बिहार दैनिक यात्री संघ ने कहा है कि मेमू ट्रेनों का परिचालन 1 दिसंबर से बंद होने से सभी वर्ग के यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी है। ऐसे में यात्री संघ ने मांग की है कि 03229-03230 (63227-63228) पटना जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और 03213-03214 (63207- 63212) पटना-झाझा के बीच पुनः परिचालन शुरू किया जाए।
इसके लिए महासचिव नंद किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, अध्यक्ष बीरेंद्र शर्मा, मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, केबी राय, उमेश प्रसाद, बबलू तिवारी, सोहैल बाबु, मुकेश कुमार एवं नवीन सिन्हा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार आदि को ई-मेल भी भेजा है।
सदीसोपुर...
more... में पटना-कुर्ला के ठहराव की मांग
पटना|बिहार दैनिक यात्री संघ ने सदीसोपुर स्टेशन पर 03201 व 03202 पटना-कुर्ला स्पेशल का पहले की तरह ठहराव देने की मांग की। कोरोना काल में जब से इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है, ठहराव हटा दिया गया है। संघ के के महासचिव नंद किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, अध्यक्ष बीरेंद्र शर्मा, मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, केबी राय, मुकेश कुमार, बबलू तिवारी, उमेश प्रसाद, सोहैल बाबू एवं नवीन सिन्हा ने विधान पार्षद संजय मयूख और सम्राट चौधरी को ज्ञापन भी दिया है।