रायबरेली। रेलवे ने इस जिले से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। इससे प्रयाग से लखनऊ और बरेली तक सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। ये दोनों जोड़ी ट्रेनें पिछले साल के लॉकडाउन में बंद हुई थीं, जिन्हें अनलॉक के दौरान कुछ समय के लिए चलाया गया था। यात्रियों की अपेक्षित संख्या न हो...
more... पाने के कारण इन्हें फिर निरस्त कर दिया था, जिन्हें अब बहाल किया जाएगा। इसी महीने 14-15 जून से शुरू होने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में पहली गाड़ी गंगा गोमती है तो दूसरी गाड़ी बरेली-प्रयाग के बीच दौड़ेगी। प्रयागराज संगम से लखनऊ जाने वाली गाड़ी संख्या-04215 गंगा गोमती एक्सप्रेस का संचालन 15 जून से और लखनऊ से वापस लौटने वाली गाड़ी संख्या-04216 का संचालन 14 जून से शुरू होगा। इसी तरह प्रयागराज संगम से बरेली जाने वाली गाड़ी संख्या-04307 को 15 जून से और बरेली से प्रयागराज संगम जाने वाली गाड़ी संख्या-04308 को 14 जून से चलाया जाएगा। इन दोनों ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 14-15 जून से कुछ ट्रेनों को फिर से चलाने की बात कही जा रही है, लेकिन ट्रेनों का संचालन शुरू किए जाने के संबंध में अधिकृत रूप से कोई पत्र नहीं मिला है। टेंपो की टक्कर से टूटा रेलवे गेट इन्हौना (रायबरेली)। अमेठी जिले में इन्हौना-बाजार शुक्ल मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के गेट तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर से टूट गया। घटना उस समय घटी, जब मालगाड़ी को पास कराने के लिए गेट बंद किया जा रहा था। अकबरगंज रेलवे स्टेशन का पूर्वी गेट इन्हौना-बाजार शुक्ल मार्ग पर स्थित है। बुधवार को शाम करीब चार बजे मालगाड़ी को पास कराना था। इसीलिए गेट बंद किया जा रहा था। इसी बीच एक टेंपो गेट की तरफ तेज रफ्तार में बढ़ा, जिसे रोकने के लिए गेटमैन ने इशारा किया। इसके बाद भी टेंपो चालक नहीं रुका, जिससे तेज रफ्तार टेंपो गेट से टकरा गया। टेंपो की टक्कर से गेट क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे से अफरातफरी मच गई। किसी तरह रोड ट्रैफिक को रोका गया, जिससे मालगाड़ी को पास कराया जा सका। हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर भाग गया। गेटमैन की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने टेंपो को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। जीआरपी के दरोगा जयप्रकाश ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। टेंपो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।