दानापुर से भागलपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में देर रात डकैती हुई। इस दौरान अपराधियों ने महिलाओं के आभूषण तक उतरवा लिए। यात्रियों ने जब विरोध किया तब अपराधियों ने ऋषिकुंड हाल्ट के पास चेन पुलिंग की और उतर कर ट्रेन पर पथराव किया। इसमें छह यात्री घायल हो गए।
भागलपुर, जागरण संवाददाता। बिहार के मुंगर स्थित बरियारपुर व भागलपुर स्टेशनों के बीच ऋषिकुंड हाल्ट पर देर रात दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सपेस में डकैती की वारदात हुई। मंगलवार की रात ट्रेन जैसे ही रतनपुर स्टेशन से खुली अपराधी बाेगियों में बिखरकर लूटपाट करने लगे। ऋषिकुंड हाल्ट आने पर भी लूट जारी रही। वहां से चैन पुलिंग कर डेढ़ दर्जन अपराधियों ने एसी और जनरल बोगी में जमकर लूटपाट की। इसी दौरान एस्कॉर्ट...
more... पार्टी के आ जाने पर वे भागे, लेकिन नीचे से पथराव करने लगे। इस दौरान ट्रेन खुल गई। हालांकि, एसी बोगी का सीसा टूट गया। पथराव में छह यात्री घायल हो गए।
लुटेरों ने यात्रियों से सेलफोन, नकदी व आभूषण लूटे। लूटपाट होते देख कुछ यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर सभी लुटेरे ऋषिकुंड हाल्ट के पास चेनपुलिंग करके ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान एसी बोगी और जनरल बोगी पर जमकर रोड़ेबाजी की। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोट लगी है। वहीं चार यात्रियों को गंभीर चोट लगने की सूचना है। एसी कोच के शीशे भी टूट गए। लुटेरों की रोड़ेबाजी के कारण बोगी में भगदड़ सी स्थिति हो गई। पत्थर न लगे इसलिए ट्रेन में सवार सभी यात्री सीट के नीचे दुबक गए। फटाफट खिड़कियां बंद करने लगे। एससी बोगी में बैठी कुछ महिलाएं चिल्लाने लगी थी। लेकिन कोई बचाव को नहीं आया।
ट्रेन करीब 9.15 मिनट पर बरियारपुर स्टेशन पहुंची। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। स्टेशन पर आरपीएफ के जवान होने के बाद भी 20 मिनट तक जवानों को भी यात्रियों के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। करीब आधे घंटे तक ट्रेन बरियारपुर स्टेशन पर रुकी रही। दो जख्मी यात्री बरियारपुर स्टेशन पर उतर गए। करीब 10 बजे ट्रेन सुल्तानगंज पहुंची। वहां यात्रियों ने फिर हंगामा किया। यात्रियों का कहना था रेल पुलिस और आरपीएफ किसी काम की नहीं है। बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई मदद को नहीं पहुंचा। ट्रेन की स्कार्ट पार्टी भी मौके पर नहीं पहुंची। जब यात्रियों ने हंगामा किया तो वे दिखे। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में जब चैनपुलिंग हुई तभी अगले स्टेशन को सूचना देनी चाहिए थी। ताकि अपराधियों को समय रहते पकड़ा जा सके। एक यात्री ने बताया कि जब अपराधियों ने पथराव शुरु किया तो किसी को समझ नहीं आया लेकिन वे लगातार पत्थर फेकने लगे तब पता चला। तब तक कई लोग जख्मी हो चुके थे। इधर, रेल एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है। दो पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना मिली है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Total Vaccination:10,85,33,085
Active:12,64,756
Death:1,71,058