Gwalior Third Line News: प्रियंक शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। नई दिल्ली से मथुरा, आगरा, धौलपुर, ग्वालियर, झांसी होते हुए बीना तक बिछाई जा रही तीसरी लाइन का काम ग्वालियर तक पूरा हो गया है। गत शुक्रवार को इस लाइन में रायरू और बिरला नगर पर नान इंटरलाकिंग यानी सिग्नल, प्वाइंट्स, ट्रैक का काम पूरा किया जा चुका है। अब इस लाइन पर ट्रेन दौड़ाने के लिए अगले माह रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) से निरीक्षण कराने की तैयारी की जा रही है। सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही दिल्ली से ग्वालियर तक तीसरी लाइन पर ट्रेनें दौड़ सकेंगी। अभी इस लाइन पर धौलपुर तक ट्रेनों का संचालन हो रहा है।
ट्रेनों के निर्बाध संचालन में सहायक तीसरी लाइन परियोजना के तहत अब बानमौर से...
more... बिरला नगर स्टेशन तक का काम पूरा हो गया है। यह काम रेल विकास निगम लिमिटेड ने कराया है। अब जल्द ही रेलवे के अफसर धौलपुर से बिरला नगर तक सीआरएस का निरीक्षण कराकर हरी झंडी पाने की तैयारी कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि आगामी अप्रैल माह में इस नई लाइन पर ट्रेनों के संचालन के लिए मंजूरी मिल सकती है। वर्तमान में नई दिल्ली से बीना तक तीसरी लाइन की परियोजना में रेलवे ने भांडई (आगरा) से धौलपुर तक तीसरी लाइन पर ट्रेन दौड़ानी भी शुरू कर दी है और उसके आगे के सेक्शन में बिरला नगर तक काम पूरा हो चुका है। बानमोर से ग्वालियर स्टेशन के बीच 20 किलोमीटर के इस सेक्शन में पटरियां डालने का काम पूरा होेने के बाद सिग्नलिंग का काम भी पूरा हो चुका है। इस लाइन के चालू होने पर मालगाड़ियों के संचालन के लिए एक अलग रास्ता मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त थ्रू ट्रेनों को इस लाइन पर चलाया जाएगा।
अंतिम चरण में कार्यः रेल विकास निगम लिमिटेड ने डबरा से आंतरी के बीच 20 किलोमीटर ट्रैक पर पटरी डालने का काम पूरा हो चुका है। रास्ते में पड़ने वाले सभी पुलों को बनाने का काम भी अंतिम चरण में है। साथ ही करारी, सोनागिर, कोटरा व अनंतपैठ स्टेशनों की नई बिल्डिंग का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। इसी तरह झांसी से बबीना के बीच भी 25 किलोमीटर में ट्रैक बनकर तैयार है।
वर्जन-
बिरला नगर तक तीसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है। अब इस पर ट्रेनें दौड़ाने के लिए सीआरएस के निरीक्षण का प्रस्ताव भेजा जाएगा। सीआरएस का निरीक्षण होने और मंजूरी मिलने पर तीसरी लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रेल मंडल झांसी