ट्रेनाें में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। रेलवे की ओर से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जा रहा है। मंगलवार को भिवानी जंक्शन से दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा किसान एक्सप्रेस को रवाना किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों के नियमों में भी कई बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इनमें जनरल कोच में भी सफर करने के लिए रिजर्वेशन की जरूरत होगी। काेराेना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान 22 मार्च को बंद हुई किसान एक्सप्रेस को अब एक नए गाड़ी नंबर के साथ संचालित किया जाएगा।
बठिंडा से चलकर दिल्ली जाने के लिए यह गाड़ी भिवानी जंक्शन पर सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर आएगी और 30 मिनट के ठहराव के बाद...
more... 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। वापसी में शाम के समय यह गाड़ी भिवानी जंक्शन पर शाम 4 बजकर 30 मिनट पर आकर 4 बजकर 55 मिनट पर वाया बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार होते हुए बठिंडा के लिए रवाना होगी।
वहीं दैनिक रेलयात्री जनकल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया, सदस्य रामप्रसाद राठौड ने यात्रियों को कोविड-19 से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने के साथ ही हैंड सैनिटाइजिंग व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। किसान एक्सप्रेस भिवानी जंक्शन से 14 बोगी के रैक के साथ यात्रियों को लेकर सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली की ओर रवाना हुई। मुख्य गाड़ी बाबू गजराज सिंह ने बताया कि किसान एक्सप्रेस को ड्राइवर सुखबीर सिंह व गार्ड अशोक कुमार दिल्ली की ओर रवाना हुए। भिवानी जंक्शन डिप्टी एसएस कामनी सिंह चाैहान ने बताया कि पहले इस गाड़ी का नंबर 14519/14520 था, अब दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का नंबर 04731/04732 दिया गया है।
बुकिंग के लिए स्टेशन पहुंच रहे हैं यात्री
भिवानी से गोरखपुर, कालिंदी एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस व रोहतक-दिल्ली से संचालित होने वाली ट्रेनों की बुकिंग के लिए रेलयात्री भिवानी जंक्शन की आरक्षण विंडो, तत्काल विंडो पर पहुंच रहे हैं। हालांकि साेमवार देर शाम तक किसान एक्सप्रेस के लिए आरक्षण नहीं हाेने से पहले दिन भिवानी से दिल्ली की ओर यात्रियों की संख्या न के बराबर रही। वहीं गाड़ियों में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू नहीं की गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे जल्द लंबी दूरी की अन्य ट्रेनें भी चला सकता है। इस पर अधिकारियों में मंथन चल रहा है।