बिलासपुर जोन के नागपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 16 ट्रेनों को 3 से 6 जुलाई तक और दो ट्रेनों को 5 जुलाई को रद्द किया जाएगा। वहीं दो ट्रेनों को आधे रास्ते समाप्त कर वहीं से वापस किया जाएगा। पिछले कुछ महीनों से कभी कोल सप्लाई तो कभी मेंटेनेंस के लिए यात्री ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। इन 18 ट्रेनों को मिलाकर जोन में रद्द ट्रेनों की संख्या 53 हो गई है।
नागपुर मंडल के राजनांदगांव-रसमड़ा रेल खंड के बीच में नॉन इंटरलॉकिंग का काम 3 जुलाई को सुबह 10 बजे शुरू होगा और 6 जुलाई को सुबह 10 बजे तक चलेगा। इस दौरान मुंबई हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें से दो ट्रेनों को...
more... छोड़कर शेष सभी ट्रेनें बिलासपुर जोन की है, जो पूरे 4 दिन प्रभावित रहेंगी। यही ट्रेनें 28 से 30 जून तक भी एवं कुछ ट्रेनें तो 2 जुलाई तक रद्द थीं। उनका कैंसिलेशन आगे बढ़ाया गया है।
रद्द होने वाली गाडियों में पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस तक
दो-तिहाई समय मालगाड़ियों में हीछत्तीसगढ़ में रोजाना पटरियों पर 180 मालगाड़ियां चल रही हैं। इनमें से 165 तो बिलासपुर जोन में ही लोड की जा रही हैं। लोडिंग-अनलोडिंग प्रोसेस तथा एक से दो किमी तक लंबी मालगाड़ियों के कारण छत्तीसगढ़ का पूरा रेलवे ट्रैक लगभग दो-तिहाई समय इंगेज रहने लगा है।कोयला ढुलाई की प्राथमिकता का असर यह हुआ है कि यात्री ट्रेनें रोककर मालगाड़ियां गुजारी जा रही हैं।
जरूरत पड़ने पर यात्री ट्रेनें कैंसिल भी की जा रही हैं।
कानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से3, 5, 10 एवं 12 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज होकर चलेगी। इसी तरह से 4, 6, 11 एवं 13 जुलाई को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर जंक्शन होकर चलेगी।
35 ट्रेनें पहले ही 9 जुलाई तक रद्दएसईसीआर से गुजरने वाली 35 ट्रेनों को पहले ही 15 दिन के लिए रद्द किया गया है। ये ट्रेनें 25 जून से 9 जुलाई तक रद्द हैं। इसके अलावा 28 से 2 जुलाई तक 18 ट्रेनों को रद्द किया गया था। अब फिर से 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस तरह से जोन की एवं यहां से गुजरने वाली कुल 53 ट्रेनें इन दिनों रद्द चल रही हैं। 6 जुलाई के बाद भी लगभग 10 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। 10 से 15 जुलाई के बीच भी लगभग 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी।