रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सात त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे की ओर से एक दिसंबर से ही भिवानी-कानपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। भिवानी-कानपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक दिसंबर से शाम छह बजकर 35 मिनट की बजाय शाम सात बजकर 40 मिनट पर रवाना हाेगी।
यात्री यात्रा करने से पूर्व रेलवे की वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर गाड़ी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार सात त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार...
more... किया जा रहा है। इनमें गाड़ी संख्या 04731/04732 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिल्ली से एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं बठिंडा से एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04888/04887 बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 02471/02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09611/09612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04712/4711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
11 रेल सेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन होगा
रेलवे की ओर से जीरो बेस्ड टाइम टेबल लागू होने से एक दिसंबर से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 11 रेलसेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 11 रेलसेवाओं में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। इसमें गाड़ी संख्या 04724 भिवानी-कानपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा भिवानी से एक दिसंबर से 19:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:35 बजे कानपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 04723 कानपुर-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा कानपुर से एक दिसंबर से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.25 बजे भिवानी पहुंचेगी। इससे पहले कालिंदी एक्सप्रेस भिवानी से कानपुर के लिए प्रतिदिन शाम 18:35 पर रवाना हाेती थी।