पूर्व मध्य रेल के एजीएम अरुण कुमार शर्मा ने बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर से किशनपुर स्टेशन तक तैयार रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। .मुक्तापुर व किशनपुर स्टेशन का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान सीटीपीएम संजय कुमार, निर्माण एवं सिग्नल के मुख्य अभियंता के अलावे प्रभारी डीआरएम अतुल प्रियदर्शी, एडीआरएम संत राम मीणाा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों की टीम ने स्पेशल सैलून से रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। . इस दौरान किशनपुर व मुक्तापुर में डबल लाइन बनने के बाद डबल पैनल निर्माण कराने, नन इंटर लॉकिंग आदि पर भी चर्चा की गयी। साथ ही रेल मंडल कार्यालय के मंथनन सभाकक्ष में भी एजीएम ने सभी अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की। साथ ही इस दौरान समस्तीपुर-किशनपुर के बीच डबल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन करने व नन इंटर लॉकिंग के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा...
more... की गयी। .
दरभंगा तक होना है निर्माण: विदित हो कि समस्तीपुर से दरभंगा स्टेशन तक रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके तहत समस्तीपुर से किशनपुर स्टेशन तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसके बाद पिछले 30 जून को सीआरएस मो. लतीफ खान ने रेलवे ट्रैकों का जायजा लिया। साथ ही बूढ़ी गंडक नदी से किशनपुर स्टेशन तक 110 की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन किया गया। .
रेलवे के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो अगले एक महीने में समस्तीपुर से किशनपुर के बीच डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सकता है। इसके लिये इंटर लॉकिंग, पैनल निर्माण अन्य कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया गया है। इस लाइन के खुलने के बाद समस्तीपुर स्टेशन को बहुत राहत मिल सकती है। लाइन खाली नहीं होने की स्थिति में समस्तीपुर के बजाये मुक्तापुर व किशनपुर में ट्रेनों को ठहराया जा सकता है। .
समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर उजियारपुर स्टेशन के समीप कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर पर सवार यात्रियों ने जमकर बबाल काटा। उन्होंने दूसरे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी पर भी पथराव किया। जिससे समपार फाटक संख्या 44 पर मालगाड़ी काफी समय तक रूकी रही। गुमटी बंद होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना के बाबत बताया गया है कि बुधवार शाम करीब 5 बजे 75241 कटिहार-समस्तीपुर अप सवारी गाड़ी नाजिरगंज स्टेशन से खुलने के बाद उजियारपुर स्टेशन आ रही थी। उसी दौरान स्टेशन पहुंचने से पहले आउटर सिग्नल पर टे्रन खड़ी हो गयी। काफी समय तक रूकने के कारण यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच डाउन लाइन पर उजियारपुर से मालगाड़ी नाजिरगंज स्टेशन की ओर जा रही थी। जिस पर गुस्साए यात्रियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। मालगाड़ी के चालक ने गाड़ी रोक दी। जिससे उजियारपुर प्रखंड जानेवाली सड़क पर गुमटी के पास वाहनों की कतार लग गई। यात्रियों के उत्पात की खबर मिलते ही स्टेशन से रेल पुलिस पवन कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और यात्रियों को शांत कराया। इसके बाद मालगाड़ी आगे बढ़ी। यात्रियों का कहना था कि प्रतिदिन सवारी गाड़ी को सभी स्टेशनों पर रोका जाता है। जिससे समस्तीपुर से अन्य ट्रेन पकड़ने में परेशानी होती है। बुधवार को भी इससे पूर्व आधा घंटा नाजिरगंज स्टेशन पर ट्रेन रुकी रही। वहां से खुलने के बाद होम सिग्नल पर ट्रेन को रोक दिया गया।.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक उक्त सवारी गाड़ी नाजिरगंज स्टेशन पर शाम 16:20 बजे पहुंची तथा 16:53 में खुली। जबकि उजियारपुर स्टेशन से 18:22 बजे प्रस्थान किया। स्टेशन अधीक्षक मनोरंजन कुमार ने बताया कि 1 घंटा 10 मिनट तक ट्रेन होम सिग्नल पर रुकी थी। .
थी। .
.
.
.
बरौनी व रक्सौल से सिकंदराबाद के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के फेरे में विस्तार किया गया है। अब यह ट्रेन सितंबर तक चलायी जायेगी। .
सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का अवधि विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 07091 व 07092 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना के रास्त चलायी जा रही थी। इसके परिचालन में 12 फेरे की वृद्धि करते हुये अब 27 सितंबर तक चलाया जायेगा। ट्रेन संख्या 07091 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन नौ जुलाई से 24 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से 21.40 बजे खुलकर गुरुवार को 18.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 07092 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 27 सितंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 12.45 बजे खुलकर रविवार को 6.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में टू एसी का एक कोच, थ्री एसी को चार कोच, शयनयान श्रेणी का दस कोच, साधारण श्रेणी के छह कोच एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 23 कोच को शामिल किया गया है। .
बरौनी से भी चल रही है ट्रेन ट्रेन संख्या 07009 एवं 07010 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, मुंगेर, किउल, नवादा, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो, मूरी, रांची के रास्ते चलायी जा रही है। अब इसके परिचालन में 13 फेरे की वृद्धि करते हुये अब दो अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन सात जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से 22.15 बजे खुलेगी जो मंगलवार को 11.40 बजे बरौनी पहुंचेगी। .
07010 बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दस जुलाई से दो अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 7.10 बजे खुलकर गुरुवार को 22.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में टूएसी का एक कोच, थ्री एसी को चार कोच, शयनयान श्रेणी का दस कोच, साधारण श्रेणी का छह कोच एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 23 कोच शामिल हैं.
.
.
18 स्टेशनों पर परिवाद कैंप .
समस्तीपुर। रेल कर्मियों की समस्या सुनने के लिये समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर परिवाद कैंप का आयोजन किया जायेगा। ताकि कार्मिक विभाग से जुड़े मामले के लिये रेल कर्मियों को कार्यालय का चक्कर लगाने के बजाय परिवाद कैंप में सुनवाई की जा सके। समस्तीपुर मंंडल ने कैलेंडर वर्ष के थर्ड क्वार्टर माह के लिये स्टेशनों का चयन किया गया है।.
17 जुलाई को नरकटियागंज स्टेशन, 18 जुलाई को बेतिया, 19 जुलाई को सगौली, 25 जुलाई को रक्सौल, छह अगस्त को जनकपुर रोड, सात अगस्त को समस्तीपुर, 20 अगस्त को चकिया, 21 अगस्त को लहेरियासराय, 22 अगस्त को दरभंगा, पांच सितंबर को समस्तीपुर, छह सितंबर को जयनगर, 12 सितंबर को सकरी, 13 सितंबर को सिमरी बख्तिारपुर, 18 सितंबर को बनमंखी, 19 सिंतबर को दौरम मधेपुरा, 20 सितंबर को सहरसा, 24 सितंबर को मुजफ्फरपुर एवं 26 सितंबर को बाधूधाम मोतिहारी स्टेशन पर परिवाद कैंप का आयोजन किया जायेगा। .
.
संबंधित अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। परिवाद कैंप निर्धारित तिथि को दस से पांच बजे तक आयोजित की जायेगी। साथ ही संबंधित क्षेत्र में परिवाद कैंप के निर्धारित तिथि से पूर्व प्रचार प्रसार करने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक कर्मी अपनी समस्या को कैंप में रख सकें। .
समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता.
.