-मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की ऑनलाइन बैठक
रतलाम। रेल मंडल रतलाम में वर्ष 2020-2021 के लिए नवगठित उपभोक्ता सलाहकार समिति की पहली बैठक कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन हुई। मंगलवार को हुई इस बैठक में मंडल द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए कार्यों की जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों को दी गई।
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा यात्री सुविधाओं को लेकर सुझाव दिए गए। मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि सुझावों पर विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।...
more... ऑनलाइन बैठक में कांतिलाल छाजेड़, अर्चित डागा, राजेन्द्र जैन, वरुण शरद अग्रवाल, गोविन्द पोरवाल, दिलीप पाटनी, गौहर मोहम्मद, डॉ. नैना क्रिश्चियन माचर, विशाल गिदवानी, डॉ ओमप्रकाश खंडेलवाल, दौलतराम मीणा, अनिल मूथा, राजदीप परवाल, अनिता राजमल जैन, बलवंत सिंह भाटी, डॉ पराग भाई पंड्या, सिद्धार्थ संजय शुक्ला शामिल हुए। समिति के 32 सदस्यों में से 17 बैठक में शामिल हुए।
ग्वालियर-रतलाम को नीमच तक बढ़ाने की मांग
बैठक में सदस्यों ने आने वाले समय में गाड़ियों के ठहराव बंद होने, लिंक एक्सप्रेस बंद करने के स्थान पर नई गाड़ियां चलाने, नीमच-चित्तौड़गढ़ विद्युतीकरण जल्द पूर्ण करने, नीमच से इंदौर व उज्जैन के लिए ट्रेन चलाने, इंदौर से चित्तौड़गढ़ तक ईएमयू ट्रेन का परिचालन, ग्वालियर झांसी-रतलाम व जबलपुर-इंदौर को नीमच तक बढ़ाने, इंदौर से पटना, उदयपुर, पुणे के लिए ट्रेन चलाने, वलसाड़-दाहोद को रतलाम तक बढ़ाने, रतलाम तथा मेघनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करने, छोटे स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज, उज्जैन से वडोदरा तक स्पेशल ट्रेन, वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस को पुराने मार्ग से चलाने का सुझाव दिया गया।
इसी तरह खरगोन, बड़वानी जिलों में रेलवे सुविधा बहाल करने, इंदौर-रतलाम के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने, नवीन मालगोदाम पहुंच मार्ग को चौड़ा करने, जावरा फाटक के पास नया टिकट विंडो खोलने, इंदौर भीलवाड़ा के मध्य ट्रेन चलाने, गाड़ियों में दिव्यांग कोच को एक निश्चित स्थान पर उपलब्ध कराने सहित अन्य सुझाव दिए गए।