गोंडा। मंडल के तीन जिलों के एक करोड़ की आबादी को जल्द ही सीधे ट्रेन सेवा की सौगात 50 दिन में मिलेगी। बीते ढाई साल से छोटी लाइन से बड़ी लाइन बनने के कारण बहराइच व बलरामपुर की ट्रेनों को गोंडा से आने भेजने का लिंक नही था। अब लिंक तैयार हो रहा है, जो 50 दिन के भीतर पूरा हो जाएगा।विज्ञापनइसके बाद दोनो जिलों से आने वाली ट्रेन लखनऊ होते हुए दिल्ली और ग्वालियर के साथ ही महानगरों और गोरखपुर होते हुए बिहार तक सीधे जा सकेंगे। गोंडा में उन्हें अब लिंक मिल जाएगा।अब तक बहराइच और बलरामपुर से आने वाली ट्रेनों को गोंडा में रुकना पड़ता है। ढाई साल पहले बड़ी लाइन बनने के बाद यह स्थित बनी थी। इसके पहले साल वर्ष 2017 तक छोटी लाइन होने के कारण कोई दिक्कत नही थी, वह सीधे लखनऊ तक जाती थीं। बड़ी लाइन का निर्माण 2018 के बाद शुरू होने...
more... से छोटी लाइन को लिंक ही नही मिल पा रहा था।इससे बहराइच व बलरामपुर से आने वाली ट्रेनों को आगे भेजने की व्यवस्था नही बन पा रही थी। सीधे लिंक न मिलने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब रेलवे दोनों जिलों की रेलवे लाइन को लिंक देने की परियोजना को आगे बढ़ाया है। रेलवे यार्ड के विकास में यह परियोजना सबसे महत्वपूर्ण है। इसके पूरा होने पर बहराइच व बलरामपुर से आने वाली ट्रेनों को सीधे लिंक मिल जाएगी और वह आगे बढ़ सकेंगी।मंडल रेल प्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बुधवार को किया और साफ कहा कि आम जनता को सुविधा देने के लिए प्रयास हो रहे हैं, परियोजनाएं समय पूरे करने होंगे।डीआरएम ने बताया कि अगले 50 दिन के बाद गोंडा रेलवे यार्ड का सुंदरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। जिससे जनपद बहराइच व बलरामपुर के तरफ से आने व जाने वाली ट्रेनों का संपर्क मार्ग सीधे महानगरों से जुड़ जाएगा। जिससे देवीपाटन मंडल वासियों के करीब एक करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।बुधवार को स्पेशल ट्रेन से लखनऊ डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने कई विभागों के प्रभारियों के साथ लखनऊ से गोंडा रेलवे स्टेशन के बीच विंडो ट्रेनिंग किया। रेलवे स्टेशन व यार्ड के विकास कार्य का निरीक्षण किया। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक, दो, लोको शेड, आरओएच डिपो, रेलवे यार्ड, सेंट्रल पैनल, आरआरआई दफ्तर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीआरएम को कई जगह गंदगी व कबाड़ पाए जाने पर अधिकारियों को हिदायत दी। परियोजनाएं समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।रेलवे कॉलोनी में आवासित कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने रेलवे कालोनियों का भी निरीक्षण किया। डीआरएम रेलवे खैरा कॉलोनी में आवासों का निरीक्षण कर रही थीं।तभी आवासित कर्मचारियों ने बताया कि आवासों के परिसर में बने सेफ्टी टैंक चोक हो गए हैं। कालोनी की सड़कें भी जर्जर हालत में है। उन्होंने मौके पर ही एक टीम गठित करके एक सप्ताह के अंदर रेलवे कालोनियों के आवास संबंधी रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।.social-poll {margin:0px auto;width:300px;}.social-poll .poll-wrapper {box-sizing: border-box;}