रसोइया स्टेशन के पास बुधवार को बड़ा रेल हादसा होते- होते टला। गेट खुले होने की वजह से सेक्शन में ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। सवा घंटे बाद रेल फाटक दुरुस्त हो पाया। इस दौरान दोनों लाइन पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा।
दिन के डेढ़ बजे कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी मिली की गेट संख्या ए-352 बंद नहीं हो रहा है। इसके बाद पीतांबरपुर और रसोइया के बीच ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। पौने तीन बजे फाटक की खराबी ठीक हो सकी। जननायक एक्सप्रेस को टिसुआ में वाराणसी बरेली एक्सप्रेस श्यामपुर में सियालदह शाहजहांपुर में और अवध असम एक्सप्रेस पीतांबरपुर में रोकी गई।
चारों...
more... मेल ट्रेनें आधे घंटे से एक घंटे तक रोकीं गई। जबकि दस गुड्स ट्रेनों को सेक्शन में जहां तहां रोका गया था। रेल प्रवक्ता का कहना है कि गुड्स ट्रेनें 40 से 60 मिनट तक खड़ी रहीं। गेट की खराबी ठीक करने के लिए बरेली से टीम भेजी गई।
दुगनपुर में पटरी की प्लेट खुली, रोकी ट्रेन
मुरादाबाद। बुधवार को एक बार फिर दुगनपुर के पास रेल हादसा होते होते बचा। रेल पटरी को स्लीपर से बांधने वाली प्लेट खुली मिली। ट्रैक कैम की सूचना के बाद सुबह के 6:40 बजे से रेल संचालन रोक दिया गया। धमौरा और दुगनपुर के बीच लालगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली मेल ट्रेन को 50 मिनट और किसान एक्सप्रेस को पंद्रह मिनट रोका गया। रेल प्रवक्ता का कहना है प्लेट खिसकने की वजह से पटरी असुरक्षित हुई थी।
रामपुर के पास अर्चना एक्सप्रेस रोकी
मुरादाबाद। बुधवार को सुपरफास्ट अर्चना एक्सप्रेस एक्सप्रेस रामपुर और शहजादनगर के बीच रोक दी गई। स्लीपर कोच से चेन पुलिंग की वजह से यह ट्रेन 20 मिनट तक खड़ी रही। चालक और गार्ड ने प्रेशर ठीक कर ट्रेन रवाना की जा सकी। दोनों स्टेशनों के बीच यह ट्रेन सुबह के 6:40 से सात बजकर पांच मिनट तक रुकी रही।