Select Language
- 90 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार को दी मंजूरी, रात में हुआ स्पीड ट्रायल झाँसी : झाँसी-कानपुर रेलमार्ग पर पारीछा-नन्दख़्ास (18 किमी) तक के दोहरे ट्रैक पर व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टि) लतीफ खान ने इस ट्रैक के संचालन को हरी झण्डी दे दी है। उन्होंने इस ट्रैक को 90 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार के लिए उपयुक्त माना। 2 दिवसीय दौरे पर झाँसी आए सीआरएस ने बीते दिवस पारीछा से चिरगाँव व चिरगाँव से नन्दखास तक के ट्रैक का ट्रॉली से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक की गुणवत्ता जाँची, जो उन्हें सन्तोषजनक मिली थी। निरीक्षण के बाद तय हुआ था कि 13 जनवरी (सोमवार) को इस ट्रैक पर स्पीड ट्रायल होगा, पर...
more... लेकिन सीआरएस ने रात में ही स्पीड ट्रायल आयोजित करा लिया। ट्रैक पर गति निर्धारण के लिए विशेष ट्रेन को अलग-अलग स्पीड पर चलाकर देखा गया। बाद में सीआरएस ने ट्रैक पर 90 किमी प्रति घण्टे से ट्रेन के संचालन को हरी झण्डी दे दी। स्वीकृति देने के बाद वह रात में ही वापस चले गए। गौरतलब है कि झाँसी से पारीछा तक के डबल ट्रैक को पहले ही सीआरएस से स्वीकृति मिली चुकी है। कण्ट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों को जोड़ने की गति धीमी यह भी पढ़ें खुलेगी ट्रेनों की स्पीड झाँसी-कानपुर रेलमार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य हो चुका है, पर सिंगल लाइन होने की वजह से इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। डबल ट्रैक होने के बाद इस रेलमार्ग पर ट्रेनों की स्पीड खोली जा सकेगी, जिसका लाभ यात्रियों को कम समय में यात्रा करके मिल सकेगा। हालाँकि, पूरे सेक्शन के दोहरीकरण कार्य को पूरा होने में अभी दो साल और लग सकते हैं। फोटो :: 13 बीकेएस 107 रेलवे स्टेशन पर दुरुस्त मिलीं यात्री सुविधाएं - यात्रियों से फीडबैक भी लिया झाँसी : रेलवे बोर्ड द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्य हिमाद्री बल व समिति अध्यक्ष के निजी सचिव परशुराम महतो द्वारा सोमवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें व्यवस्थाएं सन्तोषजनक मिलीं। समिति सदस्यों ने निरीक्षण की शुरुआत बुकिंग हॉल में लगी एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकिट वेण्डिंग मशीन) व चार्जिग पॉइण्ट्स से की। सभी ठीक से काम कर रहे थे। इसके बाद वे रिटायरिंग रूम पहुँचे, वहाँ सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने प्लैटफॉर्म पर लगे पीने के पानी, शौचालय, केटरिंग स्टॉल्स, यात्री प्रतीक्षालय आदि का निरीक्षण किया। सभी जगह सफाई व्यवस्था सही मिली। उन्होंने प्लैटफॉर्म पर खड़ी ट्रेनों में टॉयलेट, दिव्यांग कोच आदि भी देखे। साथ ही कई यात्रियों से बात कर रेलवे की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। निरीक्षण उपरान्त मण्डल रेल प्रबन्धक सन्दीप माथुर ने सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किये। साथ ही आश्वस्त किया कि सदस्यों के सुझावों से यात्री सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ. जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियन्ता (सामान्य) भीमराज धन्ना, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल यान्त्रिक अभियन्ता (सीऐण्डडब्लू) करुणेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियन्ता (समन्वय) निर्मोद कुमार, मण्डल सुरक्षा आयुक्त उमाकान्त तिवारी, मण्डल अभियन्ता मुख्यालय महावीर प्रसाद कुशवाहा, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अखिल शुक्ल, डीएनएचएम गिरीश कंचन, स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत आदि उपस्थित रहे। फाइल : हिमांशु वर्मा समय : 7.50 बजे 13 जनवरी 2020Posted By: Jagranडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
