Palamu/Latehar : कोरोना काल के बीच आम लोगों के लिए सवारी ट्रेनों का परिचालन की शुरुआत की गयी थी, लेकिन सीआईसी सेक्शन से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन का ठहराव धनबाद रेल मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों बरवाडीह, केचकी, छिपादोहर में नहीं दिया गया.
वहीं इस स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव को लेकर चतरा सांसद, विधायक के द्वारा रेल मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया. इसके बावजूद अब तक किसी स्तर से सार्थक परिणाम नहीं निकला.
इस बात से आक्रोशित लोगों ने ट्रेन के ठहराव को लेकर आंदोलन करने के लिए शनिवार...
more... को पुराने ब्लॉक परिसर बैठक की. बैठक के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन स्टेशन कर्मियों को सौंपा गया.
मांग पूरी होने पर ये होगी आगामी रणनीति
मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ धनबाद रेल मंडल के डीआरएम, स्थानीय सांसद और विधायक के नाम बीडीओ राकेश सहाय और रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी को ज्ञापन दिया जायेगा.
साथ ही 10 दिसंबर को ट्रेन के ठहराव कराने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर बरवाडीह में एक दिवसीय धरना सह उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अगर मांगें नहीं मानी गयीं तो 15 दिसम्बर को रेल चक्का जाम किया जाएगा.
मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की भी चेतावनी दी गयी. सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के साथ रेल सेवा के नाम पर अनदेखी किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
मौके पर इनका रहा योगदान
ज्ञापन सौंपने वालों में दिलीप सिंह यादव, पलामू प्रमंडल के समन्वयक हिमांशु गुप्ता, रिक्की, आजसू पार्टी के जिला संयोजक वीरेंद्र ठाकुर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और व्यवसायिक संघ के उपाध्यक्ष गुलाम अनवर, गुलाम असगर, साजन सिंह, प्रभाकर दीपक राज, दीपू, हर्षित सिंह, आविनाश कुमार, नमित सिंह चैहान, अजय कुमार, वारिस खान सुबोध सोनी, विनोद पासवान, गौतम पांड, जैकी चंद्रा, फिरोज अहमद, सतीश कुमार यादव, पुनीत सिंह अन्य शामिल थे.