पहले कोरोना की वजह से लॉकडाउन और फिर किसान आंदोलन की वजह से बंद पड़ी रेल सेवा को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू हो चुकी है। 11 महीने बाद जालंधर से पैसेंजर ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है। इसमें फिलहाल जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट के बीच दो ट्रेनें (अप-डाउन) चलाई जा रही हैं। रेलवे के मुताबिक सोमवार को जालंधर सिटी से फिरोजपुर कैंट के लिए ट्रेन नंबर 74933 और 74937 चलाई जा रही है। एक ट्रेन सुबह 6 बजे तो दूसरी शाम को 5.30 बजे चलेगी। इसी तरह फिरोजपुर कैंट से ट्रेन नंबर 74934 और 74938 जालंधर सिटी स्टेशन की तरफ आएगीं। इन ट्रेनों के शुरू होने से उन लोकल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो अभी बस व अपनी गाड़ियों से फिरोजपुर-जालंधर आने व जाने को मजबूर हैं।
कुल...
more... 7 जोड़ी ट्रेनें चला रहा फिरोजपुर मंडल
रेलवे के फिरोजपुर मंडल की बात करें तो जालंधर-फिरोजपुर कैंट के साथ कुल 7 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें पठानकोट-उधमपुर, पठानकोट-जोगिंदर नगर, बठिंडा-फिरोजपुर कैंट, अमृतसर-पठानकोट, बनिहाल-बारामुला भी शामिल हैं।
मार्च के अंत तक बाकी ट्रेनें चलाने की भी तैयारी
किसान आंदोलन के चलते 121 से अधिक ट्रेनें रद्द चल रही हैं। रेलवे ने मार्च के अंत तक बाकी ट्रेनें चलाने पर भी विचार करना शुरु कर दिया है। अगले महीने मार्च के पहले हफ्ते दो और ट्रेनों का रेगुलर संचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल यह स्पेशल ट्रेनों की तरह चल रही हैं।
अब तक चल रही थी स्पेशल ट्रेनें
किसान आंदोलन के चलते जालंधर से प्रतिदिन रेगुलर चलने वाली 121 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी। इसके बाद से स्पेशल ट्रेनों के जरिए रेलवे सेवा दे रही है। हालांकि, इनमें सिर्फ रिजर्वेशन के ही कोच लगे होने से रोजमर्रा के यात्री नहीं जा पाते थे।
अभी तक सिटी स्टेशन से ये स्पेशल 8 ट्रेनें चल रही
जालंधर से दरभंगा फेस्टीवल स्पेशल (05252) हर रविवार सुबह 9.25 बजे, अमृतसर जय नगर सरयु यमुना नगर (04650) सोमवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर 2.15 बजे, स्पेशल अमृतसर जयनगर (04652) हर रोज दोपहर 12.48 बजे, कर्मभूमि स्पेशल अमृतसर जलपाईगुड़ी (02408) 10.30 बजे हर शुक्रवार, जनशताब्दी अमृतसर हरिद्वार (02054) रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 7.57 बजे, शहीद एक्सप्रेस अमृतसर जय नगर (04674) दोपहर 2.19 बजे, हर रोज गोल्डन टेंपल (02904) रात 10.40 बजे और पश्चिम एक्सप्रेस (02926) सुबह 8.57 बजे रवाना हो रही हैं।
जालंधर कैंट से माता वैष्णो की तरफ चलने वाली ट्रेनें
स्वराज स्पेशल श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (04671) रविवार, सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 11.20 बजे, सर्वोदय स्पेशल श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-गांधीधाम (04675) हर शनिवार 11.15 बजे, श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-हापा (04677) हर मंगलवार सुबह 11.15 बजे, श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-जामनगर (04679) माता वैष्णो देवी कटरा की तरफ सुबह हर बुधवार सुबह 11.15 बजे रवाना हो रही है।
दिल्ली व मुंबई की तरफ जालंधर कैंट से चलने वाली ट्रेनें
झेलम स्पेशल (01078) हर रोज 3.25 बजे , श्री शक्ति कोविड-19 कटड़ा से दिल्ली (02462) हर रोज दोपहर 12.40 बजे, स्वराज स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (04672) मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार शनिवार को शाम 3.20 पर, सर्वोदय स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गांधीधाम (04676) हर गुरुवार 3.20 बजे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा (04678) सोमवार 3.20 बजे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-जामनगर (04680 ) सोमवार, बुधवार और शनिवार को सुबह रात 8.42 बजे, प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल (04132) हर मंगलवार और शनिवार को और जम्मू तवी संबलपुर मुरी(08310)सोमवार, बुधवार, मंगलवार और शनिवार को रात 9.15 चलाई जा रही है।