रेलवे की ओर से हैदराबाद-जयपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस में थर्ड एसी डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है।गाडी संख्या 12720/12719, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में हैदराबाद से 4 से 30 दिसंबर तक एवं जयपुर से 6 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी केडिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 02731/02732, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल में हैदराबाद से 6 दिसंबर से 27 दिसंबर तक व जयपुर से 8 दिसंबर 29 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ाेतरी की गई है।
यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन हैदराबाद-जयपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार ट्रिप चलेगी। गाड़ी संख्या 02731 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल 6 से 27 दिसंबर तक हर शुक्रवार को हैदराबाद से चलेगी। इसी तरह से ट्रेन नंबर 02732 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल 8 से 29 दिसंबर हर रविवार को जयपुर से चलेगी। हैदराबाद-जयपुर स्पेशल हर शनिवार को दोपहर 2ः35 बजे व जयपुर-हैदराबाद स्पेशल हर सोमवार को सुबह 6ः15 बजे भोपाल आएगी। इस ट्रेन में एक एसी-2, तीन एसी-3, 10 स्लीपर, तीन सामान्य श्रेणी सहित 21 डिब्बे होंगे। रास्ते में यह ट्रेन अजजेर, उज्जैन, इटारसी, खंडवा, बुरहानपुर, नांदेड़, मलकापुर व सिंकदराबाद में रुकेगी।
रेलवे द्वारा आगामी पूजा/दिवाली पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन को 3 नवंबर से सुविधा स्पेशल से संचालित किया जाएगा। रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 82971, जयपुर-हैदराबाद सुविधा स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर रविवार को जयपुर से दोपहर 15:00 बजे रवाना होकर मंगलवार को देर रात 2:00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस रेल सेवा का मार्ग के सिकंदराबाद, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, धरमाबाद, मुदखेड़, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाषीम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ तथा फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव होगा।