- 90 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार को दी मंजूरी, रात में हुआ स्पीड ट्रायल
झाँसी : झाँसी-कानपुर रेलमार्ग पर पारीछा-नन्दख़्ास (18 किमी) तक के दोहरे ट्रैक पर व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टि) लतीफ खान ने इस ट्रैक के संचालन को हरी झण्डी दे दी है। उन्होंने इस ट्रैक को 90 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार के लिए उपयुक्त माना।
2 दिवसीय दौरे पर झाँसी आए सीआरएस ने बीते दिवस पारीछा से चिरगाँव व चिरगाँव से नन्दखास तक के ट्रैक का ट्रॉली से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक की गुणवत्ता जाँची, जो उन्हें सन्तोषजनक मिली थी। निरीक्षण के बाद तय हुआ था कि 13 जनवरी (सोमवार) को इस ट्रैक पर स्पीड ट्रायल होगा, पर लेकिन सीआरएस ने रात में ही स्पीड ट्रायल आयोजित करा लिया। ट्रैक पर गति निर्धारण के लिए विशेष ट्रेन को अलग-अलग स्पीड पर चलाकर देखा गया। बाद में सीआरएस ने ट्रैक पर 90 किमी प्रति घण्टे से ट्रेन के संचालन को हरी झण्डी दे दी। स्वीकृति देने के बाद वह रात में ही वापस चले गए। गौरतलब है कि झाँसी से पारीछा तक के डबल ट्रैक को पहले ही सीआरएस से स्वीकृति मिली चुकी है।
खुलेगी ट्रेनों की स्पीड
झाँसी-कानपुर रेलमार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य हो चुका है, पर सिंगल लाइन होने की वजह से इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। डबल ट्रैक होने के बाद इस रेलमार्ग पर ट्रेनों की स्पीड खोली जा सकेगी, जिसका लाभ यात्रियों को कम समय में यात्रा करके मिल सकेगा। हालाँकि, पूरे सेक्शन के दोहरीकरण कार्य को पूरा होने में अभी दो साल और लग सकते हैं।
फोटो :: 13 बीकेएस 107
रेलवे स्टेशन पर दुरुस्त मिलीं यात्री सुविधाएं
- यात्रियों से फीडबैक भी लिया
झाँसी : रेलवे बोर्ड द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्य हिमाद्री बल व समिति अध्यक्ष के निजी सचिव परशुराम महतो द्वारा सोमवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें व्यवस्थाएं सन्तोषजनक मिलीं।
समिति सदस्यों ने निरीक्षण की शुरुआत बुकिंग हॉल में लगी एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकिट वेण्डिंग मशीन) व चार्जिग पॉइण्ट्स से की। सभी ठीक से काम कर रहे थे। इसके बाद वे रिटायरिंग रूम पहुँचे, वहाँ सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने प्लैटफॉर्म पर लगे पीने के पानी, शौचालय, केटरिंग स्टॉल्स, यात्री प्रतीक्षालय आदि का निरीक्षण किया। सभी जगह सफाई व्यवस्था सही मिली। उन्होंने प्लैटफॉर्म पर खड़ी ट्रेनों में टॉयलेट, दिव्यांग कोच आदि भी देखे। साथ ही कई यात्रियों से बात कर रेलवे की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। निरीक्षण उपरान्त मण्डल रेल प्रबन्धक सन्दीप माथुर ने सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किये। साथ ही आश्वस्त किया कि सदस्यों के सुझावों से यात्री सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ. जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियन्ता (सामान्य) भीमराज धन्ना, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल यान्त्रिक अभियन्ता (सीऐण्डडब्लू) करुणेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियन्ता (समन्वय) निर्मोद कुमार, मण्डल सुरक्षा आयुक्त उमाकान्त तिवारी, मण्डल अभियन्ता मुख्यालय महावीर प्रसाद कुशवाहा, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अखिल शुक्ल, डीएनएचएम गिरीश कंचन, स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत आदि उपस्थित रहे।
फाइल : हिमांशु वर्मा
समय : 7.50 बजे
13 जनवरी 2020
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
1952 से 2020 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।
Copyright ©2020 Jagran Prakashan Limited.