विस्तार पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में पड़ने वाले नौ रेलवे स्टेशनों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसमें गोरखपुर मंडल के दो स्टेशन कठकुइयां व बड़हरागंल भी शामिल हैं। यहां कार्यरत ज्यादातर रेलकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में स्टेशन से ट्रेनों का संचालन संभव नहीं है। ट्रेनों को होम सिग्नल के आधार पर चलाया जाएगा। अब इन स्टेशनों पर ट्रेनों नहीं रुकेंगी। यात्रियों को आसपास के स्टेशनों पर जाना पड़ेगा। विज्ञापनदरअसल, इन स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर, क्रू कंट्रोलर, कांटावाला, सफाई कर्मचारी सहित ज्यादातर कर्मचारी संक्रमित हो गए हैैं। ऐसे में इन स्टेशनों को बंद करने का एक मात्र विकल्प रेलवे प्रशासन के पास था। पूर्व में एक्सप्रेस के रूप में चल रहीं कई पैसेंजर ट्रेनों को भी परिचालनिक कठिनाइयों के चलते निरस्त किया जा चुका है। अब इन स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज भी बंद हो गया है। यानी न तो कोई यात्री यहां से...
more... ट्रेन में दाखिल हो सकेगा और न ही उतर सकेगा।ड्राइवर व गार्ड को भी दिए गए निर्देशगोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने लोको पायलट (ड्राइवर) व गार्ड के साथ ही लोको निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, पावर कंट्रोलर, इंजीनियरिंग, सुरक्षा और क्रू नियंत्रक आदि को भी ट्रेनों के संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैैं। स्टेशनों को नॉन क्रासिंग के रूप में कार्य करने को कहा गया है। यहां ब्लॉक यंत्र क्रियाशील नहीं होगा। ऐसे में गाड़ियों का लाइन क्लियर संचार के अन्य माध्यम कंट्रोल फोन आदि से प्राप्त कर पेपर लाइन टिकट के माध्यम से किया जाएगा।ये स्टेशन हुए हैं बंदखैरा, मढ़ौरा, राजापट्टी, माझागढ़, जलालपुर, कठकुइयां, बड़हरागंज, किडिहरापुर, खुरहट।