जमालपुर | निज प्रतिनिधिरेलवे बोर्ड ने सूबे के करीब तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का फेरा मार्च तक बढ़ाया है। इसमें भागलपुर से यशवंतपुर चलने वाली ट्रेन नंबर 02253/54 भागलपुर यशवंतपुर भागलपुर स्पेशल ट्रेनें भी है।यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि यशवंतपुर भागलपुर स्पेशल ट्रेन का फेरा 23 और 27 जनवरी तक ही निर्धारित किया गया था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर आगामी 27 और 31 मार्च तक करदिया है।उन्होंने कहा कि ट्रेन नंबर 02253 यशवंतपुर भागलपुर स्पेशल ट्रेन 27 मार्च तक चलेंगी, वहीं ट्रेन नंबर 02254 भागलपुर यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन नंबर 08419 पूरी जयनगर स्पेशल ट्रेन आगामी 25 मार्च तक, ट्रेन नंबर 08420 जयनगर पूरी स्पेशल ट्रेन आगामी 27 मार्च तक, ट्रेन नंबर 08449 पूरी पटना स्पेशल ट्रेन आगामी 29 मार्च तक तथा ट्रेन नंबर 08450 पटना पूरी स्पेशल ट्रेन आगामी 31 मार्च...
more... तक फेरा बढ़ा दिया गया है।जमालपुर सहरसा मेमू पैसेंजर ट्रेन भी 31 मार्च तक चलेगी : पूर्व मध्य रेलवे और ईस्टर्न रेलवे के बीच चल रही पैसेंजर मेमू स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाने की घोषणा की है।इससे दोनों रेलवे के यात्रियों ने राहत की सांस ली है। पूर्व मध्य रेलवे ने करीब 14 पैसेंजर मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आगामी 31 मार्च तक कराने का आदेश जारी किया। है। इसमें ईस्टर्न रेलवे के मालदा मंडल की एक मात्र मेमू पैसेंजर ट्रेन नंबर 05509/10 जमालपुर सहरसा जमालपुर पैसेंजर है। इस ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे इसके साथ ही ट्रेन नंबर 03213 झाझा पटना, 03214 पटना झाझा, 03367 कटिहार सोनपुर, 03215 रक्सौल पाटलिपुत्र, 03216 पाटलिपुत्र रक्सौल, 03357 दरभंगा पटना, 03358 पटना दरभंगा, 03359 सहरसा पटना, 03360 पटना सहरसा, 03229 पटना दीपदयाल उपाध्याय, 03230 पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटना पैसेंजर मेमू स्पेशल ट्रेनों का