हिसारसे रेवाड़ी के अलावा हिसार से बठिंडा तक भी जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों में सफर करने की सुविधा मिल सकेगी। रेलवे की सेंट्रल आर्गेनाइजेशन फॉर रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन (सीओआरई) की ओर से हिसार से बठिंडा के बीच 157 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य शुरू किया है।
इसके लिए सबसे पहले हिसार से जाखोद के बीच रेलवे ट्रैक पर स्लैब निर्माण के लिए स्वाइन टेस्टिंग (मिट्टी जांच) का काम शुरू किया है। स्वाइन टेस्टिंग के बाद रेलवे ट्रैक के दोनों ओर बिजली के खंभों के लिए स्लैब बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद बिजली के खंभे लगाने उन पर वायर लगाने का काम होगा। हिसार से बठिंडा के बीच रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन होने से रेवाड़ी से सीधे बठिंडा तक...
more... इलेक्ट्रिक ट्रेनों में सफर किया जा सकेगा।
हिसार से बठिंडा रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन होने रेवाड़ी से हिसार के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद रेवाड़ी से सीधे बठिंडा तक इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। रेवाड़ी से बठिंडा तक 299 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक है। इसके अलावा रोहतक से भिवानी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली से भी बठिंडा तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों में सफर किया जा सकेगा।
हिसार से बठिंडा के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनें शुरू होने से 157 किलोमीटर के सफर को करीब आधा घंटा पहले पूरा किया जा सकेगा। इलेक्ट्रिक इंजन, डीजल इंजनों की अपेक्षा जल्द ही रफ्तार पकड़ लेते हैं। वहीं डीजल इंजन इलेक्ट्रिक इंजन की अपेक्षा रफ्तार पकड़ने में समय लेते हैं। इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूरा होने के बाद ट्रैक पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ाई जा सकेंगी। जिससे हिसार से बठिंडा के सफर को करीब आधा घंटे पहले पूरा हो जाएगा।
हिसार से बठिंडा तक 20 स्टेशन
हिसारसे बठिंडा के बीच सात रेलगाड़ियां चलती हैं। छोटे-बड़े स्टेशन हाॅल्ट को मिलाकर करीब 20 स्टेशन बठिंडा तक आते हैं। इनमें हिसार से न्योलीकलां, जाखोद खेड़ा, मंडी आदमपुर, भट्टू, सुचान कोटली, सिरसा, कालांवाली, रतनगढ़ खनकवाल, रामां, बंगी, शेरगढ़ जैसे मुख्य स्टेशनों से होते हुए ट्रेन बठिंडा जंक्शन पहुंचती है। 157 किलोमीटर की दूरी के अनुसार हिसार से बठिंडा का सफर करीब 2 घंटे 35 मिनट का है।
रेवाड़ी से हिसार तक बनाई जा रही इलेक्ट्रिफिकेशन लाइन का कार्य इस वर्ष पूरा हो जाएगा। रेवाड़ी से हिसार के बीच बनाई जा रही इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य सातरोड़ तक पूरा कर लिया है। इलेक्ट्रिफिकेशन के प्रोजेक्ट के तहत सातरोड़ में सब स्टेशन बनाने का कार्य भी काफी हद तक पूरा हो चुका है। सातरोड़ में इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद सातरोड़ से हिसार के बीच रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। 90 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में रेवाड़ी से मानहेरू, मानहेरू से हांसी हांसी से हिसार के बीच में तीन चरणों में कार्य किया गया है। रेवाड़ी से हिसार इलेक्ट्रिक लाइन के प्रोजेक्ट मैनेजर आरए फड़के के अनुसार हिसार तक इलेक्ट्रिफिकेशन करने का कार्य सितंबर महीने तक पूरा करने का टारगेट रखा गया था। सातरोड सब स्टेशन में इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य में हो रही देरी के कारण दिसंबर माह तक पूरा हो पाएगा।
मिट्टी की जांच हुई
^हिसारसे बठिंडा के बीच रेलवे लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य के लिए स्वाइन टेस्टिंग का कार्य शुरू किया गया है। इस ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होने से रेवाड़ी से बठिंडा के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों का भी रास्ता खुल जाएगा।\'\' -अविनाशकुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, रेलवे, हिसार।