कोसीकलां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण दिल्ली से आगरा के बीच एक माह तक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कोसी में 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्य के कारण ट्रेनों के समय में परिवर्तन, निरस्तीकरण और रूटों में भी बदलाव किया गया है। इस दौरान 24 ट्रेनें आगरा से दिल्ली व दिल्ली से आगरा तक 30 से 50 मिनट तक की देरी से पहुंचेंगी। पलवल स्टेशन पर सभी ट्रेनों के समय में 50 मिनट से एक घंटे की देरी होगी।
ये ट्रेनें 20 नवंबर से निरस्त
उदयपुर-हजरत...
more... निजामुद्दीन, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (20 नवंबर से 29 दिसंबर तक), कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस (21 नवंबर से 29 दिसंबर तक), डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा (20 नवंबर से 29 दिसंबर तक), श्रीमाता वैष्णोदेवी-डॉ. आंबेडकर नगर (21 नवंबर से 31 दिसंबर तक), हजरत निजामुद्दीन-कोटा, कोटा-हजरत निजामुद्दीन। रूट में बदलाव अप वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंटहजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम (प्रतिदिन), हजरत निजामुद्दीन-रेनीगुंटा (प्रतिदिन), अमृतसर-नागपुर (साप्ताहिक), नई दिल्ली -तिरुअनंतपुरम (प्रतिदिन), अमृतसर-हैदराबाद स्पेशल, निजामुद्दीन-वास्को डि गामा (प्रतिदिन)।
डाउन ट्रेन का आगरा कैंट आने का समय
07379-वास्कोडिगामा-निजामुद्दीन (रात 1:10 बजे), 02181-जबलपुर-निजामुद्दीन (रात 1:53 बजे), 02615-चेन्नई-नई दिल्ली (रात 2:35 बजे), 02779-वास्कोडिगामा-निजामुद्दीन (रात 3:00 बजे), 02691-बंगलुरु-निजामुद्दीन (रात 3:00 बजे), 02805-विशाखापत्तनम-नई दिल्ली (रात 3:38 बजे), 02171-लोकमान्य तिलक-हरिद्वार (सुबह 4:10 बजे), 02155-हबीबगंज-निजामुद्दीन (सुबह 4:33 बजे), 02723-हैदराबाद-नई दिल्ली (सुबह 5:13 बजे), 06527-बंगलुरु-नई दिल्ली (सुबह 6:30 बजे), 02285-सिकंदराबाद-निजामुद्दीन (सुबह 8:18 बजे), 02269-चेन्नई-निजामुद्दीन (सुबह 8:18 बजे), 02433-चेन्नई-नई दिल्ली (सुबह 8:20 बजे), 02441-बिलासपुर-नई दिल्ली (सुबह 8:28 बजे), 02715-नांदेड़-अमृतसर (सुबह 8:30 बजे), 06523-यशवंतपुर-निजामुद्दीन (सुबह 9:25 बजे), 02629-यशवंतपुर-निजामुद्दीन (सुबह 9:50 बजे), 02617-एर्नाकुलम-निजामुद्दीन (सुबह 10:00 बजे), 00621-बंगलुरु- निजामुद्दीन (पूर्वाह्न 12:35 बजे), 02001-हबीबगंज-नई दिल्ली (रात 9:11 बजे), 00763-हैदराबाद-अमृतसर (रात 11:00 बजे)।