना का असर कम होने से अब लोगों ने पर्यटक व धार्मिक स्थलों पर जाना शुरू कर दिया है। इस बार होली 28 मार्च को है। 29 को खेली जाएगी और 30 को भाई दूज है। ऐसे में लोग होली पर वैष्णो देवी (जम्मू), तिरुपति शिरडी के र्साईं बाबा (मनमाड), हरिद्वार आदि तीर्थ स्थानों के अलावा मुंबई, गोवा, शिमला, कुल्लू मनाली आदि पर्यटक स्थलों पर जाने का विचार कर रहे हैं लेकिन अगर आप जल्द ही ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं कराते हैं, तो रेलगाड़ी से अपने पसंदीदा स्थल जाना संभव नहीं हो पाएगा। दरअसल, इन स्थानों के लिए जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल होती जा रही हैं।
झांसी से जम्मू (वैष्णो देवी) जाने के लिए अभी साप्ताहिक 08215 दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस, साप्ताहिक 01449 जबलपुर श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 01077 झेलम एक्सप्रेस, 02919 मालवा एक्सप्रेस उपलब्ध है। इसी तरह तिरुपति की तरफ जाने वाली 02626 केरला एक्सप्रेस व 02708 तिरुपति संपर्क क्रांति उपलब्ध है। मुंबई के लिए 05067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 02533 पुष्पक एक्सप्रेस, 02138 पंजाब मेल, 01016 कुशीनगर एक्सप्रेस, 02541 गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 01222 राजधानी एक्सप्रेस, 02618 मंगला एक्सप्रेस, 02172 हरिद्वार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 05101 छपरा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस उपलब्ध है।