रेल के जरिए महाराष्ट्र की यात्रा करने वाले यात्रियों को 96 घंटे के अवधि वाली आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने पास रखना अनिवार्य होगा। महाराष्ट्र सरकार के फैसले के बाद उप रेलवे ने इस संबंध में सूचना जारी की है। अजमेर से अभी तीन ट्रेनें महाराष्ट्र के लिए संचालित हो रही हैं। इनमें अरावली, दादर एवं एक अन्य ट्रेन शामिल हैं। रेलवे की ओर से जारी सूचना के तहत आरटी-पीसीआर सैंपल का संग्रहण महाराष्ट्र में
निर्धारित आगमन के 96 घंटे के भीतर का होना आवश्यक है। वह यात्री जिनके पास आरटी- पीसीआर टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट नहीं पाई जाएगी, उनके लक्षण तथा शारीरिक तापमान का गंतव्य रेलवे स्टेशन पर जांच की जाएगी। जिन यात्रियों में लक्षण नहीं पाए जाएंगे, उन्हें घर जाने की अनुमति...
more... प्रदान की जाएगी। जिन यात्रियों में लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें एंटीजन टेस्ट से गुजरना होगा,यदि एंटीजन टेस्ट नेगेटिव होगा तभी उनको घर जाने
की अनुमति प्रदान की जाएगी। जिन यात्रियों में कोविड टेस्ट पॉजिटिव नहीं पाया जाएगा, उन्हें कोविड केयर सेंटर अग्रिम जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसका खर्च यात्री को वहन करना होगा। महाराष्ट्र में इस कार्य के लिए संबंधित म्युनिसिपल आयुक्त, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर इस कार्य के लिए नोडल नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। व्यवस्था बुधवार यानी 25 नवंबर से लागू कर दी गई है।
आज का राशिफल
पॉजिटिव- परिस्थिति तथा समय में तालमेल बिठाकर कार्य करने में सक्षम रहेंगे। माता-पिता तथा बुजुर्गों के प्रति मन में सेवा भाव बना रहेगा। विद्यार्थी तथा युवा अपने अध्ययन तथा कैरियर के प्रति पूरी तरह फोकस ...