इलाके के यात्री आखिर दस साल बाद राजधानी का सीधा सफर कर पाएंगे। यह गाड़ी श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़,सीकर वाया जयपुर होते हुए चलेगी। यह गाड़ी शनिवार रात 9.40 बजे श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन जाएगी।
रेलवे के सीनियर गैंगमेन जगदीश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को निर्धारित समय पर रवाना हुई। पहले दिन इस गाड़ी में एसी द्वितीय, एसी तृतीय, स्लीपर व सामान्य कोच में श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से 392 यात्री रवाना हुए। इससे रेलवे को 74 हजार 440 रुपए की आय हुई। नगर परिषद चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है।
इस कारण...
more... रेलवे स्टेशन पर न तो कोई कार्यक्रम हुआ और न ही कोई नेता नजर आया। रेलवे ने गाड़ी को विशेष तौर पर फूलों से सजाया था। 24 कोच की यह गाड़ी मीटर गेज के बाद ब्रॉडगेज लाइन में परिवर्तन के बाद पहली बार जयपुर के लिए रवाना होगी। श्रीगंगानगर से मीटर गेज पर 5 सितंबर 2009 को आखिरी बार जयपुर के लिए नियमित गाड़ी चल पाई थी।
इसके बाद ब्रॉडगेज लाइन पर पहली बार नियमित गाड़ी चलेगी। श्रीगंगानगर से चलकर यह गाड़ी बान्द्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन तक जाएगी। यह गाड़ी इलाके के लोगों के लिए मल्टीपर्पज ट्रेन साबित होगी। श्रीगंगानगर से जयपुर जाने वाले यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही गुजरात के अहमदाबाद,बड़ोदा और सूरत के कपड़ा व्यापारियों का श्रीगंगानगर से सीधा संपर्क हो जाएगा।
इस मौके पर रेलवे के एसीएम ओपी कुलश्रेष्ठ, कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक रमेश चौधरी, मुख्य टिकट निरीक्षक हरविंद्र सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक उम्मेद सिंह आदि शामिल हुए। गाड़ी के लोको पायलट बाबूलाल और गार्ड महेंद्र चौधरी, टिकट निरीक्षक संजीव कुमार, सीटीआइ मंगलचंद मीणा व टीटी संतोष कुमार को राजस्थानी पगड़ी पहनाई गई। गाड़ी में 04715 नंबर गाड़ी से बुकिंग हुई। जबकि यह गाड़ी 19708 नंबर से आगे बुक होगी।
अजमेर से होगा सीधा संपर्क
श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए वाया हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू व सीकर की बहुप्रतीक्षित ट्रेन शुरू होने से यात्रियों के चेहरों पर खुशी देखी गई। अजमेर का पहले श्रीगंगानगर से सीधा सपंर्क नहीं था। अजमेर में राजस्व बोर्ड है और कृषि भूमि से संबंधित प्रकरणों के लिए किसानों को अजमेर में जाना पड़ता है। इस गाड़ी से यात्रियों को पुष्कर जाने के लिए भी सहूलियत होगी।
जारी रहेगा श्रीगंगानगर-कोटा ट्रेन का संचालन
बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन शुरू होने के बावजूद रोजाना शाम 5.40 बजे श्रीगंगानगर-कोटा ट्रेन का संचालन जारी रहेगा। हालांकि श्रीगंगानगर से सीकर के बीच मंगलवार,गुरुवार व शनिवार को संचालित होने वाली गाड़ी का संचालन शनिवार से रोक दिया गया है।
56 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी
इस ट्रेन से रेल यात्रियों को श्रीगंगानगर से सीधे जयपुर जाने की सुविधा मिलेगी। श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू, सीकर के यात्री आसलपुर जोबनेर, फुलेरा जंक्शन, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड़, सोमेसर, जवाई, रानी, फालना, अहमदाबाद जंक्शन, नदियाड़ जंक्शन, आणन्द जंक्शन, बडोदरा जंक्शन आदि स्टेशनों के लिए श्रीगंगानगर से यात्री सीधी यात्रा कर सकेंगे।
निजी बस सेवाएं होंगी प्रभावित
श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा शनिवार रात 9.40 बजे शुरू हुई। पहले दिन गाड़ी में 392 यात्री सवार हुए। इस गाड़ी के शुरू होने से इसका सीधा असर निजी बसों पर पड़ेगा। यात्री संख्या घटने से निजी बसों में मनमर्जी के किराए पर लगाम लगेगी। गाड़ी का श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए समान्य किराया 155 रुपए है। स्लीपर का किराया 300 रुपए है।
जयपुर का सफर हुआ आसान
-श्रीगंगानगर से राजधानी का सफर- 425 किमी.
-श्रीगंगानगर-जयपुर मार्ग पर एक्सप्रेस गाड़ी कब बंद हुई थी- 5 सितंबर 2009
-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ वाया जयपुर-कोटा गाड़ी शुरू हुई थी-29 जनवरी 2014
-इस ट्रेन में श्रीगंगानगर से बान्द्रा टर्मिनस का सफर-1521 किलोमीटर
-श्रीगंगानगर से बांद्रा-टर्मिनस तक रेलवे स्टेशन आएंगे- 56