मुंगेर। खडिया पीपरा हॉल्ट के यात्रियों को रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा तोहफा दिया है। बोर्ड ने इस हॉल्ट पर एक जोड़ी नई ट्रेन का ठहराव देने की घोषणा की है। 15 अगस्त से ट्रेन संख्या 53042/41 जयनगर से हावड़ा और हावड़ा-जयनगर फास्ट पैंसेजर का रुकेगी। बोर्ड की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पूर्व रेलवे मुख्यालय और मालदा मंडल को इसकी सूचना दे दी गई है। ट्रेन का ठहराव दिए जाने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। इधर जमालपुर से रामपुरहाट के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन के समय बदल दिया गया है। 15 अगस्त से यह ट्रेन पुराने समय से 35 मिनट पहले जाएगी।
दरअसल 15 अगस्त से कई ट्रेनों का समय सारिणी में...
more... पांच से तीस मिनट बदलाव किया गया है। इसमें मालदा मंडल के एक ट्रेन को शामिल किया गया है। जमालपुर से रामपुरहाट के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के समय 35 मिनट पहले कर दिया गया है। 15 से यह ट्रेन दोपहर 1.05 बजे की जगह 12.30 बजे खुलेगी। ट्रेन समय बदलाव होने से यह ट्रेन डाउन मार्ग में नहीं फंसेगी।
--------
हावड़ा जाने के लिए नहीं जाना होगा दूसरा स्टेशन
खडिया पीपरा हॉलट के आसपास के कई गांव है। यहां अब तक लोकल पैसेंजर ट्रेनें ही रुकती थी। कई बार ट्रेन ठहराव के लिए लोगों ने डीआरएम से लेकर जीएम और सांसद को कहा, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। लेकिन इस बार मालदा मंडल से जयनगर-हावड़ा ट्रेन का स्टॉपेज के लिए प्रस्ताव जोन मुख्यालय को भेजा गया था। जोन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को बोर्ड में रखा गया। 15 अगस्त से जारी नई समय सारिणी में बोर्ड ने ठहराव की सहमित दे दी है। हॉल्ट पर ट्रेन के रुकने से यहां के यात्रियों को हावड़ा जाने के लिए दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं होगी। अब यहां के यात्री हावड़ा, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल आसानी से जा सकते हैं।