सितंबर तक बोर्ड को पटरियों की हालत की रिपोर्ट भेजनी है
पटना हिन्दुस्तान टीम : लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं को लेकर रेलवे बोर्ड सख्त हुआ है। बोर्ड के नये चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने पदभार ग्रहण करते ही अफसरों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने सभी मंडलों के डीआरएम को चैंबर से निकलकर संरक्षा पहलुओं की रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। चेयरमैन के निर्देश के बाद पूमरे के पांचों रेल मंडलों के डीआरएम लगातार दौरे पर हैं और ताबड़तोड़ निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम आरके झा ने पटना-झाझा रेलखंड का निरीक्षण किया। पटरियों पर जगह-जगह कॉशन (स्पीड की अधिकतम सीमा के निर्देश) के पालन की स्थिति जानी। डीआरएम ने विभिन्न...
more... स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया और यात्रियों व कर्मियों की भी परेशानी सुनी। पिछले एक हफ्ते से चल रहे निरीक्षण कार्यों के आधार पर संरक्षा के मानकों के पालन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों की मानें तो 10 सितंबर तक बोर्ड को पटरियों की हालत की रिपोर्ट भेजनी है। विभिन्न रेलखंडों के निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक की कई जगह खस्ता हालत का पता चला है। ट्रेनों की स्पीड पर कॉशन लगा है और सभी रेलखंडों पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी करनी पड़ती है। इधर, बोर्ड सूत्रों की मानें तो इस स्थिति को सुधारने के लिए बोर्ड जल्द पहल करेगा। कमजोर पटरियों को बदलने व दुरुस्त करने के लिए जल्द निर्देश जारी होगा। मोकामा में गुरुवार को दानापुर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने मोकामा और बाढ़ स्टेशनों का निरीक्षण किया।प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। मोकामा में रामपुर डुमरा, हाथीदह, राजेन्द्र पुल, टालघाट, मोकामा, मोर एवं पुनारख स्टेशन का निरीक्षण किया। मोकामा में स्टेशन प्रबंधक अजीत कुमार ने डीआरएम का स्वागत किया। प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। मोकामा से बेगूसराय के लिए पैसेंजर ट्रेन सहित अन्य मांगों को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ अध्यक्ष छितेन्द्र सिंह ने ज्ञापन सौंपा। वहीं बाढ़ में स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने यात्री सुविधाओं, सफाई व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की जांच की। अथमलगोला में भी निरीक्षण किया।
’ मोकामा, बाढ़ और अथमलगोला स्टेशनों का किया दौरा’ यात्री सुविधा और साफ-सफाई का लिया जायजा
खुसरूपुर। डीआरएम की गाड़ी आयी और चली गई। दैनिक यात्री जो बुधवार से ही अपनी समस्या और दो रेल गाड़ी भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा दूसरा पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर गाड़ी का ठहराव की मांग के लिए आवेदन लेकर थे, वे खड़े के खड़े रह गए। डीआरएम के खुसरूपुर स्टेशन पर नहीं उतरने से दैनिक यात्रियों में निराशा और रोष है।