भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रामगंजमंडी रेल लाइन के काम में तेजी आएगी। इस रेल लाइन का काम जल्द पूरा करने के लिए बजट में 500 करोड़ रुपये मिले हैं। 276 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर रेल यातायात शुरू होने से मप्र व राजस्थान के बीच व्यापार बढ़ेगा। शैक्षणिक गतिविधियां भी बढेंगी। अभी दोनों ही राज्यों के बीच सीधा रेल संपर्क नहीं है। बुधनी-बरखेड़ा के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए 300 करोड़ रुपये मिले हैं। बुधनी-इंदौर जैसी प्रतिष्ठित प्रस्तावित नई रेल लाइन को इस बार बजट में राशि नही मिली है।
बीते वर्ष से 1600 करोड़ रुपये अधिक मिले
पश्चिम...
more... मध्य रेलवे को बीते वर्ष बजट में 2603 करोड़ रुपये मिले थे जिसकी तुलना में इस बार 4228 करोड़ रुपये मिले हैं जो बीते वर्ष की तुलना में 1600 करोड़ अधिक है पश्चिम मध्य रेलवे का हिस्सा होने के कारण यह राशि भोपाल रेल मंडल में भी यात्री सुविधा बढ़ाने पर खर्च की जाएगी।
बजट में इन कामों को मिली राशि
रेल परियोजना मिली राशि
- नई लाइनों का निर्माण 1200 करोड़।
- दोहरीकरण/तिहरीकरण 426 करोड़।
- ट्रैफिक सुविधा-यार्ड रिमाडलिंग 107.66 करोड़।
- रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग) 34.32 करोड़।
- रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी) 476.29 करोड़।
- ट्रैक रिन्यूवल 539.98 करोड़।
- ब्रिज कार्य/टनल कार्य 45 करोड़।
- सिगनल व टेलीकम्यूनिकेशन के लिए 151.99 करोड़।
- इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी 27.45 करोड़
- वर्कशाप 72.50 करोड़।
- कर्मचारी कल्याण 28.68 करोड़।
किन कामों के लिए कितनी राशि मिली
— रामगंजमंडी-भोपाल नई लाइन (276 किमी), 500 करोड़।
— बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन, 300 करोड़।
— कोटा-बीना दोहरीकरण (288 किमी), 390 करोड़
— ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली व महोबा-खजुराहो (541 किमी) नई लाइन, 700 करोड़।
— बीना-कटनी (279 किमी) तीसरी लाइन, 410 करोड़।
— सतना-रीवा (50 किमी), 101 करोड़।
— कटनी-सिंगरौली (257 किमी) दोहरीकरण, 400 करोड़।
— कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (35 किमी), 300 करोड़
— मदनमहल स्टेशन कोचिंग टर्मिनल के लिए, 26 करोड़।
— न्यू कटनी जंक्शन में सेंट्रलाइज्ड व्हील सेट मेंटेनेंस फेसीलिटी, 14 करोड़।
— नई दिल्ली-मुबई जीक्यू रूट पर 160 केएमपीएच गति के लिए, 450 करोड़।
जोन में स्वीकृत हुए नए काम और उनके लिए मिली राशि
— नए आरओबी/आरयूबी बनाने के लिए, 200 करोड़
— ट्रैक सुधार के लिए - 600 करोड़
— रेल के ब्रिजों, टनलों, स्लोप प्रोटेक्शन व उपकरण/समीक्षा कार्यों के लिए, 100 करोड़
— उत्तर रेलवे को 5500 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं, इस राशि में से पश्चिम मध्य रेल कोट एवं डकनिया तलाव स्टेशन के विस्तार के लिए राशि मिलेगी
वर्जन
पश्चिम मध्य रेलवे को बीते वर्ष की तुलना में 1600 करोड़ रुपये अधिक मिले हैं। स्वभाविक है भोपाल रेल मंडल समेत तीनों रेल मंडलों को इसका फायदा होगा। यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएगी, जो पूर्व से हैं उनका विस्तार होगा।
— राहुल जयपुरिया, मुख्य प्रवक्ता पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन