भारत दर्शन यात्रएनईआर में बन रहे दो इलेक्टिक लोको शेड 1 इंजनों के मरम्मत के लिए पूवरेत्तर रेलवे में दो इलेक्टिक शेड बन रहे हैं। गोरखपुर और सैदपुर भीतरी में 100-100 इंजन क्षमता वाले शेड का निर्माण शुरू हो चुका है।कप्तानगंज-पनियहवा मार्ग पर अंतिम चरण में विद्युतीकरण, गोरखपुर-कप्तानगंज व बलिया-वाराणसी रेलमार्ग पर विद्युतीकरण पूरागोवा की सैर के साथ महाकाल के दर्शन भी कराएगी स्पेशल ट्रेनजागरण संवाददाता, गोरखपुर : पूवरेत्तर रेलवे में अब सिर्फ इलेक्टिक ट्रेन चलेंगी। बलिया-गाजीपुर-वाराणसी रेल मार्ग का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इस रूट पर मेमो ट्रेन चलने लगी है। कप्तानगंज-पनियहवां, छपरा-बलिया और वाराणसी-इलाहाबाद रेलमार्ग पर भी विद्युतीकरण अंतिम चरण में है। 1कप्तानगंज-वाल्मीकिनगर (पनियहवा) रेलमार्ग पर विद्युतीकरण भी एक से दो माह में पूरा हो जाएगा। गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज रूट का विद्युतीकरण पहले ही पूरा हो गया है। हालांकि, वाल्मीकिनगर तक विद्युतीकरण होने के बाद भी इलेक्टिक ट्रेन का इंतजार ही करना पड़ेगा। जबतक वाल्मीकिनगर से आगे...
more... नरकटियागंज-बेतिया रेलमार्ग का विद्युतीकरण नहीं हो जाएगा। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे के नरकटियागं-बेतिया रेलमार्ग पर भी तेज गति से विद्युतीकरण चल रहा है। दिसंबर तक हर हाल में यह कार्य भी पूरा हो जाएगा। 1 दरअसल, बाराबांकी-गोरखपुर-छपरा (425 किमी) मुख्य रेलमार्ग के बाद रेलवे प्रशासन ने अब लूप लाइनों का विद्युतीकरण शुरू कर दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में सभी गाड़ियां इलेक्टिक इंजनों से ही चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार आम बजट में सरकार ने पूवरेत्तर रेलवे के छह रेलमार्गो पर 993 किमी रेललाइन के विद्युतीकरण के लिए 834 करोड़ आवंटित किया है। विद्युतीकरण के बाद सभी टेनें बिजली से दौड़ने लगेंगी। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत होगी।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : गोवा की सैर करने के अलावा उज्जैन में महाकाल और शिरडी के साईं मंदिर का दर्शन करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कापरेरेशन (आइआरसीटीसी) ने इन स्थलों का दर्शन कराने के लिए स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया है। के तहत 31 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 11 दिन और 12 रात का टूर पैकेज तैयार किया गया है। 1आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार टूर पैकेज के तहत यात्री गोवा, हम्पी, मैसूर, बेंगलुरु का भ्रमण कराने के अलावा उज्जैन में महाकाल, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिग तथा शिरडी में साईं मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। टूर पैकेज का किराया 11340 रुपये निर्धारित किया गया है। ट्रेन वाराणसी से संचालित होगी, जिसमें यात्रियों को वाराणसी के अलावा जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी में बैठने की सुविधा मिलेगी। स्थानीय यात्र बसों से कराई जाएगी। 1ठहरने के लिए धर्मशालाओं की व्यवस्था रहेगी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक लोग आइआरसीटीसी के वेबसाइट से या लखनऊ गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन के आइआरसीटीसी कार्यालय से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।’ आइआरसीटीसी ने 31 अक्टूबर से 11 नवंबर तक का तैयार किया टूर पैकेज 1’ टिकटों की आनलाइन बुकिंग शुरू 11340 रुपये निर्धारित है किरायाइन रेलमार्गो का भी होगा विद्युतीकरण 1’ गोरखपुर-आनंदनगर-गोंडा और आनंदनगर-नौतनवां (261 किमी)1’ गोंडा-बहराइच रेलमार्ग (59.84 किमी)1’ हथुआ-बथुआ बाजार-भटनी नई लाइन (79.6किमी)1’ दुरौंधा-महराजगंज-मशरख रेलमार्ग (41.53 किमी)1’ पनियहवां-छितौनी-तमकुही रोड(67.69 किमी)1’ सलेमपुर-बरहज बाजार (20.25 किमी)1’ मुरादाबाद-काशीपुर-रामनगर-रामपुर-लालकुआं-काठगोदाम (309 किमी)1’ शाहजहांपुर-पीलीभीत-टनकपुर (145.46 किमी)1’ मंधाना जंक्शन-ब्रह्मावर्त (8 किमी)इन रूटों पर मिल चुकी है स्वीकृति 1 इलाहाबाद-औड़िहार-भटनी के अलावा मथुरा-कासगंज-फरूखाबाद-कानपुर अनवरगंज, मऊ-शाहगंज, औड़िहार-जौनपुर, औड़िहार-छपरा तथा इंदारा-फेफना रेल खंड पर विद्युतीकरण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है।1035 किमी के लिए 1424.59 करोड़ बजट 1रेल मंत्रलय ने पूवरेत्तर रेलवे के 1035 किमी लूप लाइन (साइड लाइन) का विद्युतीकरण करने के लिए पहले ही हरी झंडी दिखा दी है। इस कार्य को पूरा करने के लिए मंत्रलय ने 1424.59 करोड़ रुपये बजट भी स्वीकृत कर दिया है।मिलेगी राहत1’ रेलवे के खर्चे में आएगी कमी। 1’ पर्यावरण में प्रदूषण नहीं फैलेगा। 1’ समय की बचत होगी, ट्रेनें बढ़ेंगी। 1’ स्टेशनों पर बिजली की व्यवस्था। 1’ तेल से संभावित दुर्घटनाएं खत्म।