हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ कुचेसर चौपला के पास बुधवार शाम करीब 6.28 बजे दिल्ली से गोरखपुर जा रही जन शत्बादी एक्सप्रेस पर ओएचई तार अचानक टूट कर गिर गया। इससे ट्रेन रुक गई, साथ ही रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन घंटो बाधित रहा। देर रात तक तार ठीक न होने से दिल्ली से लखनऊ के बीच दौड़ने वाली ट्रेन अलग-अलग स्टेशन पर रोक दी गईं।
बुधवार शाम थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 050 58 दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। 18 बजकर 28 मिनट पर बाबूगढ़ से चली और 18:31 बजे कुचेसर रोड चौपला 62 सी गेट से क्रॉस करते हुए रुक गई। इसके पीछे करीब एक किलोमीटर ओएचई तार टूटकर खींच आया। ओएचई...
more... तार एकत्र होकर दिल्ली-लखनऊ के अप तथा डाउन रेल मार्ग में फंस गया। बताया गया है किसी खंभे पर फाल्ट के बाद तार टूटकर गिरा और ट्रेन के साथ खींचा चला आया। फाल्ट होने से एक तेज आवाज हुई। कुचेसर चौपला पर ट्रेन साढ़े 6 बजे से खड़ी हुई है। जबकि पिलखुवा और गढ़ में दो ट्रेन रोक दी गई है। दिल्ली तथा मुरादाबाद से टीम मौके के लिए आ गई है, परंतु 10 बजे तक यातायात सुचारू नहीं हो पाया है। जिस कारण ट्रेन में सवार यात्रि रात के अंधेरे में कुचेसर के पास जंगल में ही खड़े हुए हैं।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह हापुड़ का कहना है कि रात 9.30 बजे तक तार नहीं हटा हैं और बाकि रिपोर्ट बाद में दी जाएगी। वहीं गढ़ से सूत्रों का कहना है कि गंगा पार अमरोहा के काकाठेर में ट्रेक पर कोई जानवर आने से ट्रेन को रोकना पड़ा है।
नॉन सिग्नल से ट्रेन से निकालने का प्रयाससत्याग्रह, मेमो, दिल्ली से फैजाबाद, नौचंदी रात को 9 बजाकर 30 मिनट तक हापुड़ स्टेशन पर खड़ी हुई है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि नोन सिग्नल से इन ट्रेनों को स्लो स्पीड से निकाला जा रहा है। जबकि इस रेल मार्ग पर चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा 6 बजे निकल चुकी थी।