पटना। पटना से आरा व सासाराम होकर भभुआ तक जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पटना से भभुआ तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
पटना। पटना से आरा व सासाराम होकर भभुआ तक जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल प्रबंधन की ओर से पटना व भभुआ के बीच इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 15 जनवरी से पटना से भभुआ रोड के बीच 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। पूर्णतया आरक्षित इस इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के सीट का भी आरक्षण किया जाएगा।
...
more... मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 5.25 बजे खुलकर 5.42 बजे दानापुर, 6.00 बजे बिहटा, 6.30 बजे आरा, 6.54 बजे गड़हनी, 7.19 बजे पीरो, 7.40 बजे बिक्रमगंज, 8.04 बजे गढ़नोखा, 8.32 बजे सासाराम, 8.58 बजे कुदरा स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे भभुआ रोड पहुंचेगी। वापसी में 03250 भभुआ रोड-पटना जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भभुआ रोड से 11.30 बजे खुलेगी तथा 11.47 बजे कुदरा, 12.12 बजे सासाराम, 12.35 बजे गढ़नोखा,13.00 बजे बिक्रमगंज, 13.20 बजे पीरो, 14.00 बजे गड़हनी, 15.00 बजे आरा,15.21 बजे बिहटा, 15.41 बजे दानापुर रुकते हुए 16.18 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।