रतलाम। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल से होकर चार जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का पुनः संचालन आरंभ किया जा रहा है। ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग बुधवार से प्रारंभ होगी।
09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च से अगले आदेश तक मुंबई सेंट्रल से प्रति गुरुवार व शनिवार को चलकर रतलाम (सुबह 07ः00/07ः05) व उज्जैन (08ः40/08ः45) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन सुबह 10ः20 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09228 इंदौर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति शुक्रवार व रविवार को रात नौ बजे चलकर उज्जैन (रात 10ः05/10ः10) व रतलाम (11ः30/11ः35) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन सुबह 08ः20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस...
more... ट्रेन का दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, रतलाम व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी के कोच रहेंगे। ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 17 मार्च से शुरू होगी।
09371 इंदौर-पुरी सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 23 मार्च से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति मंगलवार को दोपहर तीन बजे चलकर देवास (दोपहर 3ः26/3ः28) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन शाम 6ः45 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार 09372 पुरी-इंदौर सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 25 मार्च से अगले आदेश तक पुरी से प्रति गुरुवार रात 12ः30 बजे चलकर देवास (तड़के 04ः20/04ः22 आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के दूसरे दिन) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन सुबह 05ः40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायगढ़, बिलासपुर, झासरगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी, केरेजंगा, अंगुल, भुवनेश्वर व खुर्दारोड स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में 10 थर्ड एसी व छह स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 18 मार्च से शुरू होगी।
09016 इंदौर-लिंगमपल्ली सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 20 मार्च से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति शनिवार को सुबह 11ः15 बजे चलकर उज्जैन (दोपहर 12ः40/12ः45) व रतलाम (2ः35/2ः40) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 1ः10 बजे लिंगमपल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 09015 लिंगमपल्ली-इंदौर सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 21 मार्च से अगले आदेश तक लिंगमपल्ली से प्रति रविवार को रात 9ः50 बजे चलकर रतलाम (रात 8ः05/8ः15, ट्रेन चलने के अगले दिन) व उज्जैन(रात 10ः05/10ः10) होते हुए ट्रेन चलने के तीसरे दिन रात 12ः25 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, बसई रोड, पनवेल, पुणे, सोलापुर, कलबुरगी व विकाराबाद स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में 10 थर्ड एसी व छह स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 18 मार्च से शुरू होगी।
09229 मुम्बई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 21 मार्च से अगले आदेश तक मुंबई सेंट्रल से प्रति रविवार व मंगलवार को रात 11ः00 बजे चलकर रतलाम (सुबह 07ः00/07ः05) होते हुए ट्रेन चलने के दूसरे दिन दोपहर 1ः55 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09230 जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 23 मार्च से अगले आदेश तक जयपुर से प्रति मंगलवार व गुरुवार को शाम पांच बजे चलकर रतलाम (रात 11ः30/11ः35) होते हुए सुबह 8ः20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम व सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी के कोच रहेंगे। ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 18 मार्च 2021 से आरंभ होगी।
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंडल के चार कर्मचारी पुरस्कृत
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार कर्मचारियों सहित महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे आलोक कंसल द्वारा पश्चिम रेलवे के कुल 17 कर्मचारियों को वर्चुअल माध्यम से 'मैन आफ द मंथ' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि महाप्रबंधक द्वारा सभी मंडल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को 'मैन आफ द मंथ' पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में दिसंबर 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रतलाम मंडल के विक्रमसिंह मीना ट्रैकमैन असलोदा, सरवर खान गेटमैन रतलाम, यदुनंदन यादव वरिष्ठ सहायक लोको पायलट रतलाम तथा जनवरी 2021 माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रितेश चौधरी गुड्स गार्ड रतलाम को महाप्रबंधक द्वारा वर्चुअल माध्यम से पुरस्कृत किया गया। उक्त चारों कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने प्रत्यक्ष रूप से प्रशस्ति पत्र व नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। गुप्ता ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी रेलकर्मियों को बधाई देते हुए उन्हें संरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पूरी तरह पालन करने तथा अपनी सूझबूझ से किसी भी प्रकार का रेल हादसा रोकने के लिए जरूरी मार्गदर्शन भी दिया।