ट्रेन चलने से होगा शिक्षा, व्यापार, पर्यटन क्षेत्र का विकास
संवाद सहयोगी, जसीडीह : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य रेलखंड के देवघर स्टेशन पर सांसद डा. निशिकांत दुबे समेत अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर डीएमयू सवारीगाड़ी को रवाना किया। 72 रेल यात्रियों को लेकर ट्रेन सुल्तानगंज के लिए रवाना हुई। मौके पर सांसद ने कहा कि देवघर में सुल्तानगंज से जल लाकर बाबा बैद्यनाथ को समर्पित करने की परंपरा सैकड़ों साल से चली आ रही है। लेकिन, एक तीर्थस्थल से दूसरे तीर्थस्थल को जोड़ने के लिए सीधी रेल सेवा की शुरुआत अभी तक नहीं होने से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था। बस से यात्रा करने पर श्रद्धालुओं को काफी खर्च करना पड़ता था। रेलसेवा शुरू होने...
more... से चांदन, कटोरिया, बांका, नाथनगर, भागलपुर होते हुए सुल्तानगंज तक चलने से क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों को विकसित होने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर दिल्ली जाने के लिए प्रत्येक दिन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। जबकि इस मार्ग पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को चलाने के लिए रेल मंत्रालय को अवगत कराया गया है। बांका-गिरिडीह, साहिबगंज-कोडरमा-हजारीबाग से आज भी कोई ट्रेन नहीं खुलती है। मौके पर विधायक नारायण दास, डीआरएम परमानंद शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Edited By Jagran
Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.
Total Vaccination:1,85,90,68,616
Active:13,730
Death:5,21,181